वर्तमान समय में जब भी हम कहीं दूसरी जगह जाते हैं तो हमें उसके लिए किसी साधन की आवश्यकता होती है जिससे कि हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सके हैं। मार्केट की अगर बात की जाए तो मार्केट में अनेक सारे ट्रांसपोर्ट विकल्प पर मौजूद है लेकिन जब भी हम अपने पर्सनल कार्य से पर्सनल कहीं पर जाते हैं तब हमें कार से जाना होता है और हम Cab Car से जाना ही पसंद करते हैं। इसलिए वर्तमान समय में Cab के साथ Business करना एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
जैसा कि आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start Kare तो आज आप एकदम सही लेख पर मौजूद है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप Ola Cabs के साथ जुड़कर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। मार्केट में इस बिजनेस की डिमांड बहुत ही अधिक है। जिसके चलते अधिक से अधिक लोग इस बिजनेस से जुड़ रहे हैं यह बिजनेस आपके भविष्य के लिए भी एक बेहतर Business साबित हो सकता है।
तो चलिए अब हम Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start Kare की संपूर्ण जानकारी को विस्तारपूर्वक जानते हैं।
Ola Cab Business क्या है।
वैसे अगर देखा जाए तो भारत में अनेक सारी Cab Companys मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे अच्छी और मुनाफा कमाने वाली कंपनी Ola है क्योंकि यह मार्केट में प्रसिद्ध है। Ola की अगर बात की जाए तो Ola एक भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है। इस कंपनी को मैनेज करने की अगर बात की जाए कि इसे कहां से मैनेज किया जा रहा है तो इस कंपनी को ANI Technologies Pvt Ltd के द्वारा मैनेज किया जाता है। आज के समय में Ola ने इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल कर लिया है कि ओला की शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई है और इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है। इसके रीजनल ऑफिस लगभग सभी शहरों में मौजूद हैं और वहीं से इनका संचालन किया जाता है। इन सभी को देखते हुए यह निष्कर्ष निकलता है कि ओला की तरफ लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं।
जब भी व्यक्ति को कहीं पर बाहर जाने की सोचता हैं और ऐसे में अगर उसके पास कोई कार नहीं है तो वह ऑनलाइन ही घर बैठे Ola Cab Book करके अपनी मनचाही जगह पर जा सकता है। Ola Cab आपको वहां पर देखने को मिलेगी जहां पर या तो अत्यधिक आबादी है या फिर जहां पर इनकी सबसे अधिक मांग है। अब जो भी कार Ola में रजिस्टर्ड है और व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम कर रही है वही Ola Cab है।
Ola Cab Business Modal क्या है
जैसा कि ऊपर आप समझ चुके हैं कि ओला कैब बिजनेस क्या है अब आपको यह जानना चाहिए कि Ola Cab Business Model Kya Hai जिससे कि आप ओला कैब बिजनेस के बारे में अच्छे से जान पाए हैं। ओला जोकि एक भारतीय कंपनी है और यह Cab के द्वारा अपना बिजनेस करती है वर्तमान समय की अगर बात की जाए तो वर्तमान में देशभर में लाखों कैब व गाड़ियां आदि Ola Cab से रजिस्टर्ड होकर अपना बिजनेस कर रहे हैं।
ओला कंपनी में व्यक्ति को यह सुविधा मिलती है कि वह किसी भी व्यक्ति की कार को किराए पर लेकर या फिर खुद कार को Ola Company में रजिस्टर्ड करवा सकता है जिसके बाद उसे कंपनी के नियमानुसार काम करना होता है यह सारा का सारा काम ऑनलाइन होता है। जैसे कि अगर किसी व्यक्ति को कहीं यात्रा पर जाना है और उसने अगर किसी Ola Book को बुक किया है तो उसकी booking को जो भी Cab Driver होता है वह स्वीकार कर लेता है।
अब आगे उस यात्री को उस Cab के द्वारा ड्राइवर उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचा देता है तथा ऑनलाइन या केस किसी भी रूप में पैसे को हासिल कर लेता है अब ओला कंपनी इन पैसों में से अपना हिस्सा निकाल लेती है बाकी का हिस्सा कैब के मालिक को दे दिया जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार Ola Cab Business काम करता है जिसके द्वारा ओला कमिशन कमाता है कैब ड्राइवर भी पैसा कमाता है तथा कहीं बाहर जाने वाले व्यक्ति को भी आसानी से कार मिल जाती है और वह आसानी से यात्रा कर लेता है।
Ola Cab Ke Sath business करने के तरीक़े
Ola के साथ बिजनेस करने के लिए आपके पास तीन तरीके मौजूद होते हैं आप अपने पसंदीदा किसी भी तरीके को अपनाकर Ola के साथ आसानी से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं Ola के साथ बिजनेस शुरू करने हैं के लिए 3 तरीके कुछ इस प्रकार है :-
- खुद की कार ड्राइव कर – यदि आपके पास कोई कार है और आप Ola के साथ जोड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी खुद की कार को Ola में रजिस्टर्ड करके ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
- पार्टनर के साथ ड्राइवर – अगर आप Ola Company के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन समस्या यह है कि आपके पास कोई कार नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप पट्टे पर कार ले सकते हैं और फिर ओला कंपनी के साथ कार से ग्राहक को सेवा दे सकते हैं और Ola Company से Commition कमा सकते हैं।
- खुद की कार में ड्राइवर रखकर – अगर आप कार के मालिक है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी कार को किराए पर देकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी कार को Ola के साथ रजिस्टर्ड करना होगा और फिर एक ड्राइवर अपनी ओर से रखना होगा इस तरह की आप Ola के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Ola Cab Ke Sath business शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है तो ठीक उसी प्रकार जब हम Ola Cab Business Start करते हैं तो वहां पर भी हमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है दस्तावेजों की जानकारी तीन श्रेणियों के अंदर बताई गई है और यह महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास अवश्य मौजूद होने चाहिए :-
- ड्राइवर के रूप में – अगर आप अपनी कार को Ola के साथ जोड़कर उसके लिए एक ड्राइवर भी देते हैं तो ऐसी स्थिति में ड्राइवर का लाइसेंस होना चाहिए जोकि एक कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होता है यह ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य उपलब्ध होना चाहिए इसके अतिरिक्त पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण आदि आवश्यकतानुसार मांगे गए दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
- कार से जुड़े हुए दस्तावेज – Ola के लिए Registration करते समय कार से जुड़े दस्तावेजों की मांग की जाती है तो आपके पास कार से जुड़े दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जिसमें की कार की आरसी की कॉपी प्रदूषण प्रमाण पत्र परमिट एवं कार का बीमा गाड़ी के फिट होने का प्रमाण और फोटोग्राफ आदि कार से जुड़े हुए दस्तावेज आपके पास मौजूद होने चाहिए क्योंकि यह आवश्यक है।
- कार के मालिक के रूप में महत्वपूर्ण दस्तावेज – अगर आप कार के मालिक होते हैं और अगर आप Ola Cab Ke Sath business Start करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति मैं आपको बिजनेस को शुरू करने के लिए अपना पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड वर्तमान पते का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता को पूरा करना होगा।
Ola Cab Business से होने वाले फायदे
जैसा कि आपने ऊपर Ola Cab Business को लेकर अनेक सारी जानकारी को जाना है यदि आप ऊपर बताए गए किसी किसी भी तरीके से Ola Cab Ke Sath business Start करना चाहते हैं तो आपको मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार रहेंगे:-
