अगर आप Desktop Computer use करते होंगे, तो आप Computer Motherboard से अच्छे से परिचित होंगे. But अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं तो आज मैं आपको बताऊंगा की Computer Motherboard kya Hai?. कैसे काम करता है (how it works) और यह कितने तरह का होता है (Type of Motherboard)?.
Computer Motherboard को ज्यादातर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते है. लेकिन किसी भी Computer के सबसे Important part होता है उसका Motherboard या समझ लीजिये Computer का सारा काम इसी पर Depend होता है.
अब कैसे PC Motherboard पर Depend होता इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए चलिए देखते है.
Motherboard क्या है?
यह एक Printed Electronic Circuit Board होता है जिसे Main Board या System Board भी कहते है. सभी Part (Power Supply, CPU, PCI, RAM) को आपस में Connect करता है.
अगर इसके Design की बात की जाये तो यह प्लास्टिक का एक Card होता है जिसपर Aluminium और कॉपर का परत चढ़ी होती है. इसके साथ Motherboard पर लाखो छोटे-छोटे Chip, Ports लगे होते है.
मदरबोर्ड के हिस्से (Motherboard’s Parts):
Motherboard में हजारो part से मिल कर बना होता जिसमे Processor, RAM & Power Supply भी आते है. ये समझ लीजिये CPU में Hard Disk, Fan और DVD Drive के अलावा सब कुछ Motherboard में ही लगा होता है. जिसे से कुछ मुख्य पार्ट इस प्रकार है..
Power Supply: किसी भी Computer को चलने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है Power क्योकि बिना इसके कुछ नहीं हो सकता है. Mother board के Right Side 20-24 PIN के साथ Power Connector दिया होता है. यही से पुरे Computer में Power Supply किया जाता है और ये भी देखा जाता है की Chip या Port को कितना Power देना है.
BIOS Chip & CMOS Battery: BIOS Chip के द्वारा ही Operating System का Boot Process Start होता है. Process को Start करने के इसे Extra और लगातार Power की जरुरत होता है. इसलिए इसके साथ एक Battery भी लगा होता है जिसे CMOS & BIOS Battery कहते है.
इस बैटरी का और भी उपयोग है जैसे की System Time & Date Maintain करना है और Boot Master Password को reset करना.
Processor Socket: इसमें Computer Processor (Inter i3, i5 Processor) को लगाया जाता है चुकी यह Computer का दिमाग होता है इसलिए इसे सेण्टर में लगाया जाता है.
Memory Slot (RAM Slot): हर Computer में अलग-अलग Memory Slot होता है पहले पुराने Computer में DDR Slot आते थे लेकिन अब DDR3 Slot और DDR4 आते है जो की Motherboard के Right Side में 2 लगे होते है. जब आप कोई नया Motherboard लेने जाये तो ये जरुर चेक करे की कौन सा Memory Slot लगा है.
Northbridge & Southbridge: Mother board को दो हिस्सों में Devide किया गया है नार्थब्रिज और साउथब्रिज, नार्थब्रिज Memory, PCI Slot को Manage करता है और साउथब्रिज Processor,Network Card को manage करता है|
Ports: PS2 (Mouse & Keyboard), USB Ports, RJ-45 Port LAN (Ethernet) के लिए, 9PIN Serial Port, VGA Port, MIDI Port, Audio port.
- System Software & Application Software Kya Hota hai?
- Computer ke Liye Web Camera Software
- Laptop ko Bina Format Kiye Reset Kaise Kare?
Type of Motherboard:
“With virtual desktop hosting from CloudDesktopOnline, you can work on any mobile device no matter where you are. For cloud related business software such as SharePoint, Office365, try Apps4Rent
Mother board समय और Design के साथ बदलते रहते है अभी इस समय बहुत से Advance Motherboard आने लगे जिसमे बहुत से Portable चीज़े भी लगे होते है. लेकिन पहले ऐसा नहीं था अगर अपने कोई CPU Motherboard Purchase कर लिए है तो आप उसमे कुछ Change कर सकते थे.
अगर आपको कुछ भी Extra या नया चाहिए होता तो नया Motherboard लेना पड़ता है और इस आधार पर मदरबोर्ड को 2 तरीको में बाटा गया है.
AT & ATX, AT Mother board 90’s के पहले आते थे लेकिन 90’s के बाद इनका Use होना बंद हो गया और उसके बाद ATX मदरबोर्ड आने लगे. कभी-कभी आप BTX Motherboard का भी नाम सुनते होंगे यह भी एक Type का Motherboard है लेकिन मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है आप इन्टरनेट से इसके बारे में पता कर सकते है.
Computer के लिए सही Motherboard कैसे चुने:
Laptop में तो fix है की आपको ये-ये चीज़े मिलेंगी लेकिन Desktop Computer के लिए आप अपने हिसाब से Motherboard Select कर सकते है जैसे की आपको कितने Port चाहिए, RAM Slot, PCI, Expansion Slot कितने चाहिए.
इसके लिए कुछ Basic Tips होते है जिससे आप सही Motherboard का चुनाव कर सकते है.
कंप्यूटर खरीदने से पहले ये deside करे की आप Computer किस काम के लिए ले रहे है और आपको उसमे कौन-कौन से Features का जरुरत होगा.
(E.g- अगर आप Gaming Purpose से ले रहे तो उसमे PCI Slot होना चाहिए).
उसके बाद आप Internet पर ये पता करे की Motherboard क्या है? और आप जिस काम के लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते है उसके लिए Best Mother board system कौन है और इसके बारे में Youtube पर लोगो का रिव्यु भी check करे.
उसके बाद जब आप Motherboard का सही चुनाव कर पाएंगे और अपने लिए Value for money वाला मदरबोर्ड खरीद पाएंगे.
Top Gaming Motherboard in India:
Game खेलन का शौक किसे नहीं होता है और अगर Computer Game PUBG जैसा हो तो खेलने का मज़ा ही कुछ और होता है.
लेकिन अगर आपके कंप्यूटर में एक अच्छे brand और configuration वाला Mother board नहीं है तो आपके CPU का performance बेहतर नहीं हो पायेगा और इसके वजह से आपको game खेलने में मज़ा नहीं आयेगा.
इसलिए यहाँ पर आपके लिए India के कुछ सबसे बेहतर motherboard के बारे में जानकारी मिलेगा.
ASRock H370M Pro4 – यह एक high configuration वाला motherboard है जिसमे हर तरह के latest technology को support करता है. जैसे की..
- Supports 8th Generation Intel Core Processors
- Supports Intel Turbo Boost 2.0 Technology
- 6x SATA3 Ports, Support RAID 0, 1, 5, 10, NCQ, AHCI and Hot Plug
- Supports AMD Quad CrossFireX, CrossFireX Technology
- 4x DDR4-2666/2400/2133 DIMM Slots, Dual Channel, Non-ECC, Unbuffered, Max Capacity of 64GB
ASUS TUF Z270 Mark 2 – Asus हमेशा से बेहतर hardware बनाने के लिए जाना जाता है और अभी तक दुनिया के साथ best motherboard manufacture करने वाली companies में से एक है. अगर आप Computer पर Sniper Elite, Batman जैसे game खेलना चाहते है तो आपके लिए यह सबसे सही है. इसमें हमें सभी latest computer technology को support करता है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की Motherboard क्या है? और Type of Motherboard के बारे में, उम्मीद है आपको थोडा Idea मिला होगा Mother board Slot, Port के बारे में. अगर पास इससे जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप नीची Comment करे.