अगर किसी व्यक्ति को उसका खुद को सबसे ख़राब Photo लगता है तो वो है Aadhaar card photo हर कोई चाहता है किसी तरह वह एक अच्छा फोटो आधार कार्ड update कर सके क्योकि आधार को हर जगह दिखाना पड़ता है और हर व्यक्ति को यही सबसे बुरा काम लगता है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना बताया जायेगा की Aadhaar Card Photo Change कैसे करे? और इस तरीके से कोई भी
व्यक्ति अपने आधार कार्ड का फोटो चेंज कर सकता है और नया अच्छा दिखने वाला फोटो अपडेट कर सकता है. पहले यह सुविधा बहुत काम्प्लेक्स था लेकिन UIDIA (Unique Identification Authority of India) ने इस काम को आसान बना दिया है और अब कोई भी आधारधारक व्यक्ति खुद से भी फोटो अपडेट करने के अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है.
पहले आधार कार्ड में एक छोटा सा change करने के लिए 200 से 300 रुपये खर्च करने होते थे और किसी थर्ड-पार्टी सेवा केंद्र से काम करना होता था जिसकी कोई गारंटी नहीं होता था की फोटो अपडेट होगा भी या नहीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आधार फोटो चेंज के लिए request कर सकता है और हम यहाँ पर इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें/ अपडेट करें
आधार कार्ड हमारे जिंदगी का हिस्सा है और इसके बिना लगभग हम कोई भी सरकारी काम नहीं कर सकते है. ऐसे में आधार पर आपका कोई पुराना फोटो है जो देखने में अच्छा नहीं लग रहा है और आप चाहते है Aadhaar photo update करना तो UIDIA ने इसका एक तरीका बनाया है. जिससे कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार है.
वह अपने फोटो को चेंज करने के लिए request कर सकता है और इसके लिए दो तरीके है, एक तरीका है नजदीकी आधार सेण्टर में जाये और 50 रुपये फीस देकर अपने फोटो को बदलवाए और दूसरा तरिएक स्वयं सेवा पोर्टल के माध्यम से आप रिक्वेस्ट करे फोटो बदलवाने के लिए और इसके लिए पोस्ट के माध्यम से सारा काम होगा और आपको UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय पर डिटेल भेजना होगा.
यहाँ पर हम दोनों तरीकों के बारे में जानते है ताकि जो भी आपको आसान और सही लगे उस तरीके का इस्तेमाल करके अपने आधार का पुराना फोटो अपडेट कर सके और एक फ्रेश फोटो लगा सके.
नजदीकी आधार सेण्टर से फोटो Change कराये: (change in Aadhaar card through nearest center)
-
- सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और इसे ओपन करे.
- अब My Aadhaar Menu में जाए Book An Appointment ऑप्शन पर क्लिक करे.
- यहाँ से अपना सिटी सेलेक्ट करे और proceed to book appointment बटन पर क्लिक करे.
- यहाँ पर Update Aadhaar ऑप्शन में अपना फ़ोन नंबर दर्ज करे और OTP verify करे.
- अपॉइंटमेंट बुकिंग कन्फर्म करे.
- आपको नजदीकी आधार सेण्टर का अप्पोइन्मेंट मिल जायेगा जिसे डेट पर आपको अप्पोइन्मेंट मिला उस दी आधार सेण्टर पर जाये.
- यहाँ पर 50 रुपये फीस जमा करे और आधार से जुड़े सभी जानकारी जैसे की आपको फोटो चेंज करना है और उससे जुड़े इनफार्मेशन मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन दे.
- आपका आधार से फोटो चेंज हो जायेगा और आपको कुछ दिन बाद फिर से नया कार्ड मिल जायेगा और चाहे तो ऑनलाइन आधार डाउनलोड कर सकते है.
POST के जरिए आधार कार्ड में फोटो चेंज करे : (Photo change in Aadhaar through POST)
- सबसे पहले आप आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से Aadhaar Card Update Correction डाउनलोड करे.
- अब इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे जो भी जानकारी पूछी गयी उसे सही ही भरना वरना फोटो अपडेट हो जायेगा और दूसरा कोई इनफार्मेशन चेंज हो जायेगा.
- फॉर्म भर लेने के बाद आप नजदीकी UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय पर जाये.
- यहाँ पर आधार कार्ड फोटो चेंज करने के लिए एक पत्र लिखे.
- साथ में एक Self attested photo attach कर दे फॉर्म के साथ जिससे आप नए updated आधार पर चाहते है.
- अब फॉर्म और पत्र को UIDAI ऑफिस का पता लिख कर पोस्ट के माध्यम से सेंड कर दे.
- एक से दो हफ्ते में आपका फोटो चेंज हो जायेगा और इसे आप ऑनलाइन UIDAI वेबसाइट से चेक कर सकते है.
यही दो तरीके है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने पुराने फोटो को चेंज करके आधार पर नया फोटो अपडेट कर सकता है. इसी तरह Aadhaar register phone number change करने का तरीका भी है. वैसे तो फोटो बदलने की परिस्थिति हर किसी की है और मैंने रिक्वेस्ट कर दिया है देखते है कब तक बदल जाता है क्योकि शायद ही कोई ऐसा हो जिसका फोटो सही आया हो.
उम्मीद है आपको यहाँ जानकारी पसंद आया हो और आप अपना पुराना फोटो अपडेट करके Aadhaar card photo change कर लेंगे और अगर आपको लगता है की कोई समस्या है तो सेवा केंद्र से भी जानकारी मिल जायेगा और कमेंट में हम आपको इससे जुड़े हेल्प कर सकते है लेकिन आप इसके लिए पोस्ट को शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये.