SD card का इस्तेमाल हर एक mobile चलाने वाले ने किया है लेकिन क्या हर कोई जनता है? SD Card Full Form और इसके Hindi meaning के बारे में अगर नहीं तो तो यहाँ से आपको पता चलेगा की phone, camera में लगने वाले external SD card का पूरा नाम क्या है? और इसे हिंदी में क्या कहते है?
वैसे तो अब हर एक phone में आपको inbuilt storage मिल जाते है और ये पहले भी मिलते थे लेकिन आज की तुलना में बहुत कम होते थे लेकिन SD card आज भी market में अपनी जगह बनाये हुए है. आज भी Camera, Laptop और बहुत से smartphone में आपको SD card slot देखने को मिल जाता है.
लेकिन यहाँ पर हम इसके storage क्षमता और specifications के बारे नहीं, हम इसके meaning के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है और साथ में कुछ best SD card के बारे में जानेंगे जो की आपके camera के लिए अच्छे होते है.
SD Card Full Form & Meaning in Hindi
SD full form को लेकर बहुत सारे लोगो में confusion होगा क्योकि इसका नाम ही ऐसा है और लोग सोचते होंगे की इसका full form होता है storage device और सोचे भी क्यों ना यह काम तो data store करने के आता है. लेकिन SD card का असली full form कुछ और है और शायद ही इसके बारे में किसी ने सोचा हो
SD Card full form होता है Secure Digital और यह एक non-volatile memory card format जिसे सबसे पहले SD association ने एक portable storage device के रूप में बनाया था और आज बहुत से companies SD card बनती है.
SD card का तो वैसे कोई specific Hindi meaning नहीं होता है अगर आप Secure Digital को Hindi में translate करेंगे तो आपको सुरक्षित डिजिटल मिलेगा और अगर इसका हिंदी में अर्थ समझे तो जो भी data computer, mobile, internet पर save होता है वो सभी digital तरीके से save किया जाता है और आप उसे SD card में माध्यम से सुरक्षित transfer कर सकते है बिना data loss किये.
SD Card Generation:
- Computer की generation की तरह SD card भी generation है लेकिन कंप्यूटर बहुत पहले आया और memory card बहुत बाद में इसका पहला जनरेशन 1999–2002 के बीच रहा और इसे Creation भी कहते है. क्योकि 1999 में SanDisk, Matsushita, और Toshiba ने मिलकर एक memory card बनाया जिसका नाम MultiMediaCard (MMC) था.
- दूसरे जनरेशन 2003 में रहा और उस समय इसका नाम Mini cards रखा गया और यह इसलिए क्योकि इसको इस तरह से बनाया गया ताकि phones में इस्तेमाल किया जा सके.
- तीसरा जनरेशन 2004–2005 में आया और उस समय इसका नाम Micro cards हो गया उस समय इसे Secure Digital flash memory cards के नाम से पहचान मिला जिसे T-Flash भी कहा गया.
- चौथा जनरेशन 2006–2008 में आया और उस समय इसे SDHC and SDIO के नाम से पहचान मिला technology बेहतर हो गयी 32 GB तक storage capacity के साथ-साथ input-output जैसे features भी इसी जनरेशन में आये.
- पांचवा जनरेशन 2009–2018 के बीच रहा इसमें SDXC के नाम से इसे पहचान मिला और इसी समय को SD card का golden समय भी कह सकते है क्योकि इस समय technology बहुत improve हुआ और SD card लगभग हर एक mobile तक पहुंच गया इसके demand बहुत ज्यादा हो गयी.
- छठवां जनरेशन अभी चल रहा है और 2018–present: SDUC इस समय Secure Digital Ultra Capacity के साथ मार्किट में आपको 128 TiB Storage वाला SD card भी मिल जायेगा और इस समय इसकी data transfer speed 985 MB/s तक है.
SD Card के फायदे:
- External SD card भाले ही अब कोई अपने फ़ोन में ना इस्तेमाल करता हो लेकिन इसके फायदे बहुत है और हम यहाँ पर इसके कुछ चुनिंदा फायदों के बारे में यहाँ बात करेंगे.
- SD card बहुत छोटा होता है और आप आसानी से अपने जेब में कई हज़ार GB के SD card रख सकते है.
- Storage device में यह market में सबसे सस्ता device है जिसे आप mobile, laptop या camera कही पर भी access कर सकते है.
- अभी mobile phone में external SD का इस्तेमाल कम हो गया है लेकिन अभी भी market में इसका demand है और Camera या small storage device के रूप में बहुत से लोग आज भी इसका इस्तेमाल करते है.
- SD cards को access करना बहुत आसान होता है और यह Plug & play तरीके से काम करते है इससे आप आसानी से अपने SD card को कही भी access कर सकते है.
- दूसरे storage device जैसे की Hard drive की तुलना में इनका size बहुत छोटा होता है लेकिन capacity hard drive की तरह होता है और यह सस्ते भी होते है.
Best SD Card For Camera:
अगर आप DSLR या कोई भी digital camera का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको एक external SD card की जरुरत होती है जो की आपके द्वारा capture या record किये गए content को सुरक्षित रख सके और आप भविष्य में उनका इस्तेमाल कर सके.
1. SanDisk Extreme PRO 64GB SDXC
यह एक fast 64GB storage device है जो की Amazon पर आपको 1699 रुपये में मिल जायेगा यह camera के लिए सबसे suitable SD cards में से एक है और इसमें आपको 170MB/s Read और 90MB/s Write की speed मिलता है जो की data transfer के हिसाब से बहुत fast है.
2. Sony SF-G Tough SDXC
अगर आप budget की चिंता नहीं करते और आपको fast और reliable SD card चाहिए तो आपको Sony 64 GB Tough High Speed sdxc UHS-II G300 SD खरीदना चाहिए इसमें आपको 300MB/s Read और 299MB/s Write की speed मिलता है जो की बहुत ज्यादा ही fast है. लेकिन इसका price शायद आपके expectation से बहुत ज्यादा होगा Amazon पर इस समय आपको यह memory card करीब 21 हज़ार रुपये में मिल रहा है.
दोस्तों उम्मीद है आपको SD full form और इसके Hindi meaning के बारे में बेहतर जानकारी मिल गया हो और अगर आप Photography या YouTube Video बनाते है तो आपको SD card की value जरूर पता होगी इसके बारे में अगर आपका कोई विचार है तो आप comment में जरूर शेयर करे.