Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? इस सवाल का जवाब लाखो लोग चाहते है और यहाँ पर हम Instagram Reels से पैसे कमाने के 7 तरीको के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. क्योकि भी Reels Videos बनाने वाला Influencer इन तरीको का इस्तेमाल करके Reels से पैसे Earn कर लेगा और जो भी तरीके बता रहे है वो सभी Real पैसे कमाने वाले तरीके है.
यहाँ पर आप Tik Tok या अन्य Short Video Platform के जैसे ही 30 सेकंड तक की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं, और यह भी नया है इसलिए इंस्टाग्राम इस पर Video Creators को काफी ज्यादा Reach दे रहा है।
तो अगर आप भी एक Video Creator हैं या फिर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप भी Instagram Reels का इस्तेमाल करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
मैंने किस तरह से इंस्टाग्राम की मदद से ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50,000 से भी ज्यादा Followers किए और यहां से काफी अच्छे पैसे भी कमाए इन सभी चीजों की जानकारी आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में पढ़ने के लिए मिल जायेगी।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने वाले पाठकों में ज़्यादातर लोग जो है वो Blogging या YouTube Channel के मदद से पैसे कमा रहे है। मगर अभी ऐसा भी होगा की आप लोग YouTube या Blog पर काम तो कर रहे होंगे मगर वहां से पैसे नहीं कमा पा रहे होंगे।
तो आप लोग भी बाकी लोगों की तरह ही Instagram Reels बनाकर पैसा कमा सकते है, मैं यहाँ पर आपको Lipsync Video बनाने के लिए नहीं कहूँगा। क्यूंकि इस तरह के वीडियो तो हज़ारो लोग बना रहे होंगे।
अगर आपको कम समय में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने है तो आपको कुछ ऐसे Reels Video बनाने होंगे जो की कोई भी नहीं बना रहा है या बहुत कम लोग उस तरह के वीडियो बना रहे है।
जिस तरह से YouTube के पास उनका Monetization Partner Program है उस तरह से इंस्टाग्राम का कोई भी Monetization Partner Program तो नहीं है मगर आप भी 7-8 ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके लाखों रूपए तक कमा सकते है।
इन सभी चीज़ो के बारे में बारे में मैंने आपको निचे बताया हुआ है मगर इन सभी चीज़ो से पहले मैं आपको अपने बारे में बता देता हूँ की मैंने किस तरह से Instagram पर से पैसे कमाए है।
मैंने किस तरह से Instagram Reels से पैसे कमाए ?
जब मैंने इंस्टाग्राम Reels को बनाना शुरू किया तो उस समय मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मात्र 25 हजार Followers थे फिर उसके बाद से मैंने रोजाना का एक Reels वीडियो को अपलोड करना शुरू किया और पिछले कुछ महीनों से मैं लगातार ही वीडियो को अपलोड कर रहा हूँ।
तो अब मेरे अकाउंट पर कुछ 86K+ Followers हो चुके है, मैंने लगातार रोजाना कम से कम एक वीडियो अपलोड किया है और रोजाना मेरे 1000 Instagram Followers भी बढे थे, जिस दिन कोई Reels Video पर अच्छे व्यूज आते है तो और भी ज़्यादा Followers बढ़ जाते है.
तो आइए अब ये जान लेते है कि, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए मैंने किस-किस तरह से अपने पेज को Monetize किया हुआ है। यहाँ पर मैं आपको सभी चीज़े बिलकुल Clear बताने वाला की मैंने यहाँ से कैसे पैसे कमाए हुए है।
कुछ दिनों पहले Instagram Reels पर एक वीडियो हुआ था जो था “Get Free ₹51 Digital Gold” तो जब आप Upstox पर नया अकाउंट बनाते है तो Upstox के तरफ से आपको ये ₹51 का Digital Gold मिलता है।
इसके बारे में मैंने एक Reels वीडियो बनाया था जिस पर कुछ 30 हज़ार से भी ज़्यादा व्यूज आये हुए थे और इस वीडियो से मुझे काफी अच्छे Leads भी मिले. जिससे मैंने Referral करके भी पैसे कमाए थे और Upstox के तरफ से ये एक Branded Video भी था।.
