Font का Use Computer के सभी Documentation & Editing Process में किया जाता है. जैसे की Movies Poster पर Stylish Name लिखने के लिए या Vehicle Number Plate पर Text लिखने के लिए. आज मैं यहाँ पर आपको विस्तार से बताऊंगा की Computer Font क्या है? और Fonts Download & Install कैसे करते है? ऐसे में अगर आप Computer 3D Text से लेकर Stylish Text Use करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
computer पर अगर आप Hindi, Urdu, Tamil, Telegu जैसे language का font application install करेंगे तभी आप इनका इस्तेमाल कर सकते है. अगर ये पहले से आपके system में नहीं तो आप documents, या किसी भी computer application में इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते है की Windows computer के लिए font कहा से डाउनलोड करते है तो आप हमारे साथ बने रहे.
Computer Font क्या है?
Computer Font को Type Face भी कहते है और यह Computer में तरह-तरह के शब्द(Text) लिखने का तरीका है. सभी Windows Computer कुछ Basic Fonts पहले से दिए होते है. जैसे की.. Arial, Arial Unicode MS, New Times Roman, Bell MT, Impact ect.
Hindi Font में लिखने के लिए आज के समय में Google Input Tool का सबसे ज्यादा Use किया जाता है. But इस आप Stylish Hindi Font नहीं लिख सकते है. इसके लिए आपको Computer में Hindi Version के Fonts Install करने होंगे.
अगर आप कंप्यूटर पर अलग-अलग भाषा की लिखावट इस्तेमाल करना चाहते है जैसे की हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु, या कोई भी भाषा तो इसके लिए आपको इंटरनेट से इनका एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा तभी आप word document, या किसी और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते समय आप इनका इस्तेमाल कर सकते है.
कंप्यूटर फॉन्ट के फायदे:
- डॉक्यूमेंट को बेहतर और आवश्यकता अनुसार बनाने के लिए फॉन्ट फेस की जरुरत होता है और यह आपको कंप्यूटर पर बहुत आसानी से मिल जायेगा.
- अगर आप शॉप चलते है printing की तो इसके लिए customer की अलग-अलग requirements होते है ऐसे में फॉण्ट फेस यहाँ पर भी आपके लिए फायदेमंद होगा.
- अपने देखा होगा बहुत से डिजिटल प्रिंट पर अलग-अलग तरग text style का इस्तेमाल हुआ होता है यह केवल पॉसिबल है फॉन्ट फेस के कारण.
- बहुत सारे फॉण्ट फ्री होते है जैसे की हिंदी और इंग्लिश में बहुत से आपको ऑनलाइन फ्री में मिल जायेंगे.
- इनका साइज दूसरे कंप्यूटर एप्लीकेशन की तुलना में बहुत कम होता है यह 1MB से लेकर 5MB तक के एप्लीकेशन होते है ऐसे में आपको ज्यादा डाटा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
Computer Font Download कैसे करे?
Internet पर बहुत से ऐसे Website है, जहा से Free & Paid Font Download कर सकते है. मैं आपको इसमें से ही एक Popular Website के बारे में बताता हूँ.
जिसका नाम है 1001fonts.com. यह Computer Font Download करने के लिए सबसे Famous Website है जहा पर 1000 से भी ज्यादा Stylish Fonts मौजूद है.
Poster Fonts: अगर आप को कोई Banner या Poster Print करना है, तो आपको यहाँ से आपको बहुत से Poster Computer Font मिल जायेंगे जो की Banner के हिसाब से सबसे Best होते है.
Fat Fonts: यहाँ पर आपको सभी मोटे अक्षर वाले Font मिल जायेंगे, जो की YouTube Thumbnail और Photo Editing में लगाने के लिए Best होते है.
3D Fonts: अगर आप कोई Banner, Poster या Design बनाते है और उसके लिए 3D Fonts की जरुरत है. तो आपको यह हजारो Stylish में 3D Font Download कर सकते है.
किसी भी Computer Font को Download करने के लिए आपको बस उस Font के सामने दिए गए Download Button पर click करना होगा और वह Font Download हो जायेगा.
Computer Font install कैसे करे?
जब भी आप कोई Font Download करेंगे तो वह Zip file में Download होगा और जब आप इसे Install करेंगे तो यह Computer Driver की तरह Install होता है.
मतलब आपको उस Font का कोई Icon Computer पर नहीं मिलेगा, यह Direct अपने Word, Notepad, MS PowerPoint जैसे सभी Software और Computer Font में Add हो जायेगा.
स्टेप 1. सबसे पहले Download Zip File Extract करे.
स्टेप 2. Extract करने के बाद Font file पर Double Click करके उसे RUN करे और Install Button पर click करके Install करे.
दोस्तों, वैसे तो Text Font Computer के लिए कोई बहुत Important Tools नहीं है. लेकिन कभी-कभी Computer Font की हमें बहुत जरुरत पड़ जाता है और अगर हमे ये ना पता रहे की इसे Download & Install कैसे करते है.
तो इसके लिए हम पैसे भी Pay करने पड़ते है की computer Shop वाले को, या फिर अगर आप Graphics Design, Banner या Poster Making का काम करते है. तो Computer Font आपके लिए बहुत ही Useful tool है जो की आपके Design को और ज्यादा बेहतर बना सकते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको computer font के बारे में पूरी और सभी जरुरी जानकारी मिल गया हो, कंप्यूटर के लिए यह एक जरुरी सॉफ्टवेयर है और अगर आप print media में इंटरेस्ट रखते है. तो आपको इनके बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए और अगर आप कुछ premium font के बारे में जानते है तो कमेंट में शेयर जरूर करे.