Led meaning और full form के बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते है लेकिन पूरे देश में शायद ही कोई ऐसा घर हो जो की Led का इस्तेमाल ना करता हो इसलिए यहाँ पर हम आज जानकारी हासिल करने वाले है Led और इसके क्रियाविधि के बारे में क्योकि स्कूल और कॉलेज में यह एक मुख्य सब्जेक्ट है. इसके साथ एक इंटरनेट अवेयर यूजर के रूप में हम सभी के बारे में LED concept के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
त्योहारों में घर पर चाहे light strip लगाना हो या फिर electricity save करने के लिए घर में LED bulb लगाना हो हम आज के समय में lightning के लिए घर से लेकर से लेकर कम्पनीज तक हर जगह पर LED का इस्तेमाल होता है और यह एक advance electronics engineering का हमारे लिए एक सौगात है जो की हमारे जीवन को और आसान और बेहतर बनती है.
LED Full Form & Meaning In Hindi
Led का full form होता है Light-emitting diode जो की एक light source है जब भी इस diode से current flow करता है तो यह light emit करता है. Led का पहला concept H. J. Round ने 1907 में दिया था लेकिन 1962 में Nick Holonyak ने कॉसेप्ट और और अच्छा किया फिर यहाँ से यह production में आया लेकिन नए युग का Led को बहुत बार कांसेप्ट को upgrade करके बनाया गया है और आज के समय में यह सस्ता, टिकाऊ और energy efficient light source है.
आसान तरीके से समझे तो LED जिसका full form होता हैं Light-emitting diode और यानि यह एक semiconductor device है जब भी current इस semiconductor device से पास होता है तो एक light जलता है और ये लाइट तभी उत्पन्न होता है जब फोटोन कण आपस में जुड़ते है तब यह लाइट उत्पन्न होता है और यह लाइट ऊर्जा का बहुत कम वय करता है इसलिए आम light bulb से ज्यादा efficient Led bulb होता है.
LED का इतिहास
LED full form तो आप सभी ने जान लिया लेकिन इसके concept को समझने के लिए आपको इसके इतिहास के बारे में जानकारी रखना होगा तभी आपको समझ में आएगा की इसका पहला concept कब आया है आज के इस नए युग में LED का क्या योगदान है.
Electroluminescence जो भी LED की ओर जाने का पहला रास्ता था इसको सबसे पहले 1907 में एक ब्रिटिश researcher H. J. Round ने किया फिर 1927 में एक Russian researcher ने इस concept का इस्तेमाल करके पहली बार LED create किया फिर इस पर ब्रिटिश, जर्मन और बहुत से यूरोपीय देशो के साइंटिस्ट ने रिसर्च किया और इसको बेहतर बनाया.
1961 में American researcher James R. Biard ने एक नया near-infrared (900 nm) light emission discover किया लेकिन इसमें जो tunnel diode का इस्तेमाल किया जाता है वो इतना बेहतर नहीं था इसलिए 1962 में Biard और Pittman ने Semiconductor Radiant Diode पर काम किया जो की LED के लिए के बेहतर मटेरियल था.
तब से लेकर Led एक semiconductor device है और इसका पूरा concept anode, cathode पर ही काम करता है जिसमे electron और holes को जोड़कर लाइट उत्पन्न किया जाता है.
LED कितने प्रकार के होते है?
LED को उसके इस्तेमाल, कलर और concept के हिसाब से बांटा गया है और LED full form के साथ-साथ आपको इसके बारे में जानकारी रखनी चाहिए और इसके कुछ मुख्य प्रकार के बारे में जानकारी हासिल करते है.
1. Miniature
यह single die LED होते है जिनका size 2mm से लेकर 8mm तक होता है और इसमें basic current 1mA से लेकर 20mA तक होता है और यह हमेशा एक strip में होता है और इसमें बहुत से single die LED लगे होते है. Miniature एक Ultra-high-output वाला LED होता है जो की आपको direct sunlight में भी दिख सकता है और इसको चलाने के लिए 5V से लेकर 12V तक का input होता है.
2. High-power
High power LED जिसे HP-LED और high-output LEDs के नाम से भी जानते है और इसे चलाने के लिए बहुत हाई करंट चाहिए होता है और इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इसका power density 300 W/cm2 होता हैं. इसका ज्यादातर इस्तेमाल flashlight और LED lamp में किया जाता है.
3. AC-driven
इसे Seoul Semiconductor ने बनाया है और इसका नाम AC इसलिए पड़ा क्योकि यह direct AC power पर काम करता है बिना DC converter का इस्तेमाल किये चुकी यह alternative current पर काम करता है तो इसके एक हिस्से में लाइट होता है और दूसरा पार्ट dark होता है लेकिन फ्रीक्वेंसी ज्यादा होने की वजह से हमें पता नहीं चलता है.
इन्हे भी देखे,
- Google Full Form In Hindi
- SSC, CGL Full Form in Hindi
- Mbps Meaning & Full Form
- FM का पूरा नाम क्या होता है
LED के फायदे
- LED की efficiency सबसे बेहतर होता है ये सभी जानते है इसमें ऊर्जा का वय कम होता है दूसरे bulb और tub light की तुलना में यह बहुत ज्यादा efficient होता है.
- Traditional lighting में filter का इस्तेमाल किया जाता है light के color को बेहतर करने के लिए लेकिन LED में इसकी जरुरत नहीं होती है यह खुद से ही उत्कृष्ट लाइट कलर प्रदान करता है.
- LED को बहुत छोटे size जो की 2mm में भी बनाया जा सकता है और इसे बड़े आसानी के साथ printed सर्किट में फिट किया जा सकता है.
- Led का response time बहुत बेहतर होता है और यह बस कुछ ही मिलीसेकंड में फुल लाइट के साथ जलने लगता है.
- ये सभी जानते है की LED बहुत heat उत्पन्न करता है और इसकी वजह से इसकी life दूसरे किसी लाइट सोर्स से ज्यादा होता है.
इसके साथ और भी बहुत से advantages होते है LED के और आज के समय आप सभी जानते है चाहे घर का बल्ब हो या फिर किसी लक्ज़री कार का हेडलैंप हो सभी इसी की मदद से बनाये जाते है और LED में आपको बेहतर focus, lightning देखने मिलता है.
दोस्तों उम्मीद है आपको LED full form और meaning के बारे में उचित जानकारी मिला हो और इसके साथ इससे जुड़े कुछ मुख्य सवालों के बारे में बारे में भी हमने बताया है जैसे की यह कितने प्रकार के होता है और इसकी शुरुआत कब से हुआ अगर आप इसके बारे में अपना विचार शेयर करना चाहते है. तो आप कमेंट में हमें जरूर बताये