तो इसलिए मुझे Upstox ने Amount भी दी थी वीडियो बनाने के लिए और इसी तरह के मैंने 6-7 Brand Promotion वीडियो Reels पर अपलोड किये है।
और इसके बाद मैंने एक तरीका और इस्तेमाल किया था Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए जो की काफी अच्छा भी काम किया था, जिसके बारे में मैंने अपने YouTube Channel पर भी बताया हुआ है।
उस वीडियो में मैंने Groww App को Promote करके Referral के सहायता से पैसे कमाए थे यहाँ मुझे और एप्लीकेशन डाउनलोड करने वालो को ₹100 Per Refer मिल रहे थे जिससे मैंने 3-4 दिनों में ही अच्छे Amount कमा लिए थे.
अगर आप मेरी तरह ही Apps को Promote करके या Refer करके पैसे कमाने चाहते है तो उसके लिए आपको उन सभी Application के Referral Link को Instagram Bio में लगाना होगा मगर आप लोग तो अच्छे से जानते ही होंगे की Instagram के Bio में केवल एक ही Link को Add कर सकते है.
तो इसके लिए आपको एक Tool इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है LinkStock ये Tool इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाले लोगों के लिए काफी सहायक साबित हो सकता है क्यूंकि इसकी मदद से आप Instagram Bio में एक ज़्यादा लिंक को Add कर सकते है।
Linkstock कुछ इस प्रकार काम करता है की ये आपके बहुत सारे लिंक को एक Webpage पर Add कर देता है और आपको उसी Webpage का Link अपने Instagram Bio में Add कर देना होता है.
तो इस तरह से फिर आपको किसी भी एक से ज़्यादा चीज़ो का Link Bio में Add करना हो तो आसानी से किया जा सकता है.
Reels Video बनाना शुरू कैसे करे ?
अब तक आपको ये तो मालूम जरूर हो गया होगा की अगर आपको अपना Instagram Page को Grow करना है तो उसके लिए Reels Video जरूर Upload करना होगा। मगर किस तरह की वीडियो बनाये की कम से कम समय में Page Grow हो जाए।
Instagram पर काफी सारे ऐसे Pages है जो की Regular Videos अपलोड कर रहे है मगर फिर भी उनके Follower नहीं बढ़ रहे है और न ही उनके Instagram Reels पर Views और Likes आ रहे है।
तो ये लोग कुछ गलतियां करते है जिसके वजह से ये अपने Page को Grow नहीं कर पाते है। तो चलिए जानते है Instagram Page को Grow करने की लिए First Step के बारे में:-
1. Decide Your Niche
अगर आप Blogging, YouTube या Instagram इनमे से कोई भी काम को शुरू करने जा रहे है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपको ये Choose करना होगा की आप Topic से Related Videos बनाना चाहते है।
क्यूंकि ये सबसे ज़्यादा महत्वपुर्ण काम होता है, अक्सर लोग यही गलती देते है वो पहले Niche Decide नहीं करते है और अपने पेज पर अलग-अलग पर Topics पर वीडियो बनाते है और इसी वजह से उन्हें वीडियो पर Reach नहीं मिल पाती है या फिर,
कुछ-कुछ वीडियो पर तो व्यूज आ जाते है मगर ज़्यादा वीडियो ऐसे ही होंगे की जिन पर 100-500 व्यूज ही आएंगे। अगर आप अपने पेज पर Active Followers चाहते है तो सबसे पहले आप कुछ ऐसे Topic को choose करना होगा जिसके बारे में आपके पास अच्छी जानकारी हो और आप उन पर वीडियो भी बना सकते हो।
मैं आपको कुछ Topics बता दे रहा हूँ जिन पर आप अपना Instagram Page शुरू कर सकते है और Reels Video बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
- Fact
- Comedy
- Dance
- Motivation
- Singing
- Beauty Tips
- Workout Tips
- Finance
- Study
- Apps Reviews or Gadget Reviews
तो ये कुछ Topics है मेरी तरफ से जिस पर आप अपने Instagram Page बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।
2. Write 50+ Reels Ideas
जब आप अपने Instagram Page के लिए Niche Choose कर लेंगे उसके बाद आपको एक और जरुरी काम करना है की आप उसी Topic से Related 50+ Video Ideas लिख लेने है यानी की आपको Instagram Page को बनाने से पहले ही,