- इस व्यापार को अगर अच्छे तरीके से किया जाए तो इसमें आपकी महीने की इनकम 2 से 3 लाख रुपए तक की हो सकती है।
- आपको पूर्ण रूप से आजादी मिलती है कि आप कहीं पर भी जाकर कैब सेवा प्रदान कर सकते हैं।
- यदि ड्राइवर को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो ऐसी स्थिति में ड्राइवर के लिए सातों दिन 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा उपलब्ध रहती है।
- ओला के साथ बिजनेस करने पर आपको भुगतान की दिक्कत नहीं रहती है क्योंकि ग्राहक सेवा के तुरंत बाद भुगतान कर देता है।
Ola Cab के साथ कार कैसे अटैच करें
Ola Cab के साथ कार को अटैच करने के 2 तरीके मौजूद है जिनमें से आप किसी भी तरीके को अपनाकर Ola Cab के साथ कार को अटैच कर सकते हैं दोनों तरीकों के नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Offline Ola Cab के साथ कार अटैच करें
जैसा कि आप Ola के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको Ola Cab के साथ अपनी कार को अटैच करना है तो ऑफलाइन में आप अपनी कार को अटैच करने के लिए अपने सभी दस्तावेजों को लेकर तथा कार के सभी दस्तावेजों को लेकर अपने आसपास के Ola Cabs के कार्यालय में जाना है।
- वहां से आपको एक आवेदन फ्रॉम प्रदान किया जाएगा जिसमें आपको जानकारी को दर्ज करना है तथा हो सकता अनुसार मांगे गए दस्तावेजों की प्रतिलिपि आपको फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है और उस फॉर्म को वही कार्यालय में जमा करवा देना है।
- अब Ola Cab कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा आपके आवेदन फ्रॉम को जांचा जाएगा और आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी इसी के साथ में आपके कार की भी जांच होगी कि आपकी कार की क्या कंडीशन है।
- जब सब कुछ सत्यापित हो जाएगा उसके बाद कर्मचारी के द्वारा आपको Ola App के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी तथा अन्य दिशानिर्देशों को भी आपको समझाया जाएगा।
- जब पूर्ण रूप से आपको समझा दिया जाएगा उसके बाद आपसी व्यापार के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए जाएंगे।
- अब आपके पास किसी भी बैंक का एक चालू खाता होना चाहिए
- अब Ola Company अपनी ओर से आपको एक डिवाइस प्रदान करेगी जिसमें आपको ग्राहकी बुकिंग के बारे में पता चलेगा जिसे आपको Ola सर्विस के लिए दिया जाएगा यह डिवाइस एक तरह का स्मार्टफोन है।
- ऑफलाइन तरीके से आप इस प्रकार Ola Business के साथ अपनी कार को अटैच करके अपने बिजनेस की शुरुआत करके ओला बिजनेस के साथ जुड़कर पैसा कमा सकते हैं।
Online Ola Cab के साथ कार अटैच करें
- ऑनलाइन के अंतर्गत आप घर बैठे ही Ola Cab के साथ अपनी कार को अटैच कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको Ola Cab की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा Ola Cab की आधिकारिक वेबसाइट partners.olacabs.com/drive हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिसमें आपसे आपकी तथा कार की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी तो उसे आपको दर्ज करके सबमिट कर देना है।
- अब कुछ समय पश्चात Ola द्वारा आपको कुछ अपडेट दी जाएगी अपडेट में आपको बता दिया जाएगा कि आपको कार के दस्तावेजों को लेकर किस तारीख को कार्यालय में आना है।
- बताई गई थी कि को आप कार्यालय में जाकर अपने दस्तावेजों को सत्यापित करा सकते हैं।
- इस प्रक्रिया के बाद की संपूर्ण जानकारी आपको ऑफलाइन तरीके में दी गई है।
- जैसे कि अब आपको जानकारी मिल चुकी है कि किस प्रकार आप अपनी कार को इस बिजनेस के लिए Ola के साथ अटैच कर सकते हैं।
Ola Cab मैं फ्लीट के रूप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- अगर आप इस कंपनी में फ्लीट रूप में रजिस्टर करना चाहते हैं इसके लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार जब आप रजिस्टर कर लेंगे क्योंकि इसके प्रक्रिया भी उसी तरह है। उसके दौरान अब आपको ड्राइवर संबंधित तथा कार्ड से संबंधित दस्तावेजों को अटैच करना है।
