HP i3 Laptop 999/Month With Zero Interest
अगर आपके पास Budget कम है और आप कोई New Laptop Buy करना चाहते है. तो Flipkart 999 Laptop Offer से नया HP Laptop खरीद सकते है. But इस Offer के कुछ Terms & Condition है अगर आप उन्हें पूरा करते है तभी आप इस Laptop को Purchase कर सकते है. क्योकि HP Imprint Core i3 4GB RAM & 1TB HDD Laptop का real Price है 35,964 रुपये, लेकिन Flipkart Offer में आप इसे केवल कुछ रुपये शुरूआती कीमत चूका कर Purchase कर सकते है और बाकि के पैसे आप बिना किसी Interest (ब्याज) Pay कर सकते. Flipkart 999 Laptop Offer के बारे में पूरी जानकारी के लिए चलिए विस्तार से देखते है.
Flipkart 999 Laptop Offer:
Flipkart जो की देश की सबसे बड़ी eCommerce Website है, इसने Citi bank और ICICI Bank के साथ मिलकर एक Offer निकला है GST Tax System Start होने से पहले. इस Offer के अंतर्गत HP Imprint Core i3 Laptop कोई भी 999/Month EMI पर खरीद सकता है वो भी बिना किसी Interest Charge (ब्याज मूल्य) यानि जीरो ब्याज दर पर.
HP Imprint Core i3 Laptop के Core Specification कुछ इस प्रकार है,
- Intel Core i3 Processor 6th Generation
- 4GB DDR4 RAM
- 64Bit Windows 10 Operating System
- 1TB HDD
- 15.6″ Full HD Display
- 1 year Warranty
बिना किसी ब्याज दर से EMI पर Laptop कैसे ख़रीदे:
अगर Offer की बात की जाये तो यह एक बहुत ही अच्छा Offer है क्योकि GST Start होने के बाद वैसे ही Electronic Devices का Price बढ़ने वाला है और अगर किसी के पास एक साथ Laptop Purchase करने के लिए पैसे नहीं है. तो वह 999/Month EMI के साथ बहुत आसानी से Laptop But कर सकता है. लेकिन जैसा की मैंने बताया इस Offer के कुछ Terms & Condition है. जैसे की..
- No Cost EMI का फायदा तभी मिलेगा जब आप Citi Bank या ICICI bank Credit Card से Payment करेंगे.
- Laptop Order करते समय आपको कम से कम 4000 रुपये Pay करने होंगे.
- एक बार में और एक Credit Card से केवल आप एक Laptop Order कर सकते है.
अगर आपके पास Credit Card है ICICI या Citi Bank का तो आप No Cost EMI पर यहाँ से Flipkart 999 Laptop Offer के अंतर्गत HP i3 Laptop 999/Month EMI के हिसाब खरीद सकते है. अगर मैं अपने विचार के बारे में बताऊ, तो यह Best Deal और Flipkart 999 Laptop Offer से बहुत लोगो का फायदा होने वाला है. क्योकि अगर Normally कोई Laptop या और कोई Product EMI पर Purchase करता है तो उसे 12% से 15% Interest देने होते है. लेकिन Flipkart केइस Offer में जीरो Interest (ब्याज) है.
दोस्तों Flipkart 999 Laptop Offer में अगर Citi Bank और ICICI Bank Credit Card Limitation को हटा दिया जाये तो यह एक Perfect Offer हो सकता है सभी ऐसे Users के लिए जिनके पास एक साथ Laptop लेने के पैसे नहीं है. वैसे भी कुछ ही दिन में GST Start होने वाला है इससे Electronics Devices पर tax बढ़ जायेगा जिससे उनका Price Increase हो जायेगा. ऐसे में Flipkart 999 Laptop Offer किसी के लिए भी Best हो सकता है क्योकि 999 रुपये एक महीने में Pay करना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है. उम्मीद है आपको ये Offer पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.