एक कॉपी पर या फिर Notepad पर 50+ Videos के Topic लिख लेने है। ऐसा इस वजह से करना है एक तो आपके पास पहले से काफी सारा Content आ जाएंगे बाद में बस आपको उनके Videos बना लेने होंगे,
और दूसरा ये की कुछ Topics ऐसे भी होते है जिन पर हम ज़्यादा Content नहीं बना पाते है अगर हम पहले से Content लिख रहे है और हमे केवल 10-15 ही Video Topics मिले उस Niche के लिए तो ऐसे में उस Niche पर Instagram Page बनाना सही नहीं रहेगा।
इसलिए पूरी कोशिश यही करें की आप पहले ही VIdeo के 50+ Topics लिख लीजिये और इन्ही पर आप रेगुलर वीडियो बना दीजिये और फिर कितनी जल्दी आपका पेज Grow हो सकता है।
यदि आपको आपके Niche के हिसाब से Reels Video Topics नहीं मिल पा रहे है तो आप Google पर जाकर Search कर सकते है “Fincance Reels Ideas” ठीक इसी तरह से आपको भी अपने Niche के Reels Video भी मिल जाएंगे।
फिर जब आप 50+ Reels Video Topics मिल जाते है तो जब आप उन Videos को Record and Edit करने के बाद Instagram Reels पर Upload करेंगे तो उसके लिए आपको सभी जरुरी hastag का इस्तेमाल जरूर करें।
ऐसा करने पर आपके Reels Video की Reach थोड़ी बढ़ जाती है और Video Viral होने के Chances भी बढ़ जाते है। तो अगर आप भी Reels Video में किसी भी प्रकार का Hastag इस्तेमाल नहीं करते है तो जिस भी Niche का आपका Instagram Page है उसके लिए Hastag जरूर Use करें।
Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके:-
मैंने अपने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि आपको Instagram Reels के बारे में पूरी जानकारी दी जाए इसलिए मैंने यहाँ पर आपको Niche Choose करने से लेकर Instagram Reels Video Viral कैसे करे या Instagram Reels Videos पर Views कैसे बढ़वाए ?
इन सभी चीज़ो के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद है की आपको सब कुछ समझ आ रहा होगा। आइये अब जानते है Reels द्वारा पैसे कमाने के तरीकों के बारे में :-
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा एकमात्र तरीका जिससे की आप YouTube, Blog, Instagram Reels या YouTube Shorts इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर काम करके Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है.
इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास Targeted Audience होनी चाहिए, और आप किसी भी तरह से बस आपको Products को प्रमोट करना होता है, फिर अगर Audience आपके दिए गए Link से किसी भी Product को खरीदती है तो उस Product में से कुछ Comission आपको मिल जाता है।
कुछ इस तरह से आप किसी भी एक Product को अपने Reels Video द्वारा प्रमोट करिये और उस Product का Affiliate Link अपने Bio में दे दीजिये। फिर जिसको भी वो प्रोडक्ट खरीदना हुआ आपके दिए हुए Affliate Link पर क्लिक करके उसको खरीदेगा।
तो उसका कुछ Commission आपके Affiliate Program के Dashboard में जुड़ जाएगा। इसी प्रकार से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।
2. Refer and Earn
ये भी एक सही तरीका है Reels से पैसे कमाने के लिए अगर आपके बहुत ही कम Followers है तभी भी आप इसको इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। अभी कुछ दिनों पहले मैंने एक Groww App के बारे में वीडियो बनाया था।
उसी तरह से आप भी ऐसे ही अच्छे एप्लीकेशन को खोजकर एक वीडियो बनाकर उस Application का Refer Link दे सकते हो, उसके बाद आपके Link से जो भी Application को Download करेगा फिर आपको और Application Download करने वाले को कुछ-कुछ पैसे मिल जाएंगे।
मैंने इसी तरह से Application Refer करके 3 दिन में 80 हज़ार रूपए कमाए थे आप भी इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते है.
मैंने 3 दिनों में किस तरह से 80 हज़ार रूपए से भी ज़्यादा कैसे कमाए उसके लिए इस वाले वीडियो को जरूर देखें.
3. Sponsorships
Instagram से जितने भी लोग पैसे कमा रहे है उनमें से ज़्यादातर लोग Sponsorships के सहायता से ही पैसे कमा पा रहे है। जिनके भी Instagram Page पर Active Followers रहते है उनके लिए Agency कुछ Brand को लेकर आती है।
फिर आपसे उसी Brand के बारे में या किसी Product का एक Promotional Video बनाने के लिए कहा जाता है, फिर आपको उस Video को बनाने के पैसे दे दिए जाते है। आपके Instagram Page के Audience के हिसाब से ही पैसे दिए जाते है.
4. Barter Collaboration
ये भी एक तरह का Sponsorship ही है मगर इसमें आपको पैसे नहीं दिए जाते है [ मगर ये बात उस Brand पर भी निर्भर करती है की वो आपको उस प्रमोशन के पैसे दे या नहीं ] जब कोई भी ब्रांड आपको उसके Promotion के लिए Choose करेगा।
तो आपको केवल वो अपना Product भेज देगा और ये कहा जाएगा आप उस Product के बारे में वीडियो बनाये और उस Product को आप ही इस्तेमाल कर लीजिये या रख लीजिये।
इस तरह के Barter Collaboration नए Instagram Pages पर देखे जाते है.
5. Paid Stories or Paid Post
अगर आपने अपने पेज को अभी हाल ही Grow किया है तो आपके पास भी कुछ इस तरह के मैसेज आये होंगे की आप मेरे Instagram Page के बारे में अपनी Insta Story में या फिर Instagram Post में Add कर दो मैं आपको इसके लिए पैसे भी दूंगा।
जिन्होंने अपने नए पेज बनाये होते है अक्सर वो लोग ऐसा ही करते है, ऐसा करने से उनके नए वाले पेज पर Instantly Audience भी जाती है। और इस तरह से आप कुछ पैसे भी कमा सकते है।
आप एक Instagram Story या Post करने के लिए लोगों से 1000 रूपए भी चार्ज कर सकते है.
6. Sell Your Course
लॉकडाउन के समय से आपको ये शब्द काफी सुनने को मिल रहा होगा “Paid Course” आज कल हर एक चीज़ ऑनलाइन हो रही है। यदि किसी को कुछ पढ़ना हो या कोई स्किल सीखनी हो ये सभी काम ऑनलाइन हो रहे है।
तो ठीक इसी तरह से अगर आपने भी कोई Course बनाया हुआ है तो आप उसे Instagram के माध्यम से बेच सकते है, वैसे तो कुछ लोग अपने कोर्स को बेचने के लिए FB Ads या Instagram Ads की मदद लेते है।
अगर आपके पास इन Ads पर इन्वेस्ट करने के पैसा नहीं है तो आपने जिस भी चीज़ का Video Course बनाया हुआ है उसी Niche पर आप पहले एक Instagram Page बनाओ जब उस पर अच्छे Follower हो जाए तब आप वहां पर अपने Course के बारे में लोगों को बताकर उस कोर्स को बेच सकते है।
7. Sell Your Ebook
भले ही ये समय Videos का हो यानी की अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वो वीडियो देखते है मगर अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे अभी भी Text Content द्वारा जानकारी लेना पसंद करते है।
तो अगर आपकी Writing Skill अच्छी है तो आप अपनी एक Ebook Launch कर सकते है और उसे इंस्टाग्राम के माधयम से बेच भी सकते है। इंस्टाग्राम पर आपको अपने Ebook प्रमोट करने के लिए बस Reels Video बनाने है और इस तरह से आप 0 रूपए लगाकर अपने Ebook को Free में Promote कर सकते है।
Ebook कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पहले ही वीडियो बनाया हुआ हुआ है आप एक बार इस वीडियो को देखेंगे तो सभी चीज़े आपके समझ में जा जाएंगी।
तो दोस्तों ये थी Instagram Reels से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यदि आपके पास कुछ सुझाव है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है या फिर आपको Instagram के बारे में कोई दूसरी जानकारी चाहिए तो तो भी आप Comment करके बता दीजिये।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और मैं ये आशा भी करता हूँ जो भी लोग Instagram Page बनाये हुए है उन्हें Page Grow होंगे और वो इन तरीको को इस्तेमाल करके पैसे कमाने की शुरुआत कर पाएंगे।