Bitcoin Kaha Se Kharide?
Bitcoin को Buy (खरीदे) कैसे करे ? Bitcoin कैसे Sell करे ? अगर आप इन सवालो के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह है | क्योकि आज मै आपको Top 3 Indian Website to Buy & Sell Bitcoins के बारे में बताने वाला हु इसके साथ-साथ इए आर्टिकल में Bitcoin Investment के बारे में भी जानकरी दूंगा | आप सभी को शायद नहीं पता होगा लेकिन Bitcoin India में legal हो गया है | अब आप India में Bitcoin खरीद और बेच सकते है | अगर आप Share Market की तरह Online Bitcoin में Invest करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े |
अगर आपको Bitcoin के बारे में जानकरी नहीं है | तो आप link पर click करे,
Bitcoin एक Electronic Money है जिसे आप केवल Online खरीद या बेच सकते है, Bitcoin किसी भी देश का Currency नहीं है But फिर भी यह बहुत से देश में use होता है जिसमे India भी है | अगर आप भी Bitcoin Buy & Sell करना चाहते है तो आप Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins के बारे में अच्छे से पढ़े और Online invest करके पैसे कमाए|
Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins In India ( India में Bitcoin को खरीदने & बेचने के लिए Top 3 वेबसाइट):
#1 BTCxIndia:
यह India सबसे Tranding site है जहा से आप बहुत आसानी के साथ Bitcoin खरीद और बेच सकते है | BTCxIndia site का Interface बहुत easy है जिसे कोई भी Bitcoin Traders (Bitcoin खरीदने और बेचने वाले लोग) आराम से Account बनाकर Bitcoins Buy & Sell कर सकता है | अगर आप Bitcoins में पहली बार invest करना जा रहे है तो यह site आपके लिए सबसे बेस्ट है |
BTCxIndia वेबसाइट पर आपका Account 48 hour में Verify हो जाता है उसके बाद आप ICICI bank के द्वारा आप Bitcoin Sell & Buy कर सकते है
#2 Unocoin:
Bitcoin खरीदने के लिए Unocoin सबसे popular website है क्योकि इसको Beginner के लिए बनाया गया है अगर आप पहली बार India में Bitcoin में Invest करने के बारे में सोच रहे तो Unocoin आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकता है जहा पर आप Secure तरीके से Bitcoin खरीद और बेच सकते है |
Unocoin का Interface एकदम किसी Bank के UPI app जैसा है और इसके सारे Feature भी UPI app जैसे ही है , जैसे की Wallet, Recharge, Send , Deposit, Withdraw etc. इसके साथ -साथ Unocoin में आपको 2 Step Authentication मिलता है जो आपके Account Secure बनता है |
Unocoin वेबसाइट पर आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये Invest कर सकते है उसके अगर आप और invest करना चाहते है तो आप Daily, Weekly या Monthly Besis पर कर सकते है |
- Unocoin पर account create करे
#3 LocalBitcoins:
यह सबसे Secure Website है जहा से आप Bitcoin Buy & Sell कर सकते है क्योकि LocalBitcoins में 2 Step Authentication के बाद भी आपको Account Security के option मिलते है जिससे आप अपने Online Account को secure कर सकते है |अगर आप Direct Cash या paypal Method का use करके Bitcoin Buy करना चाहते है या अगर आपके पास Bitcoins है और आप Direct Cash पर बेचना चाहते है तो LocalBitcoins website का use कर सकते है | इसके साथ-साथ LocalBitcoins वेबसाइट पर और भी ऐसे बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिनसे आप Bitcoins को India में Buy या Sell कर सकते है |
दोस्तों , अगर आप Gold, Share Market में पैसे Invest करते है तो आप उसी तरह Online Bitcoins में भी पैसे invest कर सकते है | इससे आप Online पैसे कमा सकते है क्योकि Bitcoins का Price भी Share market और Gold की तरह ही घटता-बढता रहता है आज के तारीख में 1 Bitcoin का कीमत लगभग 69,790 रुपये है |इस पोस्ट में मैंने Easy & Secure Top 3 website to Buy & Sell Bitcoins, सर्विस (BTCxIndia, LocalBitcoins , Unocoin ) के बारे में बताया है जहा से आप Bitcoins खरीद और बेच सकते है और भी ऐसे बहुत से वेबसाइट और App (ZebPay, CoinSecure) है जहा से Buying & Selling कर सकते है |उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे