Finally 07/09/2017 को Vivo V7 Plus Smartphone Launch हो गया है, यहाँ पर हम Vivo V7 Plus Price in india और Vivo V7 Plus Mobile Specification के बारे में बात करेंगे. अगर आप एक बेहतर Camera Phone या Selfie Camera Phone Buy करना चाहते है, जिसमे Snapdragon Processor और Curved Design दिया हो तो यह Smartphone आपके लिए Best हो सकता है. But इससे पहले हम Vivo V7 Plus के बारे में थोडा Details से जानते है.
Vivo V7 Plus Overview:
Phone Launch होने से पहले बहुत से लोगो में ये Confusion था, की Vivo इस Phone में कौन सा Snapdragon Processor Use kiya है. Snapdragon 650 या Snapdragon 450, लेकिन जैसे ही Vivo V7 Plus launch हुआ तो यह Clear हो गया. इसमें Snapdragon 450 Processor मिलेगा, जो की 64 Bit Octa-core CPU के साथ होगा. इसके साथ Phone में 24MP Front Camera Flash Light के साथ दिया गया है और साथ में Funtouch OS (Based On Android) दिया गया है. अगर Phone के Design की बात करे, तो Vivo V7 Plus में Full metal Body Curved Design दिया गया जो देखने में बहुत ही Slim और आकर्षक लगता है.
Vivo V7 Plus Full Specification:
Vivo को as a Selfie Camera Phone के रूप में जाना जाता है और Vivo का यही Marketing Strategy भी है. But इस बार हो सकता है, की Vivo ने Camera के साथ-साथ Phone Design, hardware & Software को भी अच्छा बनाया हो. अगर Vivo V7 Plus Specification इसके Price के अनुरूप रहा है. तो यह Best Budget Camera Phone हो सकता है india में,
- RAM: 4GB
- Storage: 64GB Internal Storage & SD Card upto 128GB
- Display: 5.99″ 720p HD, Full View Display
- Processor: Snapdragon 450 1.8GHz Octa Core
- OS: Android Nougat with funtouch UI
- Camera: 24MP Moon Light Selfie Front Camera & 16MP Rear Camera with LED Flash
- Sensor: Fingerprint, Gyro, Compass, Light ect.
- Battery: 3225mAh Li-on Non-Removable Battery
Vivo v7 plus Price:
लोगो के Predication लगाया था की इसका Price 24,000 रुपये के आस-पास होगा. But Vivo V7 Plus का Original Price 21,990 रुपये है. Price और Specification देखने के बाद आप थोडा सोच में पड़ गए होंगे की,क्या Vivo V7 Plus Smartphone का Specs. उसके कीमत के अनुसार सही है या नहीं?
V7 Plus Phone से जुड़े सभी Pros & Cons आपको Users द्वारा पूछे गए इन FAQs में पता चल जायेगा. उसके बाद आप सोच सकते है की यह के अच्छा Phone है या Average Phone है.
Funtouch OS क्या है?
यह एक Android based OS है, जिसे Android Stock ROM को Modify करके बनाया है. जिस तरह Xiaomi अपने सभी Phones में (Xiaomi Mi A1 को छोड़कर ) MIUI ROM Use करता है अपने Phones UI को दुसरे किसी phones से अलग करने के लिए और Unique दिखने के लिए, ठीक उसी तरह Vivo Funtouch UI का Use करता है.
Vivo V7 Plus Smartphone किस तरह के Users के लिए सही है?
पहले Vivo हमेशा MediaTek Processors के साथ Smartphone में Launch करता था, But इस बार Snapdragon Processor के साथ किया है, तो यह एक अच्छी बात है. But Snapdragon 450 कोई High Performance वाला Processor नहीं है और साथ इसका Display भी के 720p HD है. जो की आज के समय के Smartphones के हिसाब से पुराना है. Vivo ने हर बार की तरह इस बार भी अपना पूरा Focus Selfie Camera की तरह किया है और 24MP Clear Shot Selfie Camera दिया गया है. मेरे हिसाब से अगर आप Selfie के शौक़ीन है तो आप इस फ़ोन को खरीद सकते है.
दोस्तों, Vivo V7 Plus Specification & Price देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की Phone खरीदने लायक है या नहीं. मेरे हिसाब से अगर Vivo V7 Plus Phone का Screen 5.5″ का होता But FHD होता और Snapdragon 450 की जगह Snapdragon 625 या 650 Processor होता है. तो यह एक perfect Selfie Phone के साथ-साथ Perfect Hardware & Software Specification वाला फ़ोन होता.