Online Railway Ticket Booking बहुत आसान है But फिर बहुत ही कम लोग Online Railway Ticket Booking & Cancellation करते है. क्योकि बहुत कम लोगो को पता है IRCTC क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करते है? अगर आप Delhi, Mumbai या किसी भी शहर का train ticket book करना चाहते है तो इसके लिए आपको railway station पर किसी ticket booking counter पर जाने की जरुरत नहीं है आप फ़ोन से ही ticket availability और train inquiry करके टिकट बुक कर सकते है.
Online Railway Ticket Booking करने सभी का बहुत फायदा है. क्योकि अगर कोई Online Railway Ticket Booking करता है तो Ticket Booking Center पर जाकर लाइन नहीं लगाना पड़ता और ना ही Time waste होता है, और तो और अब Indian Government, Online Ticket Booking पर डिस्काउंट भी दे रहा है.
Online Railway Ticket Booking के लिए IRCTC Website या Android app पर अपना Online Railway Ticket Booking कर सकते है. चुकी मै आपको एंड्राइड app के बारे में बताने वाला हु तो आप एंड्राइड app आपको Online Railway Ticket Booking करना होगा, But इसके बारे में बताने से पहले ये जान लेते है.
IRCTC क्या है?
IRCTC full form होता है Indian Railway Catering and Tourism Corporation
Indian Railway का एक ब्रांच है जो Online Railway Ticket Booking, Catering का काम handle करता है. अभी तक IRCTC केवल website से ही e-ticket बुकिंग करता था But अब IRCTC का Android App लांच हो गया है अब इसके Through भी Online Railway Ticket Booking कर सकते है.
5,50,000 to 6,00,000 bookings हर रोज होता है और IRCTC पर कोई भी अकाउंट बनाकर घर बैठे train ticket book कर सकता है और उसे टिकट का प्रिंटआउट निकालने की भी जरुरत नहीं है Ticket booking confirmation message को दिखाया भी काम चलाया जा सकता है.
IRCTC Rail Connect Mobile App:
यह IRCTC का Android app है जिसे Digital India के अंतर्गत लॉच किया गया है Cashless Payment System को बढावा देने के लिए, इस app से घर बैठे अपने Smartphone से Online Railway Ticket Booking कर सकते है| इसके हेल्प से आप India में कही से भी 24 घंटे Ticket book कर सकते है.
IRCTC Connect App के कुछ Popular Features है जैसे की,
- Direct App for Registration
- Search Train & book ticket
- Track Train & Cancel Ticket
- Upcoming Journey Alerts
- Check Ticket Availability
- Book Meal
- Book Flight Ticket
IRCTC Account कैसे बनाये?:
अगर IRCTC Connect App से ticket book करना है. तो इसके लिए आपको IRCTC application पर अकाउंट बनाना होगा जो की बिलकुल फ्री है और आप वेबसाइट या app दोनों में से किसी भी जगह अकाउंट बना सकते है.
बस कुछ Step follow करना होगा उसके बाद Connect app से Ticket Booking (Reservation, Non-Reservation), Cancellation , Train Status, Inquiry कुछ भी कर सकते है.
अगर आप Mobile पर अकाउंट बनाना चाहते है तो IRCTC mobile app जो की Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है आप उसका इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप web browser बना रहे है तो ये बिलकुल social media account की तरह है.
Account register करने के बाद आप बिलकुल ready हो जाते है account setup करने के लिए आप जैसे FB अकाउंट बनाये होंगे ठीक उसी तरह से IRCTC account बना सकते है और यह WhatsApp account setup करने से भी आसान है.
IRCTC Ticket Booking Tips & Guide Hindi:
अभी online General train ticket का कोई सुविधा नहीं है ऐसे में अगर आपको general ticket book करना है तो इसके लिए railway station ही जाना होगा। लेकिन अगर reservation या tatkal train ticket booking करना चाहते है. तो आपके लिए IRCTC से बेहतर कोई और option नहीं है.
IRCTC Booking के फायदे
- Railway station पर जानकर घंटो लाइन में खड़े रहने से बच जायेंगे.
- बहुत से लोगो के घर से नजदीकी railway station काफी दूर होता है और वहां तक पहुंचने में भी घंटो लग जाते है. ऐसे में आप घर बैठे mobile से अपना reservation कर सकते है.
- ततकाल टिकट बहुत मुश्किल से लोग बुक कर पाते है क्योकि बहुत से लोग सही समय पर स्टेशन पर पहुंच नहीं पाते उससे पहले ही टिकट ख़तम हो जाता है. लेकिन IRCTC से आप जैसे ही 11:00am पर Tatkal ticket counter open होगा आप तुरंत बुक कर सकते है.
Train Ticket Booking कैसे करे?
IRCTC online ticket book करना बेहद आसान है और अगर आप Technology के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते है फिर भी आप आसानी से टिकट बुक कर सकते है.
Step 1. App को open करे और login करे.
Step 2. Train Ticket वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
Step 3. जहाँ से सफ़र करना है (source) और जहाँ तक सफऱ करना (Destination) इसके बारे में जानकारी दर्ज करे (Example – अगर Lucknow से Mumbai जाना है तो पहले खाने में लखनऊ और दूसरे खाने में Mumbai लिखे) और साथ में जिस तारीख़ (Date) को सफर करना है वो डेट सेलेक्ट करे.
Step 4. अब स्क्रीन पर उस root पर जितने भी trains होंगे उनके timing और ticket availability के बारे में जानकारी दिखेगा जिसके कुछ मापक होते है.
- WL – Waiting List
- RAC – Reservation Against Cancellation
Step 5. अगर कही पर ये दोनों नाम नहीं है तो इसका मतलब वह पर confirm ticket available है और आप बस उस ट्रेन पर क्लिक करे और नाम, उम्र, gender जैसे इनफार्मेशन दर्ज करे टिकट बुक करे. Payment आप UPI App, Net Banking या Debit card के माध्यम से कर सकते है.
Ticket Cancellation Charge:
Railway reservation cancellation कई बार हमारे लिए जरुरी हो जाते है क्योकि टिकट हम सफ़र के 15 दिन से 2 महीने पहले करते है और ऐसे में अगर अचानक हमारा प्लान cancel हो गया तो हमें ticket cancel करना पड़ेगा और eTicket cancellation के अपने कुछ rules है.
अगर आप train departure होने से 48 hour पहले टिकट कैंसिल करते है.
- AC First Class/Executive Class tickets के लिए, cancellation charge Rs. 240 + GST होगा.
- AC Tier 2 Class tickets के लिए, cancellation charge Rs. 200 + GST होगा.
- AC Tier 3 Class tickets के लिए, cancellation charge Rs. 180 + GST होगा.
- Sleeper class tickets के लिए, cancellation charge Rs. 120 होगा.
अगर आप train departure होने से 12 hour पहले टिकट कैंसिल करते है.
- AC All Class tickets के लिए, cancellation charge 25% base fare + GST होगा.
दोस्तों, इस पोस्ट में IRCTC Hindi, Online Railway Ticket Booking के Latest Launch Android App के बारे में बताया गया जो की अभी जल्दी में ही Indian Railway के द्वारा बनाया गया है. जो Cashless Payment System को बढावा देने में और लोगो को Railway Ticket booking में हेल्प करने के लिए है. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे.