Photography शायद अभी तक शौक के लिए आप करते हो लेकिन यहाँ पर आपको पता चलेगा की आप अपने photography passion को income में कैसे बदल सकते है और Image sell करके पैसे कैसे कमाए (Sell original image and make money)?. इससे आपके lifestyle में काफ़ी बदलाव आयेगा और आप अपने career को नया मोड़ दे पाएंगे.
बहुत से लोगो को photography का शौक होता है और उन्हें बहुत अच्छे से पता होता है की कब और कैसे एक high-class photo click किया जाता है. लेकिन यह सभी केवल उनके शौक के लिए होता है और Photography से वह पैसे नहीं क़मा पाते है. अगर आपका भी ऐसा कोई शौक है और आप इस प्रश्न how to sell photos online and make money? का जवाब search रहे है तो आपको TechYukti पर सभी बेहतर जवाब मिल सकता है और जान सकते है top image selling sites के बारे में जहा से हज़ारों रुपये earn कर सकते है.
लेकिन image sell करके पैसे कमाने का सपना तभी आप पूरा कर सकते है जब आप थोडा personal से professional photography में जायेंगे और इसके लिए आपको कुछ बेहतर equipment की जरुरत होगा.
Professional Photographer कैसे बने?
India में ज्यादातर लोग photo click करते है अपने शौक के लिए जिसके लिए smartphone या normal digitlal camera का इस्तेमाल करते है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने इस शौक को career में बदलना चाहता है तो इसके लिए उसको अपने passion को बदलना होगा.
- सबसे जरुरी बात है की आप सबसे online photography course ले ताकि आप learn कर पाए की कब और कैसे photo click करना है और किसी तरह के photos के लिए कौन सा lens, mode, और camera सही रहेगा.
- Phone से photo click करके आप पैसे नहीं earn कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहतर photography equipment में invest करना होगा जैसे की photography DSLR camera.
- आप किसी marketplace पर photo sell करना चाहते है उससे जुड़े सभी terms & conditions को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आप right image, right marketplace पर sell कर सके.
- Marketplace के conditions के हिसाब से lens, camera और location चुने.
- जो image आप क्लिक कर रहे है उससे जुड़े copyright होना चाहिए इसलिए आप image copyright laws की मदद ले.
Top Sites for Image Selling Online:
#1 Adobe Stock Image – Adobe एक American company है और पूरी दुनिया में अपने premium quality software applications के famous हैं. जिसमे एक सबसे common software के बारे में हर कोई जनता है Adobe photoshop.
Adobe stock image कोई computer software तो नहीं है लेकिन top image marketplace site है जहा पर high-resolution, royality free images ख़रीदे और बेचे जाते है. इसके साथ यहाँ पर 3D images, 4k videos और editorial templates भी मिलते है. दुनिया में जितने भी top businesses हैं सभी यहाँ से images buy करते है और दुनिया में जिनते top photographers हैं वो सभी यहाँ image sell करते है.
#2 Shutter Stock: यह भी एक American company है लेकिन यह कोई software नहीं बल्कि stock photography site जहा पर 250 million से ज्यादा stock photos available हैं. Stock video, photo, graphics के मामले में यह दुनिया की सबसे top site है और इसपर daily 200k नए stock add होते है.
यह 150 से जायदा देशो में मौजूद है और इसपर अभी 650k contributors जुड़ चुके है जो की daily world-class image, video, vector content provide करते है. Image selling से पैसे कमाने के लिए यह सबसे top पर हैं क्योकि India जैसे देशो में सबसे ज्यादा images यही से ख़रीदे जाते है.
#3 Imagebazaar: यह दुनिया की सबसे बड़ी stock image Indian collection site हैं ImageBazaar Indian photographers और models के लिए पैसे कमाने का सबसे hub है यहाँ पर हर लाखो नए image add किये जाते है और नए contributors जुड़ते है.
Image Sell करके पैसे कैसे कमाए?
हमने ये जानकारी हासिल कर लिया की image sell करने के लिए हमारे पास क्या skills और equipment होना चाहिए और हम कहा से photo बेचकर पैसे earn कर सकते है. अब हम जानते है की कैसे पैसे कमा सकते है इसके लिए हम इन top stock image marketplace से कैसे जुड़ सकते है.
Create contributor account:
किसी भी marketplace पर दो तरीके के account होते है एक customers के होता है जो image buy करते है और contributor के लिए होता है जो की image sell करते है और तीनो top sites पर आपको contributor account बनाना होगा. आईये देखते है कैसे?
#1 Adobe Stock Image contributor account:
Step 1. सबसे पहले https://contributor.stock.adobe.com/ को open करे.
Step 2. अगर आपके पास पहले से Adobe ID पहले से तो direct login कर सकते है. लेकिन अगर नहीं है तो ‘Get Started’ पर क्लिक करे.
Step 3. Signup form में Name, email, password और DOB enter करके signup button पर क्लिक करे.
Step 4. जो भी Email Id account के लिए use किया गया है उसपर एक confirmation mail गया होगा. मेल open करे और account confirm करे.
Step 5. आपका account verify हो गया हैं ‘Click here to continue’ link पर क्लिक करे.
Step 6. अब आपका image selling dashboard आपके सामने होगा जहा से image upload कर सकते है.
Note : आपको payment receive करने के लिए contributor account option पर जाना होगा और सभी detail बुल्किल सही provide करने होंगे.
#2 Shutter Stock Image contributor account:
Step A. Shutter stock पर एक contributor के रूप में जुड़ने के लिए https://contributor-accounts.shutterstock.com/users/new इस link को ओपन करे.
Step B. Signup फॉर्म में नाम, ईमेल और पासवर्ड enter करके next पर क्लिक करे.
Step C. जिस Email का इस्तेमाल करके account बनाया गया है उसपर verification mail गया है वह जाये और link पर click करके account verify करे.
Step D. ‘Thanks, your email has been verified!’ इस तरह का message show होगा तो Next पर click करे.
Step E. Address और phone number enter करे.
Step F. अब आप contributor dashboard में आ गए है यहाँ से image sell करने के लिए upload कर सकते है, payment detail enter कर सकते है
#3 ImageBazaar Image contributor account:
Step ii. यहाँ पर आपको Imagebazaar contributor से related सभी जानकारी मिल जायेगा की इसमें जुड़ने के लिए आपके पास किस तरह के skills और camera होना चाहिए.
Step i. अगर आप Imagebazaar से जुड़ना चाहते है तो https://www.imagesbazaar.com/contributor.aspx इस लिंक पर क्लिक करे.
Step iii. Imagebazaar पर कोई भी direct signup form नहीं मिलेगा आपको इसके लिए personally contact करना होगा और अपना portfolio send करना होगा.
Step vi. Contributor portfolio mail करे creative@imagesbazaar.com
Step v. Direct call करे 011-66545450
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की Image Sell करके पैसे कैसे कमाए? और आप top image selling site पर कैसे photo sell कर सकते है. ये सभी ऐसे marketplace है जो की किसी भी व्यक्ति के photography passion को career में बदल सकते है और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है जो की आपकी lifestyle पूरी तरह से बदल देगा. अगर आपका कोई और सवाल है तो comment में जरुर लिखे.