मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है की Learning License(LL) या Driving License(DL) Offline बनाना कितना मुश्किल है और इसमें कितना Time लग जाता है. बार-बार RTO Office जाने के बाद कही DL बन पता है, लेकिन आज मैं आपको Driving License (DL) Online Application System के बारे में बताने वाला हूँ.
इस तरीके से आपको किसी से ये पूछने की जरुरत नहीं होगी की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (Driving License Ke Liye Apply Kaise kare?).
आप खुद से अपने Driving License और Learning License के लिए Apply कर सकते है अपने Mobile या Computer से घर बैठे.
तो चलिए देखते है कैसे Apply करना है और इसके लिए कौन-कौन से Document की जरुरत होगी.
Driving License (DL) Online Application:
DL के Online Application के लिए, कुछ जरुरी Document और terms & Condition है. अगर आप ये सभी Criteria Complete करते है तभी आप Driving License के लिए Online Apply कर सकते है और अपना Test Schedule कर सकते है. जैसे की..
- Photo
- Signature
- Address & Age Proof (Aadhaar Card)
- Learning License Number (LLN) :
अगर आपके पास Learning Driving License Number नहीं है तो आप Driving License (DL) के लिए Online Apply नहीं कर सकते है. इसके लिए पहले आप Learning License यहाँ से Apply करे.
उसके बाद जब Learning बन जाये तो Driving License (DL) के लिए Apply करे.
लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करे?
एक समय था जब घर बैठे आप bike या car के लिए Driving license चुटकी में बनवा लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आपको पूरा process से गुजरना होगा तभी जानकारी आप ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करे सकते है.
अगर आप पहली बार Driving license application form online भर रहे है तो आपके लिए यहाँ सबसे आसान तरीके के बारे में बताया गया है जिससे आप घर बैठे mobile से apply कर सकते है.
Form Summary (Form में use होने वाले English शब्द का Hindi मतलब)
- Aadhaar Number: अपना Aadhaar Number दर्ज करे
- Select State: अपने State(Exp- Uttar Pradesh) को Select करे
- Select RTO/DTO: अब RTO/DTO की List आएगी अपने RTO/DTO office को Select करे
- Date Of Birth: अपना Date Of Birth दर्ज करे
- Applicant Name: अपना पूरा नाम लिखे First Name, Middle Name,और Surname दर्ज करे
- Relation: अपने Father/Husband में से एक विकल्प चुनें और जो विकल्प Select किया है उसमे Father/Husband उनका पूरा नाम दर्ज करे
- Gender: Male / Female Select करे
- Mobile Number: Mobile Number लिखे
- Age: अपनी सही Age लिखे
- Place Of Birth: इसमें आप अपना जन्म स्थान लिखे (गांव या शहर का नाम)
- Country Of Birth: इसमें India लिखे
- Citizenship Status By: अगर आपका जन्म भारत में हुआ है तो Birth का विकल्प Select करे
- Blood Group: अपना Blood Group लिखे
- Email Address: अपना Email Address लिखे अगर नहीं है तो Gmail पर free Id बनाये और फिर दर्ज करे.
- Education Qualification: Education Qualification में आपने कहाँ तक पढ़ाई की है वो Select करे, इसके बाद Continue पर Click करे
Step 1. सबसे पहले आप इस लिंक को Open करे Learning License Application link. फिर यहाँ पर I don’t have any license option को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करे.
Step 2. जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे, एक Application फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको अपना State, RTO Office, Name, Age, Education, Address, Vehicle Class Select करके Submit पर क्लिक करना है.
Step 3. अब यह पर आपका एक Acknowledgement Form Generate होगा. यहाँ से आपको आगे वाले Age & Address वेरिफिकेशन के लिए Aadhaar Card Upload करना है उसके बाद अपना Test Schedule करना है फिर आप Payment करके Form Complete कर सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
अगर आपके पास ये सभी Documents है और Learning License है तो आप Driving License के लिए Online Apply कर सकते है.
(Apply Online for Driving License). इसके लिए बस आपको अपना Learner Number यानि Learning License Number और Date of Birth दर्ज करके Fee Payment करना होगा.
Step 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे Application for Driving License. अब यहाँ पर Learner Number और DOB दर्ज करके OK पर क्लिक कर.
Step 2. अब यहाँ पर आप Photo, Signature और कुछ जरुरी Document Upload करके Submit करे.
Step.3 यहाँ से आप अपना Driving test Schedule करे.
Step 4. Fee Payment करे. इसके बाद आपके फ़ोन और email address पर Acknowledgement मेसेज चला गया होगा.
जिस दिन अपने test Schedule किया है आप उस दिन अपने RTO Office जाये और Test Complete करे. फिर कुछ दिन बाद आपको driving license मिल जायेगा.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Driving License (DL) Online Application क्या है और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (How to Apply online for Driving License).
अगर आपका अभी तक Learning License (LL) या Driving License (DL) नहीं बना है.
तो अब आपको RTO Office के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है, अब आप घर बैठे अपने Driving License (DL) के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है. उसके बाद अपने अनुसार Test Schedule कर सकते है. यहाँ तक आपको Driving License (DL) Status पता करने के लिए किसी के पास जाने की जरुरत नहीं है. आप Status भी Online check कर सकते है.