TTD online seva के बारे में जानना चाहेंगे हाँ तो हम यहाँ पर शेयर करने वाले है की कोई व्यक्ति ttd online ticket booking कैसे करे? और दर्शन के लिए जाने वाले Check Availability Chart को कैसे चेक करे? ऐसे में अगर आप तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के लिए जाना चाहते है. तो वहा पहुंचकर घंटो लाइन में खड़ा होने की जरुरत नहीं है.
TTD (तिरुमला तिरुपति दर्शन) online seva के माध्यम से घर बैठे ticket status और availability check करके booking करा सकते है. यहाँ पर सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसका इस्तेमाल TTD ticket booking से लेकर मंदिर से जुड़े सभी फैक्ट्स और अपडेट मिल जाते है. ऐसे में अगर आप परिवार के साथ कभी planning करते है दर्शन के लिए तो आपका टाइम बर्बाद नहीं होगा.
हम यहाँ पर तिरुपति बालाजी टेंपल दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया और ऑनलाइन तिरुपति लडडू बुकिंग प्रकिया के बारे में विस्तार से स्टेप-स्टेप जानकारी हासिल करेंगे ऐसे में अगर आप इंटरेस्टेड है. तो इसे पूरा पढ़े और प्रोसेस को समझे.
तिरुपति बालाजी मंदिर
तिरुपति बालाजी एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थल है जो की Andhra Pradesh के Chittoor जिले में तिरुपति नामक स्थान पर है और इसी वजह से इसका नाम तिरुपति बालाजी भी है. यहाँ पर भगवान् विष्णु के अवतार वेंकटश्वर स्वामी का मंदिर है और हिन्दू धर्म में इस मंदिर का बहुत महत्व है. बालाजी मंदिर को भारत के सबसे पुराने और सबसे अमीर मंदिरो में गिना जाता है.
हर किसी की इच्छा होती है की अपने पूरे जीवन में कम से कम एक बार बालाजी मंदिर के दर्शन करे और वहा का सुप्रसिद्ध प्रसाद लड्डू खाये। तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे में बहुत रहस्य भी है. इसलिए तो यहाँ पर हर दिन 75,000 तीर्थयात्रिय जाते है. बालाजी जी मंदिर देश के किसी भी शहर से पंहुचा जा सकता है. बंगलौर से इसकी दूरी महज 291 km है.
TTD online ticket booking के बारे में जानने से पहले हम जानते है. तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स
- पूरे भारत में इसे तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से जाना जाता है लेकिन इसका नाम Venkateswara Temple, Tirumala है.
- अगर कोई बालाजी के मूर्ति पर कान लगता है तो विशाल सागर के प्रवाहित होने की आवाज सुनाई देगी.
- ऐसा माना जाता है की इस मूर्ति को किसी ने बनाया नहीं था यह खुद से प्रकट हुयी थी. इसलिए यहाँ के लोग वेंकटाचल पर्वत को भगवान् का स्वरुप मानते है. इस पर्वत पर कोई भी जूते-चप्पल पहन कर नहीं जाता है.
TTD Darshan Ticket Booking के कितने पैसे लगते है?
तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए तीन तरह के टिकट मिलते है एक नार्मल दर्शन के लिए 50 रुपये में, स्पेशल दर्शन के लिए 500 रुपये में और ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए 300 रुपये लगते है. जब कोई व्यक्ति online TTD booking करेगा तो उसे इतने पैसे देने होंगे और ऑनलाइन एक दिन में केवल 150 टिकट ही मिलते है।
ऐसे में आपको टिकट बुकिंग करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय लेना पड़ेगा एक्स्ट्रा क्योकि यहाँ पर एडवांस बुकिंग बहुत चलता है. ऐसे में जल्दी टाइम मिल पाना मुश्किल होता है. इसलिए मैनेजमेंट ने ticket status & availability का फंक्शन बनाया है वेबसाइट पर जिससे तीर्थयात्री ऑनलाइन अपने टिकट और दर्शन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
मंदिर का नाम | तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स |
TTD Darsan Online Ticket Booking Price | Rs. 300 /- |
TTD Laddu आर्डर करने का तरीका | Online |
Special Entry Darshan Timing | Morning 9 AM to Evening 5 PM |
Article Category | Tirupati Laddu Buy Online Darshan Online Ticket Booking |
Official Website | www.tirupatibalaji.ap.gov.in ttdsevaonline.com |
मंदिर में प्रसाद के रूप में तीन तरह के लड्डू मिलते है.
