Honor Play Vs Mi A2 Phone Comparison
नमस्कार दोस्तों, Xiaomi Budget smartphone market के सबसे ज्यादा Phone सेल करता है और इसके हर एक या दो महीने बाद कोई नए मॉडल का फ़ोन मार्किट में आ जाता है. लेकिन इस समय कुछ ऐसा है जो लगभग सही Brand अपने Phones के साथ लांच कर रहे है जो की Xiaomi नहीं लांच का रहा है. हम यहाँ पर MI A2 vs Honor Play comparsion के मध्यम से
जानेंगे की क्या सच में इस बार Xiaomi किसी feature के मामले में पीछे रह गया? और Latest Mi A2 और AI Camera based Honor Play में कौन सा फ़ोन Value for money product है हमारे लिए, तो ऐसे में अगर आप 2018 में सबसे Best phone Under 20000 INR buy करना चाहते है तो यह tips आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
MI A2 vs Honor Play:
30 हज़ार या उससे ऊपर का Phone Buy करना हो तो हमारे लिए आसान होता है क्योकि ऐसे कुछ ही Phone Indian market में है. लेकिन जब बात 20 हज़ार या उससे कम के price की होती है तो हमारे लिए decide करना थोडा मुश्किल होता है की कौन सा फ़ोन हम Buy करे और कौन सा नहीं,
हम सभी ने Honor Play AI Camera Phone Specification Aur Review पहले ही देख लिए है. यहाँ पर हम पहले Mi A2 Phone Specification को देखते है. उसके बाद हम दोनों Phones का comparison करेंगे.
Mi A2 Phone Specification:
Mi A2 Smartphone जल्दी ही market में आने वाला है और इसमें भी हमें AI Camera देखने को मिलेगा जैसा की हमें Honor Play देखने को मिलता है. इस Phone के कुछ highlighted features इस प्रकार है.
Display | 18:9 Full screen display
5.99” large display |
Camera | 20MP AI Camera
Front Camera: 20MP, SONY IMX376; 4-in-1 Super Pixel based on pixel binning, 2.0μm pixels; large f/2.2 aperture |
Processor & Memory
|
4+32GB / 4+64GB / 6+128GB
Qualcomm® Snapdragon™ 660 AIE |
Battery | 3010mAh(typ)/ 2910mAh(min)
Non-removable |
Sensors | · Accelerometer E-Campass· Gyroscope Finger Print Sensor· Ambient light sensor· Hall sensor· Proximity sensor· Motor |
Phone के design की बात करे तो हमें Mi A2 में notch display देखने को नहीं मिलता है. इसका Design भी Redmi Note 5 pro के जैसा ही है और इसमें भी हमें 18:9 aspect ratio वाला Display मिलता है और Dual vertical rear camera देखने को मिलते है.
MI A2 Aur Honor Play Comparison:
MI का कोशिश होता है की India में कम से कम price में Phone launch किया जाये और इसलिए अक्सर हमें इसके बहुत से Phones का Design एक जैसा देखने को मिलता है.
लेकिन इस बार शायद MI का यह तरीका चल नहीं पायेगा क्योकि Market में और भी Smartphone Brand है जो की बेहतर से बेहतर Phone लांच करके Indian market में Xiaomi को पीछे छोड़ना चाहते है. तो चलिए देखते है की MI A2 vs Honor Play में कौन हमारे लिए Best है.
Display: आज के समय में Display सबसे trending smartphone features हो गया है और ज्यातर phones display की वजह से ही सेल हो रहे है. अगर हम MI A2 vs Honor Play display की बात करे तो,
Honor Play में हमें 19:9 aspect ratio वाला 6.3inch का Full HD+ Screen देखने को मिलगा जो की एक Notch display है.
Mi A2 में हमें 5.99inch का Full HD+ स्क्रीन देखने को मिलेगा जो की 18:9 aspect ratio वाला Display होगा.
दोनों Phones का display quality एक जैसा है लेकिन Honor play में हमें Notch display मिलता है और इसका Size में थोडा बड़ा है Mi A2 display से जबकि Mi A2 में हमें Normal डिस्प्ले मिलता है और अगर overall display Quality को देखा जाये तो Honor ज्यादा अच्छा है.
Camera: MI A2 vs Honor Play Camera comparison किया जाये तो हमें,
Mi A2 में 20MP Front Camera मिलता है और 20+12MP Rear Camera मिलता है. जबकि Honor Play में 16MP Front camera मिलता है और 16+2MP AI Rear camera मिलता है. तो इसे समझने में कोई शक नहीं है की Mi A2 का Camera ज्यादा Best है Honor से.
Processor: दोनों phones में हमें दो अलग-अलग Company के processor मिलते है Honor Play में हमें Hisilicon Kirin 970 Octa core processor मिलता है जो की Turbo boost processor है और Mi A2 में हमें Snapdragon660 processor मिलता है जो की अभी New launch हुआ है. But हर दोनों प्रोसेसर के technical specification का comparison किया जाये तो Honor का ज्यादा Powerful processor है.
Battery: Xiaomi हमेशा से अपने powerful batteries के लिए जाना जाता है लेकिन हमें Mi A2 में ऐसा कोई Powerful battery देखने को नहीं मिलेगा. Mi A2 में बस 3110mAh battery दिया गया है जबकि Honor Play में हमें 3750mAh Battery मिलता है.
Price: यह हमारे लिए Decision maker feature है और इसी से हम तय करेंगे की हमें कौन सा Phone Buy करना और कौन सा नहीं,
Honor Play का Price comfirm है 4GB RAM variant का 19,999 रुपये और 6GB RAM variant का 23,999 रुपये but अभी तक जो की Mi A2 का expected price है वो है 16,999 रुपये ऐसे में Price के हिसाब से तो यह Honor से 3000 रुपये कम है.
दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है की Phone दोनों जबरदस्त है और दोनों MI A2 vs Honor Play के कुछ features को छोड़ दिया जाये तो दोनों में हमें कमाल के Features मिलते है. जैसे की,
- Honor Play में हमें Face lock मिलता है जो एक trending smartphone security system है.
- Mi A2 में हमें बेहतर Front और Rear Camera देखने को मिलता है. जो MI के दुसरे किसी budget फ़ोन से बेहतर है.
लेकिन दोनों Phones में हमें कुछ कमी भी देखने को मिलते है जैसे की MI में बैटरी और Display तो Honor में Camera. अगर मैं अपने हिसाब से बताऊ तो अगर Honor Play का Price थोडा और कम होता है तो यह इस साल का सबसे Best Phone होता और अगर Mi A2 में Notch display और battery अच्छा दिया होता तो यह सबसे अच्छा फ़ोन हो सकता था. इन दोनों में आपको कौन ज्यादा पसंद है आप इसके बारे में comment में बताये, क्योकि मैं तो Honor Play के साथ हूँ.