Youtube Videos के लिए Ads Friendly Topics
आज मैं Ads Friendly Topic for Youtube Videos के बारे में अपने विचार Share करने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप Youtube Creator है और कोई भी Youtube SEO Trick Use करने के बाद आपके Youtube channel Revenue में कोई Increament नहीं हो रहा है| तो आप मेरे द्वारा बताये गए Youtube Idea को एक बार जरुर पढ़े.
April 2017 में जब से Youtube Community का नया Update आया है की अब Youtube पर केवल 50% Revenue मिलेगा और Monetization Enable करने के कम से कम 10K Views channel पर होने चाहिए. तब से तो ऐसा हो गया है की Tech Channel को छोड़कर सभी तरह के चैनल पर 50% भी earning नहीं हो रहा है|
मेरे एक दोस्त का Prank channel है, जो की Youtube policy के अनुसार Entertainment Category के अंतर्गत आता है| उसने करीब 10 April के आसपास एक Prank Video अपने चैनल पर Upload किया जिसपर Total Views आये करीब 60K और Earning केवल $0.63.
अगर आप Youtube Creator है, तो आपको समझाने की जरुरत नहीं है की 60K Views लाना कितना कठिन है और ऐसा केवल मेरे दोस्त के साथ नहीं सभी Youtube Creators के साथ हो रहा है|जिसके पास 100K से उपर Subscriber है उन्हें तो आसानी से Sponsorship या कोई Direct Promotion मिल जाता है|
लेकिन जिनके 100K से कम Susbcriber है उनके इस समय Month $100 भी नहीं हो पा रहे होंगे| बहुत लोगो ने इसके बारे में Youtube Community को Mail भी किया की Revenue क्यों कम हो रहे है|
Youtube Community ने कहा की बहुत से बड़े Advertiser Brand ने Youtube से अपने ads Remove कर लिए है| इसलिए ऐसा हो रहा है और साथ में ये भी कहा की Future में केवल उन्ही Videos पर ads Show होंगे. जो Ads Friendly Videos होंगे|
ऐसे में Youtube Community ने कुछ Ads Friendly Topics के बारे में अपना सुझाव दिया है की किस तरह से आप अपने Youtube Videos पर ads Show करा सकते है|
Ads Friendly Topics for Youtube Videos:
Sexually Suggestive Content, Violence, Vulgar Language, Harassment, Promotion Of Drugs, Harmful Or Dangerous Content को छोड़कर जितने भी तरह Topics है| जैसे की..
- Entertainment: Instrumental Music, Songs, Dance, Comedy Sketches,
- Tech: Reviews, Unboxing, Tech News, Tutorials, Apps Review, Game Play, How to, DIY (Do It Yourself).
- Education: Tutorials, Syllabus Cover, Calculation Tips & tricks, Programming, Personality Development, English Speaking, Motivational, Career Counseling.
- Vlog: Event Vlogging, Travel Vlogging.
- Beauty Tips:
- Cooking:
और भी जितने Topics है सभी पर ads Show करेंगे लेकिन इनके लिए भी कुछ Policies है| अगर आप उन्हें Follow करेंगे तभी आपके Videos पर future में ads Show करेंगे|
नोट: Youtube Policy के बारे में हिंदी में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Policy for ads Friendly Topics/Videos:
- विडियो बनाते समय Youtube गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखे और उसी के अनुसार Video बनाये.
- आपके Content में कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जो Youtube Policy के against हो जैसे की (Vulgar Language, Harassment, Sexual or Nudity, Violence)
- Thumbnail और Title विडियो के अनुरूप होना चाहिए.
- Title में कोई भी ऐसा Keyword नहीं होना चाहिए जो Policy के अनुरूप ना हो. जैसे (हैकिंग, Hack, Crack, Sex, Porn)
- Sponsored Video को Publish करने से पहले Include Paid Promotion पर Mark करना होगा.
नोट: अगर आप इन सभी Policy को Follow करेंगे, तो आपके Youtube Videos Ads जरुर Show करेंगे और साथ में आपका Revenue भी Increase होगा|
Related: YouTube MCN (Multi Channel network) Kya Hai?
Conclusion:
दोस्तों यहाँ पर Youtube Ads Friendly Topics के बारे में बताया गया है. अगर आप इन सभी Policy को Follow करते है|तो 100% आपके Youtube Videos high Revenue Ads Show करेंगे और आपका Total Earning बढेगा|
Youtube Community अब सभी Creators के लिए बहुत सख्त हो गया है. ऐसे में Youtube पर Servive कर पाना बहुत कठिन हो गया है| ऐसे अगर आप लम्बे समय तक Youtube पर बने रहना चाहते है और अपने Earning को बढ़ाना चाहते है तो आप Youtube Policy को follow करे.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आय हो तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे और अगर Youtube Ads Friendly Topics के बारे में आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप Comment जरुर करे.