नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगो को लैपटॉप के बारे में बताने वाला हूँ. खास कर वो लोग जो YouTube Videos और बाकि के video editing के लिए एक बढ़िया लैपटॉप Buy करना चाहते हैं. Youtuber के लिए एक अच्छे configuration वाला Laptop बहुत मायने रखता है.
क्योकि YouTubers के बहुत से ऐसे काम होते है, जो की Mobile के द्वारा अच्छे से professional तरीके से नहीं किये जा सकते है. जैसे की Videos Editing, Audio Editing, Video Thumbnail और भी बहुत कुछ. ऐसे में हमने Top 5 Super Laptops for Youtubers Under 50k का List बनाया है.
जो की YouTubers के लिए बेहतर लैपटॉप है best laptop 2022 के लिस्ट में और Users का सबसे बेहतर Experience रहा है इन laptops के Features (RAM, processor, performance) के साथ, ऐसे में अगर आप Best Price DSLR Camera का Use करते है. तो आप इस लिस्ट में से कोई लैपटॉप खरीद सकते है.
Best Laptops for Youtubers Under 50k:
जब भी हम Flipkart या Amazon जैसे E-commerce वेबसाइट पर अपने लिए New Laptop Buy करने के बारे में search करते है. तो हम अपने Price के बारे में पहले से अपने दिमाग में रख लेते है की हमें इतने Price का लैपटॉप लेना है.
Suppose अगर हमें Under 50k Laptop buy करना करना है. तो इन्टरनेट पर सर्च कर लेते है, best laptop for making YouTube videos और जो भी वेबसाइट मिलता है उसे ओपन करते है. उसके बाद उसमे से जिस लैपटॉप में सबसे ज्यादा Storage, RAM और Processor होता है उसे हम खरीद लेते है.
क्योकि हमें बस RAM के Size (4, 8, 16GB), Storage Size (500GB, 1TB) और Processor के Version (i3, i5 या i7) से मतलब होता है. हम इससे कोई मतलब नहीं रखते है की…
- Laptop में जो RAM लगा है वह किस Technology पर based है और उसका Quality कैसा है?
- Storage Type कैसा है? इसमें हमें Data transfer rate कैसा मिलेगा?
- Processor में कौन सी technology Use हुआ है? इसका Clock Speed कैसा है?
जब की ये सभी Features बहुत ही Important पार्ट होते है, किसी Laptop के performance को बेहतर बनाने के लिए और हम सभी को पता है. हम एक महीने, दो महीने के लिए Laptop तो खरीदते नहीं है.
जब भी हम कोई Laptop buy करते है. तो हम उसे 2 साल, 4 साल तो Use करते ही है. ऐसे में ये बहुत जरुरी है कोई New Laptop buy करने से पहले उसके हर एक Features के बारे में जानकारी हासिल करना.
मैंने यहाँ पर जितने भी Laptops के बारे में बताया है. यह सभी Under 50000 Laptops list में सबसे बेहतर है और इनका Performance, user review दूसरो के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.
#5: Dell Best laptop under 50k:
Dell Inspiron 11 3158, Top 5 Super Laptops for Youtubers Under 50k लिस्ट में पांचवा सबसे बेहतर Laptop, जिसे हम Buy कर सकते है. यह एक 360 Screen rotation वाला Laptop है जिसमे हमें touch feature भी मिलता है.
अगर इसके Core specification की बात करे तो इसमें हमें,
- Intel Core i5 processor मिलेगा जो की एक 6th generation processor होगा और 2.4GHz Clock Speed के साथ होगा.
- RAM हमें 4GB & 8GB का मिलेगा जो की एक DDR3L RAM होगा.
- Storage में हमें 500GB & 1TB Space का एक fast & reliable वाला hard disk मिलेगा. साथ में Windows 10 integrated Operating System मिलेगा.
- Intel graphics अगर हम upgrade version buy करते है तो हमें 2GB graphics card मिल सकता है.
Dell Inspiron 11 3158 का Price इस समय Rs. 44, 491 है और हम इसके complete Specification और खरीदने के बारे में जानकारी इस लिंक से हासिल कर सकते है;
Complete Specification & Price: Dell Inspiron 11 3158
इस Laptop के कुछ Best Features जो की Customer द्वारा Review में बताये गए है,
1. Portable and compact .Lightweight
2. Good looks
3. Options to enhance ram and disk(to SSD) (this is one big usp for me)
4. Sixth gen i3 is power horse yet gives decent battery life (>7 hrs).
5. Tablet mode works fine
6. value/cost is super high
7. Touchpad which has similar gestures to Mac(like two-finger scroll), this may be present in all new Dell laptops though.
8. Sturdy hinge when using Tablet mode.
9. No heat near keyboard.
10. Fan virtually silent
#4 & #3: HP Best laptop under 50k:
HP लैपटॉप में सबसे ज्यादा Famous है Pavilion Series के Laptops और हमने Top 5 Super Laptops under 50K के लिस्ट में इसके दो laptop शामिल किये है. जो की एक YouTuber के लिए बेहतरीन Laptop हो सकते है performance और reliability के मामले में.
#4 पर है HP Pavilion 13-U131TU laptop. यह एक 13.3inch display वाला Laptop है. जिसमे हमें बेहतर resolution के साथ-साथ Touch feature भी मिलेगा. इसके साथ अगर बात करे Camtasia Video Editing Software जैसे tool का इस्तेमाल करने का, तो हम इसमें बहुत आसानी के साथ ऐसे tools का use कर सकते है. क्योकि इसमें हमें..
- Intel Core i5 7th generation processor मिलता है. जो की Intel सबसे latest technology के साथ है और इसका Clock Speed 2.4GHz है.
- RAM हमें 4GB & 8GB DDR3 मिलता है और Storage 1TB 5400rpm Serial ATA hard drive मिलता है. जो की बेहतर storage drive है.
- HP Pavilion 13-U131TU में हमें Windows 10 operating system मिलता है साथ में Latest Microsoft office 2016 मिलता है.
Note* MS office 2016 के PowerPoint का use करके हम Best Quality का YouTube Video Thumbnail बना सकते है और जरुरत पड़ने पर Animated video भी बना सकते है.
HP Pavilion 13-U131TU का price है करीब 49, 500 रुपये और हम इसके Complete hardware और software specification के बारे में जानकारी इस लिंक से हासिल कर सकते है.
Complete Specification & Price: HP Pavilion 13-U131TU
#3 पर है HP 15-AY503TX, अगर हमें touch और 360 Screen rotation वाला Laptop नहीं चाहिए लेकिन Specification बेहतर चाहिए. तो यह Top 5 Super Laptops for Youtubers Under 50k List का सबसे बेहतर laptop है price और specification के हिसाब से,
- इसमें हमें Intel Core i5 9th generation processor मिलेगा जो की 2.8GHz clock speed के साथ होगा और एक reliable performance देने में सक्षम होगा.
- 4GB DDR4 RAM मिलेगा, जो की अभी तक के सभी laptop के RAM से बेहतर है.
- AMD Radeon R5 M430 2GB Graphics Card मिलेगा, जो की Laptop Game Play और Video Editing में मदद करेगा.
- 1TB 5400rpm Serial ATA hard drives मिलेगा.
- Windows 10 Operating System मिलेगा और अगर हम चाहे तो पैसा बचने के लिए DOS Operating System भी ले सकते है.
HP 15-AY503TX का Price 50,150 रुपये के करीब है, जो की Demand के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है. क्योकि 90% से ज्यादा users को इस laptop का performance सबसे बेहतर लगा है और हम इसके Complete Specification और खरीदने के बारे में जानकारी इस लिंक से हासिल कर सकते है.
Complete Specification & Price: HP 15-AY503TX
#2: Asus Best laptop under 50k:
अगर हमें एक core video editing laptop चाहिए तो कोई ऐसा Laptop होना चाहिए जिसका Software तो अच्छा होना चाहिए. इसके साथ Hardware भी काफी बेहतर होना चाहिए और Asus के Laptop इन दोनों मामलों में सबसे बेहतर है.
Asus R558UQ-DM513D एक best software और Hardware specification वाला Laptop है. जिसका हर के feature अच्छा है. जैसे की…
- इसमें हमें Intel core i5 9th generation processor मिलेगा, जिसका Clock Speed 3.1GHz होगा.
- 8GB DDR4 RAM मिलेगा.
- Nvidia GeForce 940MX 2GB Graphics Card मिलेगा.
- 15.6inch Display मिलेगा और साथ में 1TB 5400rpm Serial ATA hard drive मिलेगा.
Asus R558UQ-DM513D का Price 41,900 रुपये है. इसके warranty related या Specification से रिलेटेड किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी के लिए और Laptop Buy करने के लिए इस link पर क्लिक करे.
Complete Specification & Price: Asus R558UQ-DM513D
#1: Lenovo Best laptop under 50k:
यह एक on demand Laptop है और जिसे Value for money product के हिसाब से 8.1 rating मिला है. इस Laptop का सबसे खाश Feature है इसमें हमें 15.6″ का Full HD screen मिलेगा. जो की हमें बहुत ही कम laptop में देखने को मिलता है.
Lenovo Ideapad 320 नाम के इस Laptop में हमें कुछ इस प्रकार के specification मिलते है,
- Intel core i7 10th generation processor जिसका 2.5GHz clock speed होगा.
- NVIDIA GeForce 940MX Graphics 2 GB graphics मिलेगा.
- 4GB से लेकर 12GB तक DDR4 RAM मिलेगा.
- Storage की बात करे तो इसमें हमें 3 प्रकार के storage मिल सकते है.
- Up to 2 TB HDD or
- Up to 256 GB SSD or
- Up to 128 GB SSD + 1 TB HDD
Lenovo Ideapad 320 का price Rs. 44, 396 से स्टार्ट होता है और जैसे इसका Specification और Feature बढ़ाते जायेंगे. इसके Complete Specification और price से related सभी Condition के बारे में हम यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Complete Specification & Price: Lenovo Ideapad 320E
दोस्तों, यह Top 5 Super Laptops for YouTubers Under 50k list है. जिसे कोई भी Youtuber खरीद सकते है और YouTube और video से related सभी requirement fulfill कर सकते है.
चाहे वो Video Editing से related हो या किसी Software के द्वारा Image Editing से रिलेटेड हम इसमें से कोई भी Laptop Buy कर सकते है. अगर आप इनमे से कोई laptop use करते है तो इसके बारे में comment में जरुर बताये.