YouTube, Facebook, Instagram जैसे platform पर ऐसे बहुत से videos और music होते है जिन्हे हम download करके अपने external storage में save करना चाहते है. लेकिन यह possible नहीं हो पता क्योंकि YouTube, Facebook, Instagram या Twitter किसी में भी external video download का option नहीं मिलता है पर अगर आप किसी भी online video को download करना चाहते है तो हमारे पास एक तरीका है जिससे YouTube, Facebook या किसी भी online platform से video डाउनलोड कर सकते है.
मैं यहाँ पर एक website और एक mobile app के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप YouTube Facebook, Twitter, Instagram के साथ-साथ कुछ 50 से भी ज्यादा websites और app पर मौजूद videos को आप चुटकी में download करके आप फ़ोन या computer कही पर भी save कर सकते है.
Snappea & Snaptube:
जब बात आता है Online video या music download करने का तो आपके दिमाग ज़रूर एक बार Snaptube का ख्याल आता होगा क्योंकि यह सबसे popular online video downloader mobile app है. लेकिन शायद आपको Snappea का नाम थोड़ा नया लग रहा होगा
दरअसल, Snappea एक website है जहा से आप direct browser पर कोई भी video या music download कर सकते है. Snappea & Snaptube के माध्यम से आप mobile और computer दोनों जगह पर online video download कर सकते है.
चुकी हम दो अलग-अलग online video downloading technique के बारे में बात कर रहे है. तो आपको बता दू दोनों तरीकों के अपने फायदे है और अगर आप ऑनलाइन कही से भी Video या music download करना चाहते है तो दोनों का इस्तेमाल करना होगा.
- Snappea website का इस्तेमाल केवल YouTube video download करने और online mp3 convert & download करने के लिए किया जा सकता है.
- अगर आप Facebook, YouTube, Instagram, Twitter, Vimeo, Dailymotion जैसे 50+ website से video download करना चाहते है तो आपको फ़ोन पर Snaptube App install करना होगा
Snappea से Video & Music कैसे Download करे?
अगर आप YouTube से कोई भी video download करना चाहते है या किसी music video को mp3 में convert करके download करना चाहते है तो इसके लिए आप direct Snappea website से जाकर डाउनलोड कर सकते है.
Snappea online video downloader का इस्तेमाल करना बहुत easy है और अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो नीचे दिए गए steps को ज़रूर देखे.
Step 1. YouTube website open करे.
Step 2. जो Video आपको डाउनलोड करना है या जिस वीडियो का mp3 आपको डाउनलोड करना है उसे सर्च करके browser में open करे.
Step 3. अब आप video का URL copy करे.
Step 4. Snappea video downloader को ओपन करे.
Step 5. यह पर आपको एक बड़ा सा heading ‘Download YouTube Online Videos and Music’ और उसके नीचे एक search bar होगा वह URL को Paste करे.
Step 6. अब यहाँ पर Music और video download एक अलग-अलग options मिल जायेंगे.
Step 7. आपको Video या Music जो भी download करना है उसके सामने दिए download button पर क्लिक करके download कर सकते है.
अब शायद आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा हो, हम website से तो केवल YouTube videos को download कर सकते है ऐसे में अगर और किसी social media से डाउनलोड करना हो तो कैसे करेंगे?
किसी भी Social Media से Video Download कैसे करे?
अगर आपको YouTube एक अलावा किसी और social media जैसे की Facebook, Instagram, Twitter, Vimeo या किसी भी सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड करना तो इसके लिए आपको website की नहीं app की जरुरत है.
Snpatube जो की एक popular video downloader app है इसके माध्यम से आप किसी भी सोशल मीडिया से कोई भी वीडियो अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है.
Note:
- Google Play store policy के हिसाब से कोई भी video downloader app play store पर नहीं रह सकता है इसलिए अगर आपको Snaptube app चाहिए तो यहाँ से download करना होगा.
- अगर आप play store से बाहर का कोई app download करते है तो इसके लिए आपको phone setting से unknown resources option को enable करना होगा ताकि app फ़ोन में इनस्टॉल हो सके.
ये दोनों Process करने के बाद आप ready हो किसी भी सोशल मीडिया का वीडियो डाउनलोड करने के लिए और इसके लिए बस आपको जो भी video download करना है उसका link copy करना होगा और Snaptube पर दिए गए अलग-अलग सोशल मीडिया में से प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करना होगा फिर आप लिंक paste करके डाउनलोड कर सकते है.
Example: अगर आप Facebook से कोई Video download करना चाहते है तो उसका link copy करे.
Snaptube app open करके Facebook icon पर click करे और link को page कर दे. Paste करने के बाद आप जैसे search icon पर क्लिक करेंगे आपके सामने video download का button होगा और आप उस पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
ये तरीका सभी social media के लिए है और आप इस online video downloader app और website की मदद से ऑनलाइन कोई भी वीडियो download कर सकते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको Snappea & Snaptube online video downloader website और app पसंद आया हो और आप सही तरीके से इसका इस्तेमाल करने में सक्षम है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में जरूर इसके बारे में बताये