How to Remove Watermark from Video? (Hindi)
आज यहाँ पर बात करेंगे की Video Watermark Remove Kaise Kare (विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये)? या किसी भी Video में कुछ भी लिखा हुआ कैसे Remove कर सकते है. यह Trick उनके लिए ज्यादा Useful है जो Flimora, Movavi या और किसी Video Editing Software का Unactivated Version Use करते है. क्योकि लगभग सभी विडियो एडिट करने में वाले सॉफ्टवेर के unactivated वर्शन में Video पर Watermark (Watermark On Video) आ जाता है. अगर आप भी ऐसे किसी Video से Logo, Watermark या कोई Text Remove करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है.
Softorbits Remove Logo Now:
यह एक Windows Application है जिसके Help से किसी भी Video से Watermark, Logo & text Remove कर सकते है. Remove Logo Now एक Purchase Watermark Remover Software है But इसे करीब 30 दिन तक आप Full Features के साथ Free Use कर सकते है और किसी भी विडियो से Logo, Text हटा सकते है. तो चलिए देखते है कैसे काम करता है यह Software.
Video Watermark Remove Kaise Kare (विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये)?
जिस तरह Windows Icon को change करना बहुत आसान है उसी तरह Video Watermark Remove करना भी बहुत आसान है. Softorbits Remove Logo New Software Download & install करने के बाद, आप नीच बताये गए तरीके से Video पर लिखे हुए Text या फिर लोगो को Remove कर सकते है. इससे आपके विडियो Quality पर कोई Effect नहीं पड़ेगा.
स्टेप 1. Remove Logo New Software को Open करे और एक PopUp Box Open होगा वहा पर Continue पर click करे.
स्टेप 2. Add Files पर क्लिक करके आप उस विडियो को Select करके Open करे जिसका आप Watermark Remove करना चाहते है.
स्टेप 3. अब आप उस Watermark या Logo को Select करे जिसे आप Remove करना चाहते है.
स्टेप 4. Select करने के बाद Start पर क्लिक कर दे कुछ समय बाद Video से Watermark Remove हो जायेगा. आप Video को Play करके चेक कर सकते है.
इस Software में Watermark Remover के अलावा और भी बहुत से Features है जो की किसी भी Video Editor या Youtube Creator के लिए बहुत Helpful हो सकते है. जैसे की..
- विडियो में दिख रहे किसी भी Person का Face Blur करना.
- Marker Tool के Help से Video से किसी भी Object को Remove करना (Example- अगर आप विडियो Record कर रहे है और ऐसे में पीछे कोई चीज़ आ गयी जो आपके Video Qaulity को ख़राब कर सकती है. तो ऐसे में आप इस Software के help से आप बिना विडियो पर कोई effect पड़े use चीज़ को हटा सकते है).
- किसी भी Video पर अपना खुद का Watermark Add करना.
- किसी दुसरे के Video पर अपने Logo लगाना.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने केवल Softorbits Software के एक Feature के बारे में बताया है की Video Watermark Remove Kaise Kare (विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये)? ऐसे और भी इसमें Interesting Feature है जो की किसी Video Editor या फिर Youtuber के लिए Best Solution हो सकते है. उम्मीद है आपको यह Trick पसंद आया हो और आप इस Software trick को जरुर use करे आपको बहुत माज़ा आएगा. अगर आपको माज़ा आये तो आप इस Software को Life Time use करने के लिए आप इसे Purchase भी कर सकते है.
Video name remove