नमस्कार दोस्तों, जैसे की 2018 में Google ने अपने हर एक Product में एक New Update दिया है, जिसमे एक Popular है YouTube Latest Update 2018 और हम इसी Google Update के बारे में यहाँ पर बात करेंगे. जैसा की हम सभी देख रहे है जो लोग YouTube पर बहुत Popular है और कुछ बिलकुल नहीं है.
बहुत बार हमें Youtube Algorithm बिलकुल समझ में नहीं आता है की क्यों हमारा Video Viral हो रहा है और क्यों किसी Video पर बिलकुल Views नहीं आ रहा है. हमारे पास YouTube Analytics तो है और Creator Studio भी है लेकिन इससे हम केवल,
- Watch Time
- Real Watch Time
- Comments
- Like
- Dislike
- Share
Subscriber के बारे में जानकारी तो हासिल कर सकते है, लेकिन हम ये नहीं पता कर सकते है. की हमारे Video पर कितना Impression रहा है, कितना Click हुआ है. इसको लेकर YouTube को बहुत से Creator ने Feedback Send किया था. अब YouTube ने सभी Creators की बात मानते हुए ऐसा Update लाने का वादा किया है, हम यहाँ पर YouTube Latest Update 2018 कुछ ऐसे ही Features के बारे में बात करेने वाले है जो As a YouTuber हमारी Life बदल सकते है.
YouTube Latest Update 2018:
अभी 7 March 2018 को YouTube ने अपने Creator Blog पर एक article Publish किया है.
“सभी Creators Feedback के अनुसार हम Creator Studio को YouTube Studio में Change कर रहे है और इसमें बहुत से New Features Add कर रहे है जो की सभी YouTubers के लिए Helpful होगा और वह अपना Analytics Feature Enhance कर सकते है.”
YouTube Creator Studio का name change करके “YouTube Studio” कर दिया गया है. इसके इसमें तीन new metrics और दिए जायेंगे YouTube Analytics में यानि YouTube Latest Update 2018 में हमें 3 New YouTube Analytics update देखने को मिलेगा.
- Impression
- Impression Click Through Rate
- Unique Visitor
ये YouTube Latest Update 2018 नए अपडेट है जो हमारे Analytics में जल्दी add हो जायेगा. इनका नाम तो हमें सुना हुआ लग रहा होगा, लेकिन इस बार YouTube Developer ने इन्हें किसी और Goal के लिए बनाया है. आईये थोडा इनके बारे में विस्तार से जानते है…
“Impression” YouTube Latest Update 2018:
अभी तक जब भी हम कोई Video Publish करते है तो हमें ये तो पता चल जाता है की Video कितने लोगो ने देखा, कितना Share किया गया, कितना Like किया गया, Watch time क्या रहा और Engagement कितना रहा है. लेकिन हम Exact ये नहीं पता कर पाते थे की हमारा Video कितने लोगो तक पंहुचा.
अब हम “Impression metrics” Update आ जाने से, ये पता कर सकते है की हमारा Video कितना लोगो तक पंहुचा और कितने लोगो ने हमारे Thumbnail को देखे. इससे हम ये पता कर सकते है की हमारा Tag कैसा काम कर रहा है.
Youtubeblog“Impression Click Through Rate” YouTube Latest Update 2018:
Impression से तो हमें ये पता चल जायेगा की हमारा Video किस-किस के पास पंहुचा. लेकिन अब हमें ये पता करने की जरुरत है की Video Thumbnail देखने के बाद कितने लोगो ने उस पर click किया है यही Impression Click through क्या रहा,
इससे हम अपने Video Title और Thumbnail की Relavency पता कर सकते है की लोगो को हमारा Video Thumbnail कितना attract कर रहा है और उसी हिसाब से उसे हम Improve कर सकते है.
YouTubeBlog“Unique Visitor” YouTube Latest Update 2018:
Unique Visitor मतलब होता है की एक दिए गए Time Period में कितने अलग-अलग लोगो ने हमारे video को देखा. यह Feature हमें Google Analytics में तो मिलता है. लेकिन YouTube Analytics में अभी तक Add नहीं हुआ था, अभी तक हम केवल YouTube analytics से,
YouTubeBlogReal time Views, total Views ही पता कर सकते है. लेकिन इस New Feature आ जानने से हमें ये पता चल जायेगा की कितना अलग-अलग लोगो ने हमारे विडियो को देखा. अगर कोई हमारे विडियो को एक से ज्यादा पर देखता है तो Unique Visitor में उसे केवल एक Views माना जायेगा. इससे हम पता कर सकते है की हमारे Channel पर कितने Visitor आ रहे है.
YouTube Latest Update 2018 क्या फायदा मिलेगा?
अगर आप एक Experience creator है तो आपको समझ में आ गया होगा की इससे आपको और आपके Channel को क्या फायदा होगा और Future में आपको किस तरह के Videos, Title & Video Thumbnail बनाने की जरूरत है.
अगर आप New creator है, तो आप समझ लीजिये YouTube Analytics के ये तीन Features आपके लिए सबसे Helpful Guide है जो की अपने Channel के Popularity को बढाने में बहुत Help कर सकते है. जैसे की..
Suppose अगर आप कोई Video Create करते है और उसमे कुछ Tag, Title और Thumbnail Set करके उसे Publish करते है. अब यहाँ तीनो Features, आपका कैसे Help करते है इसके बारे में थोडा Technical तरीके से जानते है.
जब हम Video Publish करते है, तो उसके बाद हमारे दिमाग में होता है. की जितने लोगो ने Bell Icon press किया होगा उसके पास Notification जायेगा. But यहाँ से हमें Exact नहीं पता चल पता है कितने लोगो तक हमारा Video पंहुचा. Impression से हमें ये पता चल जायेगा की हमारे Video Exact कितने लोगो तक पंहुचा और इससे हम पता कर सकते है की हमारे कितने Subscribers Bell Icon Press किये.
अगर हमारे Video पर Impression 100 रहा, तो इसका मतलब 100 लोगो ने हमारे Thumbnail को देखा है. अब अगर हमारे Video पर Impression click through rate 30% रहा तो इसका मतलब 100 में से केवल 30 लोग को हमारा Thumbnail और Title पसंद आया है. इससे हमें ये पता चल जायेया की हमें Thumbnail और Title Change करने की जरुरत है या नहीं.
अगर हमें Video पर 30 Views मिले तो हमें लगता है की हमरे Video को 30 अलग-अलग लोगो ने देखा. लेकिन यह केवल एक Predication है, ऐसा हो भी सकता है और ऐसा नहीं भी हो सकता है. But Unique Visitor से हम ये Exact पता कर सकते है की हमारे Video को कितने अलग-अलग लोगो ने देखा.
दोस्तों, 2018 के सभी YouTube updates बहुत ही Useful है और यह सभी Creators की Life Change कर सकते है. अभी हमारे Channel में YouTube Studio Beta version Add हो गया है और जल्दी ये सभी Features हमें मिलने वाले है. अगर हमें एक YouTuber के रूप में Popular होना है, तो इन सभी Analytics features को सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा और Report के हिसाब से Video Thumbnail, Title और Tag update करके उन्हें Popular बनाना होगा. आप अपने विचार Comment में Share करना ना भूले.