आज कल हर के smartphones के साथ एक common & new features देखने को मिल रहा है AI Camera, अभी हाल ही में launch हुए Samsung M series phone, vivo, Oppo phones में हमें AI Camera देखने को ही मिलता है. आप जानते है AI Camera क्या होता हैं? और AI Camera Vs Normal camera में कौन बेहतर हैं? शायद नहीं,
अगर आपके पास इस समय कोई smartphone है जिसमे AI camera दिया है तो वह किसी प्रकार से किसी दूसरे phone के कैमरा से बेहतर है और दोनों में क्या difference हैं शायद अपने कभी compare ना किया हो – But अगर आप latest launch हो रहे है phones में से किसी को खरीदना चाहते है और आपको पता है की AI camera means क्या होता है? तो शायद आप एक ऐसा खरीदारी कर पाए जो की आपके लिए Your Life Your Money वाला deal साबित हो.
What is AI Camera in Phone?
AI full form ‘Artificial Intelligence‘ होता है ये आप पहले से जानते है और आपको ये भी पता होगा की digital और electronic gadgets कितनी तेजी के साथ real-world entity के साथ जुड़ रहे है, 21वी सदी में हर एक इंसान किसी ना किसी electronic या digital चीज़ पर dependent हैं.
इसी का एक हिस्सा है AI और आज के समय में Internet search working process से लेकर smartphone voice calling तक सब जगह किसी ना किसी तरीके से AI -powered system का use किया जाता है.
AI systems को human के काम में मदद करने के लिए बनाया गया है और AI camera भी ठीक इसी concept पर काम करता है यह phone में दिए गए camera setting और image processing को बेहतर बनता है और इसे users के लिए understandable बनता है ताकि वह situation के हिसाब से बेहतर photo click कर सके.
अगर आपके पास AI powered phone or camera है तो आप जैसे ही किसी scene को click करने के लिए camera open करते है यह automatically ऐसे setting के बारे में बताता है जिससे आप एक Killer camera shot ले सके.
AI Camera Vs Normal Camera Features:
अगर top AI camera features की बात करे तो इसमें एक सबसे common नाम आता है ‘Portrait mode’
यह एक ऐसा feature है जो budget smartphones से लेकर top smartphones तक, सभी में देखने को मिलता है और आज के समय Smartphone camera का सबसे essential feature है.
आप बहुत आसानी से portrait selfie click कर लेते है लेकिन अगर इसके process और technology की बात करे तो यह एक single mobile camera से prossible नहीं था.
के Portrait mode photo click करने के लिए कम से कम दो normal camera की जरुरत होती है. जिसमे से foreground और एक background image processing करता है उसके बाद हम जाकर एक portrait photo click कर पाते है.
लेकिन Artificial Intelligence technique के माध्यम से Google ने इसे और बेहतर बना दिया है जिससे केवल एक singal AI powered camera के द्वारा portrait mode photo click किया जा सकता है.
AI Camera और एक normal camera में क्या अंतर है? यह तब आपको सही से समझ में आयेगा जब आप दोनों camera से अलग-अलग situation में photo click करेंगे.
Low Light Photo:
अगर एक normal camera से low light में कोई photo click किया जाए तो वह कुछ इस तरह से आयेगा.
इसी scene को अगर एक AI powered camera phone से click किया जाये तो आपको कुछ इस तरह का Image देखने को मिलेगा.
दोनों Image low light में click किये गए है और कौन बेहतर ये बताने की जरुरत नहीं है. Oppo R15 एक ऐसा ही smartphone AI camera के साथ अभी लांच हुआ है और उसके द्वारा क्लिक किये गए कुछ फोटो ये है.
Auto Color Adjustment
आपके के camera से photo बेहतर click हो इसके लिए अपने phone में आप beauty app, photo brightness app जैसे बहुत से application install करते है और उनसे अलग-अलग तरह की Photo click करते है.
लेकिन फिर भी आपको best brightness, exposure, contrast और other natural color combination नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से आपका Photo बहुत bright होगा या उसमे ज्यादा exposure होगा.
But अगर आपका फ़ोन के AI powered camera phone है तो camera automatic सिचुएशन के हिसाब से color adjustment कर लेगा या आपको उससे related setting के बारे में suggestion show करेगा इससे आप natural & बेहतर image click कर सकते है.
List Of Best AI-Powered Camera Phones In India:
Honor Play – यह smartphone market में बहुत पहले आ चूका है. इसमें front AI-powered camera देखने को मिलता है जो एक Single 16MP camera है और portrait, night mode या किसी भी तरह के situation में बेहतर selfie लेने में मदद करता है.
Oppo R15 – यह phone अभी इसी साल january में launch हुआ है इसमें 16MP + 5MP rear और 16MP front camera मिलता है इस फ़ोन के भी front camera में आपको Artificial intelligence feature देखने को मिलेगा जो इसे के बेहतर selfie camera फ़ोन बनता है.
Vivo V11 Pro – यह फ़ोन अपने Camera की वजह से कम, यह fingerprint under display feature की वजह से ज्यादा famous हुआ था इस फ़ोन का front camera 25MP का है जो कोई normal camera नहीं है यह AI featured camera है.
इंडिया में सबसे बेस्ट कैमरा के साथ सबसे सस्ते फोंस जिन्हें कोई भी खरीद सकता है.
https://www.techyukti.com/2018/10/top-5-low-price-phone-2018.html
Bonus tips
दोस्तों, आज का हर के Phone में 12MP, 16MP, 20MP या 24MP camera देखने को मिले रहे है. लेकिन फिर भी कुछ phones के photo दुसरे phone ज्यादा बेहतर होते है. इसका reason में है Camera के साथ दिए features – AI powered camera में ऐसे ही features दिए होते है जो की कैमरा setting और image processing को बेहतर बनाने में Phone और user दोनों का मदद करते है ताकि कैमरा से हर एक Situation में बेहतर photo click किया जा सके ऐसे में अगर आपको future में कोई Phone खरीदना है जिसमे Best camera हो तो आप ये जरुर check करे की वह AI Powered है या नहीं.