अपने बहुत से YouTubers को Silver और Gold play buttons unboxing करते हुए देखा होगा और कभी Diamond YouTube play button भी आपको देखने को मिलगा लेकिन अपने शायद कभी Ruby button के बारे में नहीं सुना होगा। हम यहाँ पर विस्तार से जानेंगे की YouTube play button क्या होता है? और इसे कब और किसे दिया जाता है?
कुछ समय पहले ही अपने देखा होगा Satish Kushawaha Channel एक video publish किया गया था जिसमे मैंने YouTube द्वारा मिले अपने 5 Play buttons के बारे में बताया था.
अगर आप भी इसी तरह YouTube से reward पाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा? इसके बारे में भी हम विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे लेकिन उससे पहले जानते है की,
What is YouTube Play Button? In Hindi
जितने भी YouTubers है सभी इससे पैसे कमाते है? और तभी पैसा कमा पाता है जब YouTubers पैसे कमाते है. इसके लिए YouTube team अपने creators का बहुत ध्यान रखती है और उनमे motivation और जोश बनाये रखने के लिए तरह-तरह के reward recognition दिया जाता है. Play buttons भी creators reward का हिस्सा है.
मैंने अपने YouTube space Mumbai experience में share किया था की YouTube किस तरह से अपने creators को promote help करता है.
जो भी Channels popular होते है उन्हें reward के रूप में play button दिया जाता है play buttons मुख्य 4 प्रकार के होते है जो की Number of channel subscribers के आधार पर दिए जाते है.
Play Button कितने प्रकार के होते है?
Play buttons channel subscribers count पर दिए जाते है और इसी आधार पर इनके reward को भी बंटा गया है. जो भी YouTubers इन चारों में से किसी एक या सभी, category में आता है उन्हें ही ये reward दिए जाते है
1. Silver Play Button
यह सबसे पहला reward है जो की YouTube द्वारा officially किसी creator को दिया जाता है. जब एक YouTube channel 100k यानि 1 लाख subscribers की सीमा पार कर लेता है. तो वह Silver button के लिए apply कर सकता हैं. इस समय India में लाखों channels जिनकी silver reward मिल चूका हैं.
2. Gold Play Button:
जब Youtubers 1 million यानि 10 लाख subscribers का milestone complete कर लेते है तो उन्हें Gold YouTube play button दिया जाता है.
यह तीसरा सबसे बड़ा reward है और India में इस समय हजारो creators ऐसे है जिनके पास Gold play button है.
3. Diamond Play Button:
यह YouTube द्वारा दिए जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा reward recognition हैं जिसे किसी YouTuber द्वारा 10 million यानि 1 करोड़ subscribers पूरा कर लेने के बाद दिया जाता है.
10 million subscribers वाले बहुत ज्यादा channels नहीं है आप आसानी से पता कर सकते है social blade से की India में कितने 10 million वाले channels.
India के कुछ Popular YouTubers जिन्हें Diamond play Button मिल चूका है.
4 Ruby Play Button:
यह सबसे बड़ा reward है जो की किसी YouTuber को मिलता है, जिस channel पर 50 million यानि 5 करोड़ subscribers हो जाते है.
उन्हें यह reward दिया जाता है और पूरी दुनिया में बस कुछ channels ऐसे हैं जिन्ह Ruby play button मिला है जिसमे सबसे पहले PewDiePie को यह reward दिया गया हैं.
Indian Music channel T-series दुनिया का दूसरा channel है जिसने यह milestone complete किया और उसे 2018 में Ruby play button मिला और फिर 2019 में 5-Minute Crafts ने 50 million subscribers पूरा करके यह reward हासिल किया.
How to Get Play Button?
अगर आप एक YouTuber हैं और आपके channel पर 1 लाख या उससे अधिक subscribers हो गए तो आप Silver play button के लिए apply कर सकते है. अगर आप apply नहीं करेंगे तो आपको यह reward नहीं मिलेगा.
Step #1: जब किसी creator के channel पर 100k subscriber पूरे हो जाते है तो उसके channel dashboard एक redemption code द्वारा notification के रूप में send किया जाता है. Notification के title होता है claim your reward.
Step #2: आपको redemption code copy करना है और browser में https://reward-redemption.appspot.com/enter-redemption-code यह url open करना है. जिस भी Gmail से आपका channel जुड़ा है उस Gmail को select करके allow करना हैं फिर आपके सामने Silver play button form open हो जायेगा जहा redemption code आपको paste करना होगा.
Step #3: Code दर्ज करने के बाद उस channel का नाम लिखना होगा जिस पर एक लाख subscribers पूरे हो चुके और आपको reward के लिए code मिला हैं.
Step #4: अब आपको पूरा contact detail add करना होगा जहा पर आप Silver play button receive करने वाले है और form को submit कर देना है.
Step #5: आपके channel का application submit किया जा चूका है play button आने में कम से कम 12 week या 2 month लगते है.
ठीक इसी तरह जब channel पर 10 लाख, 1 करोड़ या 5 करोड़ subscribers पूरे हो जायेंगे तो आप Gold, Diamond और Ruby button के लिए भी apply कर सकते है.
हमेशा तरह-तरह नए features, reward से अपने creators का प्रोत्साहन करता रहता है play buttons उन्ही का एक हिस्सा है. हर दिन करोड़ो ऐसे channels है जो 100k limit को cross कर लेते है, लाखों ऐसे चैनल्स है जो 1 million limit को पूरा कर लेते है.
हजारों ऐसे चैनल्स है जो हर दिन 10 million subscribers limit को पूरा कर लेते है और शायद कोई 1 50 million subscribers limit को पूरा कर पता है. आप भी इनमे से कोई एक हो सकते है इसलिए पूरे जोश और creativity के साथ बने रहे एक दिन आपका भी टाइम आयेगा. अगर आपका कोई सवाल है सुझाव है तो कमेंट में जरुर लिखे.
Sabscrib badaane ke liye kya karen
Mujhe 5000 subscriberon ki jarurat hai 2 days
Mujhe 10 din ke andar subscribers hajar chahie
2000000 subscribe ki garurat hai
Madhuban vihar colony Bayana Bharatpur Rajasthan
Number=7597431511