How to Create Multiple Youtube Channel Via 1 Gmail Id
Mobile se Youtube channel Kaise banaye Ya Youtube channel kaise banaye. यह बहुत आसान है और इसको शायद आप सभी लोग जानते हो, But आज मैं आप सभी को बताऊंगा की 1 Gmail Id Se Multiple YouTube Channel Kaise Banaye. तो ऐसे में अगर आप Youtube Account Create करना चाहते है या Multiple youtube account create करना चाहते है.
तो आप ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़े, और इसमें बताये गए सभी Tips & Tricks का Use करके Multiple Youtube channel बनाये (Create Multiple youtube channles).
Youtube पर Channel Create करना बहुत आसान है. क्योकि यह भी Gmail, Google+ की तरह Google का Product है. अगर आपके पास Gmail ID है, तो आप उसके द्वारा Youtube पर channel बना सकते हो.
1 Gmail Id Se Multiple YouTube Channel Kaise Banaye:
एक Gmail ID से Multiple Youtube channel बनाने के लिए बस आपको कुछ Simple से Step Follow करे होंगे,
Step 1. सबसे पहले Gmail Sign In करे.
Step 2. Youtube Open करे और “Setting” पर क्लिक करे, उसके बाद All Youtube Features & Create New Channel पर क्लिक करे.
Step 3. अब आप Create a new channel पर क्लिक करे.
Step 4. यहाँ से Channel का नाम Enter करके Create करे. आपका चैनल Create हो जायेगा.
नोट: आप यही process बार-बार करके बहुत से Youtube Channel Create या Multiple Youtube channel Create कर सकते है.
एक ही ID से Multiple Youtube channel बनाने से, बहुत से फायदे है. जैसे की..
अगर आप बहुत से तरह के Video (Comedy, Tech, Vlog, Travel) Youtube Ideas पर upload करना चाहते है. तो आपको अलग-अलग Type Content के लिए, अलग-अलग ID नहीं बनाना पड़ेगा. आप एक ही Id से सभी तरह के Channel बना सकते है.
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया Multiple Youtube Channel कैसे बनाते है एक ही Gmail Id से. किसी भी Brginner youtuber के लिए यह पता होना बहुत जरुरी होता है, की youtube Account कैसे बनाते है और Multiple Account कैसे बनाये.
Youtube ऐसा Feature Provide करता है, जिसके Help से आप 1 Gmail Id से बहुत से Channel बना सकते है. और सभी Channel को एक ही Adsense Account से Connect कर सकते है. इससे अगर आप सभी Channels पर Video Content Upload करते है.
तो आपका Monthly Revenue एक ही Account पर जायेगा, जिससे आपको जल्दी Winthdrawal करने में help मिलेगा.
For Example- Suppose अगर अपने 1 Gmail Id से तीन Youtube channel Create किये, Comedy, Tech, Tour. इन तीनो channels का Monthly Income है.
- Comedy- $20
- Tech- $50
- Tour- $30
Google Adsense Policy के अनुसार, आप Adsense Money को Bank में तभी Transfer कर सकते है. जब आपके adsense account में $100 होंगे.
अगर अपने यह तीनो channels अलग-अलग ID से बनाया है, तो आप इन तीनो में से किसी भी Channel के द्वारा कमाए गए पैसो को Bank account में Transfer नहीं कर सकते है.
But अगर अपने इन तीनो channels एक ही ID और Adsense Account से Connet किया है. तो आपके adsense account में Total Earning $100 शो करेगा. आप इसे account में Transfer कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE & SHARE करना ना भूले. अगर आपके पास Youtube Account से related को भी सवाल या सुझाव हो, तो Comment जरुर करे.
Lekin agar phone restore karne ke baad koi we ek channel kho jaye to kya karen