दोस्तों, क्या आप Laptop Reset करना चाहते है? क्या आपको पता है Laptop Reset कैसे होता है? अगर आपको नहीं पता है, तो आप सही जगह है. क्योकि आज मैं बताने वाला हूँ Windows Laptop Reset कैसे करे? अभी तक आप सभी ने Android Phone, Windows Phone या iPhone को Reset किया होगा. But आज मैं आपको जिस Trick के बारे में बताने वाला हूँ. उसके Help से आप Windows Laptop Reset कर सकते है.
बहुत सारे लोगो का PC किसी कारण से slow perform कर रहा होता है और वह कंप्यूटर तकनीशियन के पास ले जाते है. वह PC को reset करके कस्टमर से 500 रुपये ले लेता है. ऐसे में अगर आप इस आसान से तकनीक के बारे में जानते है तो आपके 500 रुपये बच सकते है और अगर कंप्यूटर स्लो चल रहा है, बैटरी हीट हो रहा है या फिर अपने कोई सॉफ्टवेयर डाल दिया है वो रिमूव नहीं हो रहा है.
तो ऐसे में आप रिसेट करके अपने लैपटॉप को फिर वापस नया जैसा बना सकते है और इससे परफॉरमेंस फ़ास्ट हो जायेगा और जो भी update, security और installation से जुड़े प्रॉब्लम होंगे वो सब सही हो जायेंगे.
हम यहाँ पर सबसे आसान तरीके के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे एक नॉन-टेक्निकल व्यक्ति भी Windows 10 PC खुद से रिसेट कर सकता है. यहाँ पर अपने किसी भी तरह के टूल या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया है. विंडोज में दिए गए ट्रिक का इस्तेमाल किया है. तो आप भी देखे और try करे.
Windows Laptop Reset कैसे करे?
Laptop को आप तभी Reset कर सकते है, जब आपके Laptop में Windows 10 Install हो. क्योकि यह Trick केवल Windows 10 Laptops के लिए है. अगर आपके पास windows 10 है.
तो आप बस कुछ Step Follow करके Laptop को Reset कर सकते है. जैसे ही लैपटॉप के डाटा को पूरी तरह से क्लीन कर देंगे आपके लैपटॉप का परफॉरमेंस इनक्रीस हो जायेगा और CPU और processor कम पावरफुल है. तब भी आप अच्छे से बहुत सारे काम लैपटॉप पर पाएंगे.
लैपटॉप या PC रिसेट करने जा रहे है की प्रोसेस के समय electricity होना चाहिए और लैपटॉप है. तो इसमें battery होना चाहिए क्योकि resetting process बीच में रूकने की वजह से विंडोज corrupt हो सकता है और आपको नया विंडोज इनस्टॉल करना पड़ सकता है. इसलिए आप ध्यानपूर्वक काम करे.
स्टेप 1: सबसे पहले आप Start Icon पर क्लिक करे और Setting Option Select करे.
स्टेप 2: Setting में जाने के बाद “Update & Security” Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अब आपके सामने बहुत से Option Show करेंगे, जैसे की. Windows Update, Windows defender & etc.. आप इनमे से “Recovery” Option Select करे.
स्टेप 4: Recovery Option Select करने के बाद, आपके सामने सबसे एक Option Show करेगा “Reset This PC”. आप Reset This PC के नीचे दिए गए “Get Started” पर क्लिक कर दीजिये.
स्टेप 5: जैसे ही आप Get Started Option पर क्लिक करेंगे, एक नया Box Open होगा जिसमे 2 Option मिलेंगे.
- Keep My Files
- Remove Everything
अगर आप केवल सभी Software & Setting को Reset करना चाहते है, तो आप Keep My Files Option पर क्लिक करे. अगर आप Laptop को पूरा Reset करना चाहते है, तो आप Remove Everything पर क्लिक करे.
स्टेप 6: अब फिर से आपके सामने एक नया Box Open होगा, जिसमे आपको 2 Option मिलेगा.
- Just Remove my Files
- Remove files and clean the drive
आप स्टेप 5 के अनुसार इसमें से कोई एक Option Select कर सकते है.
स्टेप 7: Next Option पर क्लिक करे.
स्टेप 8: अब आप Reset Option पर क्लिक करे और Reset Complete होने तक Wait करे. जब आपका Laptop Reset हो जायेगा उसके बाद Restart हो कर फिर से Open हो जायेगा. रीस्टार्ट होने में थोड़ा समय लगता है और आपको सब फिर से सेटअप करना पड़ेगा इसलिए थोड़ा इंतज़ार करे बिना को छेड़छाड़ किये लैपटॉप पर
इन्हें भी देखे,
- Virtual Box क्या है? एक Laptop के 4 से OS कैसे Install करे
- DOS Laptop क्या होता है और Laptop Buy करते समय पैसे कैसे बचाए
- Free Software Download करने के लिए Top 5 Website
Windows Laptops Reset करने से क्या फायदा होगा?
अगर अपने कभी अपने Phone को Reset किया होगा, तो आपको पता होगा की Reset करने से क्या फायदा होता है. But अगर अपने नहीं किया है, तो मैं आपको बताता हूँ.
- बिना Windows OS को Remove किये, आप Laptop के सभी Setting को Reset कर सकते है.
- अगर आपके Laptop में Windows Update या किसी और वजह से कोई Problem हो रहा है. और आपको Windows Install करने नहीं आता है. तो आप इस Trick के हेल्प से बहुत आसानी के साथ अपने Laptop को फिर नए Windows जैसा बना सकते है.
- कभी-कभी ऐसा होता है, की Laptop में बहुत से Virus आ जाते है. जिसके वजह से आपको Windows Format करके फिर Install करना पड़ता है| लेकिन अगर आप इस Trick का use करते है, तो आप बिना Windows को Format किये Virus Remove कर सकते है.
- अगर आपका Laptop Hang कर रहा है या Slow चल रहा है. तो आप उसे Reset करके laptop का Speed बढ़ा सकते है और उसका Performance Increase कर सकते है.
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की Windows Laptop Reset कैसे करे?. अगर आप अपने Laptop को Reset करना चाहते है, तो आप इस Trick का जरुर Use करे. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो या आपके लिए Helpful रहा हो. तो आप Post को Share जरुर करे और हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे. अगर आपका सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट में इसके बारे में बताये.
I reset our pc but don’t start it no option it’s start and close again and
again