Make Money Online आज के Date में सबसे पॉपुलर Keyword हो गया है. क्योकि अब हर कोई Online Paid Survey tool, PTC, Captcha Verification, Blogging, Youtube, Cashback, Freelancer जैसे किसी ना किसी तरीके से पैसे कमाना चाहता है|
आज मैं आपको बताऊंगा, की Online Paid Survey tool पैसे कमाने के लिए. एक अच्छा तरीका है या नहीं है. ऐसे में अगर आप Online Survey द्वारा Online Earning करना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.
But सबसे पहले हम ये जान लेते है, की Online Survey क्या होता है?
What is Online Survey?
Online Survey के Questionaire होता है, जिसे User को Complete करना होता है. Online Survey किसी Particular Compnay, Group या किसी Individual के द्वारा Conduct किया जाता है|
बहुत से Website या आर्गेनाइजेशन ऐसे है, जो Survey Complete करने के लिए पैसे भी देते है. जिन्हें Paid Online Survey कहा जाता है|
Online Survey Create कैसे करते है?
Survey Create करने के बहुत से तरीके है, अगर आपको HTML, CSS और JS के बारे में जानकारी है. तो आप इनके द्वारा भी Online Survey फॉर्म Create कर सकते है और उसे Internet पर Upload कर सकते है|
आज का Online Survey Create करने का सबसे आसान तरीका है. Google Docs इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी के साथ Online Survey Create कर सकता है|
अगर आपको Google Docs के द्वारा बनाये गए Survey का Demo देखना है, तो आप यहाँ क्लिक करे.
Survey किस लिए Use होता है?
Online Survey का use लोगो के बारे में Information जुटाने के लिए होता है. जैसे की नाम, पता, ईमेल, फ़ोन, आयु, Education, Occupation, Identity Proof Details इत्यादि.
अब आप सोच रहे है, की हमारे Information जुटाने से किसी को क्या फायदा होगा.
तो आप ये समझ में लिए अगर आपको कोई Online Survey Complete करने के 10 रुपये मिल रहे है. तो Online Survey कारने वाले को उस Survey से 30 रुपये मिल रहे होंगे|
क्या Online Paid Survey Tool से पैसे कमाया जा सकता है?
क्या Online पैसे कमाया जा सकता है, अगर कोई ऐसे सवाल पूछता है. तो समझ में नहीं आता है, की क्या जवाब दे. क्योकि Internet एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहा से पैसे कमाया भी जा सकता है और नहीं कमाया भी जा सकता है|
यह आपके उपर Depend करता है, की आप किस तरीके से पैसे कमाना चाहते है. और उस तरीके के लिए आप अपना कौन सा Skills Use कर रहे है|
For Example- अगर मुझे Blogging के बारे में बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है. की SEO, marketing, Adsense इत्यादि क्या होता है. तो मैं Blogging से पैसे नहीं कमा सकता हूँ|
इसी तरह अगर आपके पास Online Survey के बारे में जानकारी नहीं है. तो आप इसके द्वारा पैसे नहीं earn कर सकते है| ऐसा मेरे साथ खद हुआ है|
मैंने एक Online Paid Survey website SuperPay.me पर account बनाया और बहुत से Survey Complete करे. But मुझे एक भी रूपया नहीं मिला|
तब मुझे एक बात समझ में आया, की Online Paid Survey Tool के द्वारा सभी लोग पैसे क्यों नहीं Earn कर सकते है. क्योकि
- सभी Online Paid Survey Tool Website सही नहीं होते है, यानि वो केवल लोगो को बेवकूफ बनाते है पैसे कमाने के नाम पर.
- अगर आपको Online Survey के द्वारा पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी नहीं है. तो आप Online Paid Survey Tool के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते है|
अगर आपको खुद से Try करना है, तो मैं आपको कुछ Popular Indian Survey Website का नाम बता देता हूँ. आप Check कर सकते है|
- InboxDolllars
- iPanelOnline India
- SurveyHead
- BrandInstitute
- GlobleTestMarket
Tips: दोस्तों, मेरे हिसाब से Online पैसा कमाने के लिए Survey एक अच्छा तरीका नहीं है. क्योकि मेरे पास इसके लिए 2 Important रीज़न है.
- Online Survey के द्वारा आपका Personal Information Leak होता है. इसके साथ आप पैसा कमाने के चक्कर में अपने घर वालो का Information भी Survey में दर्ज कर देते है. जिसके वजह से उनका भी Information Leak हो जाता है|
- सभी Online Survey Website सही नहीं होते है, ऐसे में अगर आप इन website पर अपना Information दर्ज करते है. तो आपको पैसे तो मिलते नहीं उपर से आपके सभी Personal अकाउंट पर खतरा बढ़ जाता है|
latest Post-> Reliance Jio Summer Surprise Offer के बारे में पूरी जानकारी
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Online Paid Survey Tool के बारे में बताया गया है. इसके साथ ये भी बताया गया है, की Online Survey के द्वारा पैसे कमाया जा सकता है या नहीं|
अगर आपको या पोस्ट पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो, तो इसे LIKE & SHARE जरुर करे. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप नीचे Comment Box में Comment करना ना भूले|