अभी तक Facebook Cover पर Photo लगाया जा सकता था. But अब Facebook Updates के बाद Facebook Cover पर Video भी लगाया जा सकता है. आज यहाँ मैं इसी Tricks के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कोई भी Facebook User, Facebook Video Cover लगा सकता है. लेकिन Video Cover Add करने के कुछ Facebook Guideline है, जिन्हें पूरा करने के बाद ही Facebook Video Cover लगाया जा सकता है.
Facebook Video Cover guideline:
cover Photo change करना आसान है और इसे कोई भी बहुत आराम से कर सकता है. But Facebook Cover पर Photo की जगह Video लगाने के लिए, कुछ Rules & Guidelines है. जिन्हें Follow करने के बाद ही आप Cover Video Add कर सकते है. जैसे की..
- Facebook Cover Video कम से कम 820*312 Pixel का होना चाहिए.
- Video कम से कम 20 Sec. & ज्यादा से ज्यादा 90 Sec. का होना चाहिए.
- Facebook Video Cover केवल Facebook Page में लगाया जा सकता है. अभी इसका Features Profile Cover के लिए नहीं आया है.
यह Guideline अगर आप Follow करते है, तभी आप Facebook Cover पर Video Add कर सकते है. आपको यह देखने में बहुत से आसान Point लग रहे होंगे और 2 और 3 Point आसान है भी क्योकि कोई भी 20 से 90 Second का video Record या Trim कर सकते है और कोई भी Facebook User जब चाहे तब अपने Facebook Page Create कर सकता है. But 1 Point ऐसा है, जिसे 90% लोग कम्पलीट नहीं कर पाते है. क्योकि 820*321 Pixel का video बना पाना बहुत कठिन है, इसे केवल वही बना सकता है जिसके पास Professional Video Editing Skills हो, ऐसे में अगर आपको भी बनाने नहीं आता है. तो आप इस Tricks को Follow करके 1 Minute में 820*321 Pixel का video बना सकते है.
Create facebook Cover Size Video:
अगर आपको Video Edit करना आता है, तो आप खुद से ही Video को अपने हिसाब से Customize कर सकते है. लेकिन अगर आपको नहीं पता है की Video Editing Software का use कैसे करते है. तो आप ये Step देख कर 820*321 Pixel का video बना सकते है.
Step 1. Goto Promo Video Website.
Step 2. यहाँ से कोई एक Video Select करे. (यहाँ पर सभी Videos Facebook Guideline के हिसाब से Perfect है यानि इसका Size 820*321pixel है)
Step 3. Video पर click करे और Download पर click करके video डाउनलोड करे.
Facebook Video Cover Kaise Lagaye (कैसे लगाये)?
Cover Video Download करने के बाद, Facebook Cover video Add करना बिलकुल Facebook Cover Photo Add करने जैसा ही है. जैसे आप अपने Facebook Profile Cover का Photo Update करते है वैसे ही आप Facebook Page Cover Video भी Update कर सकते है.
Computer Browser पर Facebook Account Login करे और अपने facebook Page पर जाये. उसके बाद Change Cover Option पर click करके Upload Video/Photo Option Select करे.
अब अपने जो video Download किया है उसे Add करे कुछ ही समय में आपका Facebook Video Cover Update हो जायेगा.
दोस्तों, Facebook Cover Video Add करने में केवल Size का Problem है. जिसके वजह से Cover Video Add करने के लिए हमें किसी Thirdparty Website & Video का Help लेना पड़ा. But अगर आप खुद से Facebook Cover के Requirement के अनुसार Video Create कर सकते है. तो आप Direct खुद का Video Upload कर सकते है. वैसे तो Promo Share Slide में भी Custom Video का Option है. But इसके लिए आपको Service Charge Pay करना होगा.