- प्रोक्तम लड्डू
- अस्थानम लड्डू
- कल्याणोत्सवम लड्डू
TTD Online Ticket Booking कैसे करे?
TTD Darshan Tickets online एक Web-based Booking सर्विस है जिसके माध्यम से तीर्थयात्री देश-विदेश में कही से भी तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए टिकट बुक कर सकते है. अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दू मंदिर पर दर्शन के लिए है दिन 75000 से भी ज्यादा लोग आते है. ऐसे में ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करके लोगो का एक टाइम निर्धारित कर दिया जाता है.
इससे तीर्थयात्री तय समय पर जाकर दर्शन पा सकते है. Online booking और सूचना वेबसाइट से मंदिर और यात्री दोनों को फायदा होता है. इससे मंदिर टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं लगता है और तीर्थयात्री को ऑनलाइन ticket booking, availability और status के बारे में जानकारी मिल जाता है. इससे उसका समय बर्बाद नहीं होता है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप TTD Seva के ऑफिसियल वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in को ओपन करे.
स्टेप 2. जैसे ही वेबसाइट ओपन होगा लेफ्ट साइड में बहुत सारे मेनू दिखाई देंगे उनमे से Special TTD booking पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर महीने के हिसाब से availability chart दिखायेगा आप अपने सुविधा के हिसाब से कोई भी डेट सेलेक्ट करे.
स्टेप 4. अब आप Tirupati Balaji Temple online ticket booking से BOOK ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपसे बहुत सारे जानकारी पूछे जायेंगे जैसे की नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल, एड्रेस, आधार नंबर इत्यदि आपको ये सारी जानकारी TTD online seva portal पर देना है.
स्टेप 6. अब आप सबमिट करके पेमेंट ऑप्शन में चले जाये.
स्टेप 7. टिकट का फीस Pay करे.
स्टेप 8. टिकट बुक होते है आपके ईमेल ID पर booking ID और Token number चला जायेगा उसे प्रिंट करके अपने पास रख ले.
बालाजी मंदिर कैसे पहुंच सकते है?
जैसा की हमने ऊपर बताया यह देश के हर के बड़े शहर के साथ कनेक्टेड है और बहुत सारे विदेश के शहर से भी तो आप कही पर भी रहे. आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगा। यहाँ पर हम कुछ बड़े शहरों से इसकी दूरी और कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी देते है जहाँ से तीर्थयात्री बालाजी मंदिर पहुंच सकते है.
आंध्र प्रदेश के Vijayawada से इसको दूरी 435 km है, हैदराबाद से इसकी दूरी 571.9 km, Chennai से इसकी दूरी 138 km, बंगलौर से इसकी दूरी 291 km है. अगर आप दिल्ली में है तब भी यहाँ से डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिल जायेगा Chittor district जाने के लिए और अगर आप विदेश में है. तो Kuala-Lumpur, Bangkok, London, Frankfurt, Colombo जैसे किसी भी बड़े शहर से connectivity मिल जायेगा यहाँ पर आने के लिए.
Tirumala Tirupati Devsthanams rupees 300 darshan online booking
कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन TTD टिकट बुक कर सकता है 300 रुपये में इससे उसे दर्शन करने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं गवाना होगा लेकिन इसके कुछ नियम है. जिनके बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी है.
- एक साथ केवल 4 तीर्थयात्री का टिकट बुक किया जा सकता है.
- अगर कोई बच्चा है जिसकी उम्र 12 साल या उससे कम है तो उसका टिकट फ्री होगा
- अगर आप 300 रुपये का टिकट बुक करते है तो कम से कम 3 से 4 घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।
- दूर से दर्शन करने वालों के लिए मंदिर के पास धर्मशाला, होटल्स सब कुछ मिल जाता है.
दोस्तों आज हमने जाना की देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए online TTD ticket booking कैसे करे. उम्मीद है आप सभी के लिए यह जानकारी हेल्पफुल रहा हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है या फिर मंदिर दर्शन के लिए गए है और अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहते है. तो कमेंट आपका है आप अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते है.