Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अम्बानी में Jio phone launch के बार में 21 July 2017 को ही बता दिया था. लेकिन अभी तक यह Phone Users के हाथो में नहीं पंहुचा है. क्योकि Jio Phone अभी Beta Testing के लिए 15 August से launch होगा और कुछ चुनिन्दा Customer को यह Phone 15 August को मिल जायेगा. अगर आपको Beta Testing में 15 August 2017 को jio 4G phone नहीं मिलता है, तो आपको Pre-Order Booking के लिए 24 August 2017 तक Wait करना होगा. But इसके लिए आप आज ही Register करके Queue में आ सकते है और यहाँ मैंने यही बताया है की कैसे आप Reliance Jio 4G Phone Pre-Order Booking कर सकते है. और इसके साथ ये भी बताया है की, कैसे एक से ज्यादा Jio Phone Pre-order कर सकते है ?.
Jio 4G Phone Pre-Order Booking Registration क्या है?
आपके दिमाग में एक सवाल चल रहा होगा की जब Jio 4G Phone Pre-Order Booking 24 August से होगा तो यह Registration किस लिए और इससे क्या फायदा होगा?
- Redmi Note 4 MIUI 9 Download Kaise Kare?
- Gyro, Accelerometer, Proximity Sensors Kya hote hai?
- How to make Mobile Network Jammer?
Registration करने से दो फायदे है,
- जिओ फ़ोन को जो पहले बुक करेगा उसे पहले मिलेगा, ऐसे में अगर आप रजिस्ट्रेशन किये है तो जैसे ही 24 August से Jio 4G Phone Pre-Order Booking Start होगा तो आपको तुरंत इनफार्मेशन मिल जायेगा Message के द्वारा और आप सबसे पहले Phone Book कर सकते है.
- जिओ ने अपने Website पर दो तरह का रजिस्ट्रेशन रखा है, Individual और Business अगर आपको एक फ़ोन बुक करना है तो आप Individual में Register करे और अगर आपको एक से ज्यादा Phone Book करना है तो Business में Register करे. इससे जिओ को पता चलेगा की टोटल कितना Phone Book हो रहा है और उसी अनुसार जिओ Manage करेगा.
Reliance Jio 4G Phone Pre-Order Booking Registration कैसे करे?
Jio 4G Phone Pre-Order Booking 24 अगस्त से Online और Offline दोनों माध्यम से होगा. Online Booking MyJio App & Website से होगा जबकि Offline Booking के लिए Jio Digital Store पर जाना होगा. But रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल आप Website से ही Register कर सकते है. तो चलिए देखते है Jio Phone रजिस्ट्रेशन कैसे करते है..
स्टेप 1. सबसे पहले आप https://www.jio.com/ को ओपन करे और Keep Me Posted Option पर क्लिक करे.
स्टेप 2. अब यहाँ पर Register करने के 2 Option मिलेंगे,
Individual: अगर आप केवल एक Phone Book करना चाहते है तो आप “I am Individual” option Select करे और अपना नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर और एरिया PIN Code दर्ज करके submit करे.
Business: अगर आप एक से ज्यादा Jio Phone Book करना चाहते है, तो आप “Business” Option Select करे और Contact Name, Company Name, PIN Code, PAN or GSTN Number, Contact Person, Email, Contact Person Phone Number दर्ज करे और साथ आपको कितना Phone चाहिए 2, 10, 50 Select करके Submit करे.
दोस्तों, अगर आप Reliance Jio 4G Phone Pre-Order Booking Registration कर लेते है तो फ़ोन जल्दी मिलेगा. क्योकि फ़ोन के लिए करोडो लोग इन्तेजार कर रहे है और Reliance Jio इतना फ़ोन एक साथ तो बना नहीं सकता है. ऐसे में अगर आप पहले Pre-Order करते है तो आपको Phone जल्दी मिले जायेगा और देर से करेंगे तो शायद इस साल आपको Phone ना मिल पाए. Hope आपको यह Tips पसंद आया हो अगर आगे Jio का कोई Update आता है तो आपको उसके बारे में Update मिलता रहेगा.