- अगर आपके पास ड्राइवर है तो यह अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर नहीं है तो इसमें Ola आपकी मदद करेगा लेकिन यह कोई फिक्स नहीं है की Ola की तरफ से आपको ड्राइवर ढूंढ के दिया जाएगा क्योंकि Ola ऐसी कोई भी गारंटी नहीं लेता है।
- जब आप Ola के कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर देंगे तो सत्यापन की प्रक्रिया के बाद Ola के कर्मचारियों के द्वारा फ्लैट ऑपरेटर की तरह अप की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
- अब आपके पास एक चालू बैंक खाता मौजूद होना चाहिए अगर नहीं है तो आप खुलवा सकते हैं।
- ऊपर आपको प्रक्रिया बता दी गई है कि किस प्रकार आप Ola Cab मैं फ्लीट के रूप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को पूरी करेंगे इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप पूर्ण रुप से तैयार हो जाएंगे तथा इस व्यवसाय को शुरू कर सकेंगे।
Ola Cab Company से संपर्क कैसे करें)
Ola Cab कंपनी से संपर्क करने के लिए अगर मुख्य कार्यालय की बात की जाए तो मुख्य कार्यालय संपर्क नंबर 3355-3355 हैं। वहीं दूसरी ओर Ola Cab Toll Free Helpline Number 1800 41 93535 हैं। आप अपनी किसी भी समस्या का हल जानने के लिए या Ola Cab Company से संपर्क करने के लिए दिए गए नंबर के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
FAQ
1. मेरे पास एक कार है क्या मैं Ola Cab के साथ बिजनेस की शुरुआत कर सकता हूं?
जी हां अगर आपके पास एक कार है और अगर आप Ola Cab के साथ बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपकी कार सही कंडीशन में होनी चाहिए तथा आप कंपनी की सभी शर्तों को पूरे करने चाहिए तत्पश्चात आप Ola Cab के साथ अपनी कार से बिजनेस की शुरुआत कर सकेंगे।
2. क्या मैं बिना ड्राइवर के भी Ola Cab के साथ बिजनेस कर सकता हूं?
जी नहीं आपको Ola Cab के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता जरूर रहेगी यदि आप खुद अपनी कार को चलाते हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। जैसा कि आप बिना ड्राइवर के Ola Cab के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह नहीं हो सकता है।
3. Ola Cab के साथ बिजनेस करके मैं महीने का कितना कमा सकता हूं?
अगर आप 10 से 12 घंटे कैप सर्विस देते हैं तो ऐसी स्थिति में आप न्यूनतम ₹50000 महीना कमा सकते हैं और यह कोई निर्धारित नहीं है।
4. क्या मैं ऑनलाइन तरीके से ओला कैब के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं?
जी हां आप ऑनलाइन तरीके से भी Ola Cab के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
5. मेरे पास दो ड्राइवर है क्या मैं एक कार के लिए दो ड्राइवर को रख सकता हूं?
जी हां अगर आप अपनी एक कार के लिए दो ड्राइवर को रखना चाहते हैं तो अलग-अलग समय निर्धारित करके आप दो ड्राइवर को रख सकते हैं। और ऐसी स्थिति में तो आपको Ola Cab के बिजनेस के द्वारा अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।
निष्कर्ष
Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start Kare. की जानकारी को अब आपने विस्तार पूर्वक जान लिया है। हम उम्मीद करते हैं कि Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start Kare को लेकर अब आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल नहीं बचा होगा। यदि Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start Kare को लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछें हम आपके सवाल का जवाब आपको अवश्य देंगे। और हम उम्मीद करते हैं कि आज की यह जानकारी आपके लिए एक बेहतरीन जानकारी साबित हुई होगी और आज आपने इसलिए के माध्यम से जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा।