दोस्तों आप लोगों के पास नहीं कोई ना कोई वाहन की जरूर होगा अब भले वो दो पहिया वाहन हो या चार पहिया सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी वाहनों के लिए HSRP (High Security Registration Plates) को जरूरी कर दिया गया है. आज हम ये सभी चीज़े सीखेंगे की New Number Plate के लिए Apply कैसे करे?, HSRP Online Apply Kaise Kare, HSRP Full Form, New Number Plate के लिए कितनी फीस लगती है, New Number Plate कितने दिनों में मिल जाती है, इन सभी चीज़ो के बारे में जानने के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
तो ऐसे में अगर आप लोग भी कोई वाहन चला रहे हैं और अभी भी आपके वाहन पर पुराने Number Plate जो कि आपने खुद बनवाकर लगवाए थे अब वह Valid नहीं है यदि आप रोड पर पुराने वाले Number Plate की कोई गाड़ी चलाते हैं.
तो उसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.अगर आप इस जुर्माना या चालान से बचना चाहते हैं उससे बेहतर यही है आप इस HSRP (High Security Registration Plates) को अपने वाहन में लगवा लीजिए.
इस Plate को अपने वाहनों में लगवाने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों ही तरीकों में आपको एक समान ही पैसे देने पड़ते हैं. यदि आप लोग अपना समय बचाना चाहते हैं तो उसके लिए आप HSRP Online Apply कर सकते हैं और वैसे भी अधिकतर लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने बाइक या कार के लिए HSRP बनवाते है.
HSRP Full Form in Hindi
दोस्तों क्या आप लोग ये जानते है कि HSRP क्या होता है, या HSRP Ka Full Form तो सबसे पहले हम यहां पर इसके फुल फॉर्म के बारे में बता देते हैं HSRP का पूरा नाम High Security Registration Plate होता है.
इस Number Plate पर आपको एक होलोग्राम बना हुआ मिलता है जो कि हर Number Plate पर अलग-अलग होता है उस होलोग्राम के सहायता से वाहन के मालिक की सभी जानकारी पता की जा सकती है.
जैसे कि वह वाहन किस व्यक्ति के नाम पर था उसके घर का पता वह मोबाइल Number इत्यादि इस तरह की सभी चीजें पता लगाई जा सकती हैं। इस Plate को लगवाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है पैसे तो उसकी शुरुआत 2012 से ही कर दी गई थी.
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश इन राज्यों के लिए अनिवार्य ही कर दिया गया है. यदि आप लोग भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली या हिमाचल प्रदेश से हैं तो आप अपने वाहन पर High Security वाली Number Plate जरूर लगवाएं.
New Number Plate के लिए Apply कैसे करे?
आपने अगर हाल में कोई बाइक, कार (New Number Plates For Bike & Car) अन्य कोई भी वाहन खरीदा है और उस पर आपने अपनी मर्जी का Number Plate लगवा लिया है तो ऐसे में उसे तुरंत हटवा दीजिए क्योंकि जिस बाइक या कार या कोई भी वाहन पर High Security वाली Number Plate नहीं है उन पर अब से कुछ दिनों के बाद जुर्माना लगना भी चालू हो जाएगा.
अगर आप लोग भी यह सोच रहे हैं कि Bike Par New Number Plate Kaise Lagwaye? तो उसके लिए आपको New Number Plate के लिए Online Registration करना होगा.
Registration करने के लिए प्रोसेस बहुत ही सरल है यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और यदि आपके पास लैपटॉप पर कंप्यूटर है तो उसके सहायता से भी आप New Number Plate के लिए Apply कर सकते है।
आइए अब बिना समय व्यर्थ किए सीखते हैं कि HSRP Online Apply कैसे करे? यदि आप लोग New Number Apply करने के लिए अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आप अपने मोबाइल का Google Chrome Browser का ही इस्तेमाल करें.
New Number Plate Apply करने के लिए जरूरी चीज
जब हम अपना कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा समय हमारा अपने डॉक्यूमेंट को ढूंढने में ही चला जाता है तो उससे बेहतर यही है कि आप कोई भी फॉर्म को भरने से पहले अपने सभी
डॉक्यूमेंट को लेकर बैठ जाइए. तो यहां पर भी यही चीजें हैं जब आप HSRP के लिए Apply करेंगे तो वहां पर आपका ज्यादा समय नहीं लगे इसलिए हम आपको यहां पर पहले ही बता देना चाहते हैं कि आपको फार्म भरते हुए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी.
- सबसे पहले तो आपको अपने वाहन का Registration Number मालूम होना चाहिए.
- उसी के साथ आपको अपने वाहन का Chassis Number भी पता होना चाहिए ( यह दोनों चीजें आपको आपके RC पर लिखी हुई मिल जाती हैं).
- इसके बाद आपको गाड़ी का Engine Number भी मालूम होना चाहिए और यह भी आपको RC पर लिखा हुआ मिल जाएगा.
- इन सभी चीजों के साथ आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आपके घर के नजदीक आप की गाड़ी का शोरूम या Dealer कहां पर है.
यदि आप लोगों को इन सभी चीजों के बारे में जानकारी है तो आप खुद से भी HSRP Apply कर सकते हैं.
HSRP Online Registration Process
दोस्तों जैसा कि हम लोगों ने आपको बताया था HSRP Apply करने के लिए 2 तरीके होते हैं तो सबसे पहला तरीका हम ऑनलाइन वाले के बारे में सीख लेते हैं की New Number Plate के लिए ऑनलाइन कैसे Registration किया जाता है.
Step 1. इसके लिए सबसे पहले आप https://www.bookmyhsrp.com पर जाएं.
फिर उसके बाद आपको वहां पर दो अलग-अलग Number Plate की फोटो देखेंगे यदि आप का वाहन एक सामान्य वाहन है तो आप सफेद बैकग्राउंड वाली Number Plate पर क्लिक कर दीजिए और यदि आप एक Commercial Vehicle चलाते हैं तो आप पीले वाले Number Plate पर क्लिक कर दीजिए.
Step 2. अब इसके बाद आपको अपनी बुकिंग डीटेल्स भरनी है तो जैसा कि हमने आप लोगों को पहले ही बता दिया था कि आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी तो यहां पर आप कहां पर रहते हैं वह Select कर दीजिए. फिर आपको Registration Number, Chassis Number, Engine Number और Captcha Code भर देना है.
Step 3. अब इसके बाद आपको Fitment Location भर देनी है जिसका अर्थ यह होता है कि मान लीजिए आपके पास जो बाइक है वह हीरो कंपनी की है तो आपको अपनी लोकेशन के सबसे नजदीकी हीरो का शोरूम देखना है और वही इसमें Select कर देना है.
Step 4. फिर उसके बाद आपको अपनी Number Plate के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होता है और यह किस जगह पर रहते हैं उस बात पर भी निर्भर कर सकता है क्योंकि जब मैंने अपने बाइक के लिए Number Plate का अपॉइंटमेंट बुक किया था तो वहां पर मुझे 3 महीने के बाद का समय मिला था. आप देख लीजिएगा कि आपको कब का अपॉइंटमेंट खाली मिलता है उसकी आप तारीख को चुन कर सकते हैं.
अब आपने जो भी Detail से भरी है वह एक Summary में बनकर आ जाएंगी जिसमें आपको यह जांच लेना है कि आपने जो Details दी थी वह सही है या गलत यदि गलत है तो आप उसे तुरंत सही कर सकते हैं वरना फिर बाद में आपको समस्या हो सकती है.
Step 5. इसके बाद आपको HSRP Fees जमा करनी होती है जो कि हर एक वाहन के लिए अलग-अलग हो सकता है तो मैं यहां पर आपको यह बता देता हूं कि आपको ₹400 से लेकर हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप का वाहन कैसा है?
यदि आप बाइक के लिए Number Plate Apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम Fees देनी होगी और वही अगर आपका वाहन बड़ा है तो उसके लिए आपको अधिक फीस देनी पड़ सकती है.
फीस जमा करने के लिए आप अपने Debit Card का इस्तेमाल कर Online Payment कर सकते हैं.
जब Payment हो जाए तो उसके बाद आप उस Payment की Receipt को जरूर Download कर लीजिए क्योंकि जब आप अपनी Number Plate को लेने जाएंगे तो वहां पर आपसे आपकी Fees Receipt मांगी जा सकती है.
आपने जो Receipt Download करिए उसमें आपका Order Number भी लिखा हुआ होता है जो कि आपको आगे बहुत ही काम आएगा तो इस Receipt को संभाल कर जरूर रखें. कुछ इस प्रकार से आप HSRP के लिए Online Apply कर सकते है, यदि आप लोग कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछना.
New Number Plate को Track कैसे करे?
जब आप अपनी बाइक के लिए नई Number Plate Order कर देते हैं या अपने कार के लिए नहीं Number पर Order कर देते हैं तो उसके बाद आपके आज तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है. ऐसे में यदि कुछ कारणों की वजह से अधिक समय लगता है तो उसको आप Order Number के इस्तेमाल से Track कर सकते है.
जिस तरह से आप अपने Amazon, Flipkart के Order को Track करते हैं ठीक उसी तरह से आप इसे भी Track कर सकते हैं.
High security वाली Plate को Track करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx और यहां पर जो भी चीजें पूछी गई है आप उसको भर दीजिए.
फिर अंत में Captcha Code को लिख दीजिए और Search पर Click कर दीजिए उसके बाद आपको यह मालूम चल जाएगा कि आप की Number Plate कहां तक पहुंची है.
यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है या आपका कोई इससे संबंधित सवाल होता है तो आप अपने सवालों को सीधा HSRP Customer Support पर Call करके पूछ सकते हैं.
Toll Free Number – 18001200201
E-mail ID – online@bookmyhsrp.com
यहां पर हमें आपके लिए Toll Free Number और Email ID दोनों की हुई है आप इनमें से जिसका भी इस्तेमाल करना चाहते हैं उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
High Security Number Plates के लाभ (Benefits)
नंबर प्लेट की सहायता से अगर किसी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. तो उसमे बने होलोग्राम से तुरंत पता चल जायेगा की इसका मालिक कौन है? इससे सही व्यक्ति का पहचान होने में आसानी होगी.
- होलोग्राम एक हाई सिक्योर तरीका है और इसमें एक कोड छुपा होता है. जो की हर एक नंबर प्लेट के लिए अलग अलग होता होता है.
- यह नंबर प्लेट होने पर अगर कोई कार की चोरी भी करता है. तो उसके बारे में जल्दी से जल्दी जानकारी हासिल की जा सकती है.
- इतना सिक्योर होने के बाद भी यह केवल 400 रुपये में बाइक के लिए और 1000 रुपये में कार के लिए बन जाता है.
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं हम एक और नई जानकारी के साथ और आज हमने इस पोस्ट से New Number Plate ke Liye Apply Kaise kare, HSRP Online Apply या HSRP Registration Process के बारे में सीखा है.
अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट के लिंक को अपने Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram भी शेयर कर सकते हैं हमारे यहां पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.