Cloud Storage kya hai? Data कैसे Store? इंडिया में Free Cloud Storage Service कौन-कौन है ? Cloud कौन Provide करता है और इसके benefit क्या-क्या है ? ऐसे हजारो सवाल हमारे दिमाग में आते है Cloud Storage Technology को लेकर, अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आ रहे है तो आप हमारे साथ बने रहिये. क्योकि आज मै आपको Cloud Technology और उसके Providers के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | वैसे तो आपको Internet पर Cloud Storage Service के बारे में जानकारी मिल जायेगा But कही भी आपको Detail में एक जगह इसके बारे में जानकरी नहीं मिलेगा | इसलिए अगर आप Cloud Storage के बारे में अच्छे से जानकरी चाहते है | तो आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़े |
वैसे तो आपको Internet पर Cloud Storage Service के बारे में जानकारी मिल जायेगा But कही भी आपको Detail में एक जगह इसके बारे में जानकरी नहीं मिलेगा | इसलिए अगर आप Cloud Storage के बारे में अच्छे से जानकरी चाहते है | तो आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़े. Cloud Storage और Cloud Storage Providers के बारे में जानने से पहले ये जानना जरुरी है | की Cloud Computing क्या होता है | क्योकि Cloud Storage, Cloud Computing का एक पार्ट है |
Cloud Computing क्या है :
Cloud Computing एक Internet-Based Computing है | जो Internet पर Data Storage, Data Processing और Data Sharing का काम करता है |Cloud Computing के 3 Main Example है | जिन्हें आज कल हर कोई किसी न किसी रूप में use करता है |
- Computer Network
- Server
- Data Storage
अगर आप Internet का use करते है तो आप इन तीनो में से कोई न कोई कॉम्पोनेंट use करते है | अगर आप Google पर कुछ Search करते है | तो Google Server आपके Search का जवाब Cloud Computing से द्वरा ही देता है |
Cloud Storage:
Cloud Storage में भी HDD, Pendrive SD Card के जैसे ये भी Data store | But Cloud Storage में Online डाटा store होता है जिसे आप कही भी, कभी भी use कर सकते है | Cloud Storage का सबसे आसान example है Google Drive इसके बारे में शायद सभी लोग जानते है और सभी लोगो ने Google Drive अपने Android phone में जरुर देखा होगा | अगर आप Google Drive Data Store (फोटो ,विडियो, डॉक्यूमेंट, फ़ोन नंबर) कर देते है.
तो आप कही से भी अपना Google Account लॉग इन करके अपने Data को देख सकते है Download कर सकते है | और Cloud Storage use करने का सबसे बड़ा फयदा ये की अगर आप अपने डाटा को Google Drive पर save किये है | तो ऐसे में अगर आपका Mobile Format हो जाता है या Phone चोरी हो जाता है | तब भी आप अपने Data को फिर से वापस पा सकते है |
Cloud Storage का use कैसे करे :
अगर किसी दोस्त को Cloud Storage use करने के बारे में नहीं पता है | तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है | क्योकि आज मै आपको बताऊंगा | की कैसे आप अपने Phone से Photo, Video, Contact, Document Etc को cloud पर save कर सकते है | इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को follow करे |
Step #1: किसी भी Cloud Storage का Use करने के लिए आपको एक Email id का जरुरत होता है जैसे की Gmail या Google Account. इसलिए आप सबसे पहले अपना एक Gmail Account बनाये
Step #2: अगर आपके पास Gmail Account पहले से है या अपने बनाया है | तो आप अपने Gmail Account को अपने Android phone में लॉग इन करे |
Step #3: लॉग इन करने के बाद आप Drive नाम के App को अपने फ़ोन में open करे | और ” + ” option पर click करे
Step #4: अब आपके सामने बहुत से option open होकर आएंगे | तो इसमें से आपको ” Upload” Option पर click करना है|
Step #5: अब आप अपने Gallery से कोई भी Photo, Video, document select कर सकते है और उसे Drive Upload कर सकते है | और Drive पर upload किसी भी इनफार्मेशन को कही से भी आप अपना Gmail account लॉग इन करके use या Download कर सकते है |
Cloud Storage use करने के फायदे:
आज कल जिस तरह से Digital Marketing Services Improve हो रही है | उसके हिसाब से सभी को Cloud Storage के बारे में पता होना चाहिए | क्योकि यह हमारे लिए बहुत फ़ायदेमंद है अगर आपको इसके फायदे के बारे में नहीं पता है तो आप इसे पढ़े |
- Cloud Storage पर Save File को आप दुनिया में कही से भी Access करे सकते है | For Example- अगर आप कही Job Interview के लिए गए है और आप अपना CV घर भूल गए है | तो ऐसे में अगर अपने अपना CV Cloud Storage पर save किया है तो आप बहुत आराम से अपना Email id को लॉग इन करके CV download कर सकते है |
- अगर आप अपने सारे Contact, इनफार्मेशन को Cloud Storage पर save किये है तो आपको Phone Format हो जाने पर चिंता करने की जरुरत नहीं है | आपका Data 100% Safe रहेगा | जैसे ही आप अपना Email id लॉग इन करेंगे आपका डाटा फिर से वापस आ जायेगा |
- आज कल सभी Smartphone में Hybrid SIM और SD Slot आते जिसमे आप आप एक बार में या तो 2 SIM use कर सकते है या फिर 1 SIM और 1 SD Card use कर सकते है | चुकी अब हम सभी को SIM चलने की आदत हो गया है तो इसलिए हम SD Card की जगह 2 SIM use करते है | ऐसे में हमे Storage को लेकर बहुत प्रॉब्लम होता है |इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप SD Card की जगह Cloud Storage का use कर सकते है | जिससे आपका Storage प्रॉब्लम भी Solve हो जायेगा और आपको SD कार्ड भी नहीं लगाना पड़ेगा |
Cloud Storage Providers कौन-कौन है :
Google Drive की तरह ही बहुत से Cloud Storage Services है | जिनका use आप Online Cloud Storage के लिए कर सकते है | और बहुत आराम से अपने डाटा को Online कही से भी use कर सकते है |
#1 Dropbox :
Dropbox सबसे पोपुलर है Computer (Linux, Mac, Windows) और phone (Android, Windows, Blackberry, iPhone) के लिए आप अपने Email id से Dropbox में Data Store कर सकते है | और कही भी किसी भी Computer में अपना Email id लॉग इन करके अपने डाटा को download कर सकते है| Dropbox में आपको 2GB Data Storage Free में मिलता है | उसके बाद आपको पैसे देना पड़ेगा |
#2 Microsoft OneDrive:
यह Microsoft का Cloud Storage Service है | जिसमे आप Outlook या Hotmail Account से लॉग इन कर लॉग इन कर सकते है | इसमें आपको 5GB Free Cloud Storage मिलता है | उसके बाद अगर आप Microsoft OneDrive Cloud Storage का use करते है| तो आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे | यह बिलकुल Google Drive के जैसा है और आप इसे Phone और Computer दोनों में use कर सकते है |
#3 Copy:
Copy Cloud Storage Service अभी 2016 में लांच हुआ है | यह एक बहुत ही Useful Free File Sharing और Free Online Data Storage service है | जिसमे आपको करीब 15GB Free Online Space मिलेगा और इसके बाद अगर आपका 15 GB Storage फुल हो जाता है तो आपको 5GB और एडिशनल Online Free Space मिलेगा | Cloud Data Storage के लिए इसके साथ इसमें आपको best Cloud Security का Feature मिलता है | जो आपके Store Data को Online safe रखेगा |
#4 Apple iCloud:
यह Specially Apple user के लिए है अगर आप Apple iPhone या Apple Computer use करते है | तो आप iCloud Online Data Storage Service का use कर सकते है | इसके लिए आपके पास Apple id होना चाहिए | Google और Microsoft के साथ ये सबसे Secure Cloud Storage Service है |इसमें आपको 5 GB free online Storage मिलता है और अगर आपको 5GB से ज्यादा Storage चाहिए तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे Pay करने पड़ेंगे |
#5 Amazon Cloud Drive:
Amazon Cloud Drive दुनिया की सबसे बड़ी e-Commerce Company Amazon.com का Cloud Storage Service है इसमें भी आपको 5GB Free Data Space मिलेगा उसेक बाद Store करने के लिए पैसे Pay करने पड़ेंगे | But अगर Cloud Security के Purpose से देखा जाये तो ये बहुत ही अच्छा Cloud Storage है क्योकि Amazon Web Service को बहुत से Online Marketing Company अपने Server में use करती है अपना Data Store करने के लिए | अगर आपके पास Android या iOS phone है तो आप इसका app download करके use कर सकते है |
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने cloud के बारे में बात किया | इसके साथ -साथ हमने Best Cloud Storage Service Priveders, Security, Storage का use कैसे करते है इनके बारे में जानकारी हासिल किया | वैसे भी मुझे लगता है जिनके पास Smartphone है | उन सभो लोगो को Cloud Storage के बारे में तो जानकारी होगा अगर नहीं है तो आप यहाँ से पता कर सकते है |उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई विचार या सुझाव है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे | TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्