100 में से 90 लोगो का जब Computer Internal Hard Disk ख़राब हो जाता है, तो वह उसे Useless समझते है. इसी प्रकार बहुत से लोग अपने पुराने Computer 80GB, 320GB Hard Disk को Upgrade करके Computer में 500GB या 1TB Hard Disk का use करते है, तो पुराने Hard Disk Drive को Utilize नहीं करते है. लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगा, 90% Damage Internal hard Disk को Data Storage के लिए Use किया जा सकता है External Hard Disk बनाकर. आज मैं इसी Technology के बारे में बताने वाला हूँ की ओल्ड इंटरनल हार्ड डिस्क को न्यू एक्सटर्नल हार्ड डिस्क कैसे बनाया जा सकता है (Convert Internal Hard Disk into External Hard Disk).
Computer Internal Hard Disk Vs External Hard Disk:
इन दोनों में ज्यादा कुछ Difference नहीं है, बस आप इतना समझ ले की Internal Hard Disk को आप Computer में Mobile Internal Memory की तरह use कर सकते है और External Hard Drive को USB Pen Drive की तरह Use कर सकते है. बहुत से External Drives में OS Install नहीं किया जा सकता है, But सभी Internal Hard Drives में OS Install कर सकते है.
Convert Internal Hard Disk into External Hard Disk:
Technology जैसे-जैसे Upgrade हो रही है, वैसे-वैसे Storage Devices का Use बढ़ता जा रहा है. चाहे हो Online Cloud Storage के रूप में या Offline Hard Drives, Pen Drives और Memory Card के रूप में, साथ सभी तरह के Storage Devices का Price भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर किसी के पास कोई पुराना Data Storage Device पड़ा हो, तो आप उसे Utilize करे.
क्या फायदा होगा Internal Hard Drive को External Hard Drive बनाने से?
Suppose अगर आपके पास 320GB का Useless Internal Hard Drive पड़ा है और और आप File Sharing के लिए एक Pen Drive Buy करना चाहते है. आज के समय में 16GB 100MB/s Reading Speed & 50MB/s Writing Speed with USB 3.0 Interface Pen Drive का Price 700 से 900 रुपये के बीच होगा. But अगर आप अपने 320GB Useless Internal Hard Disk को External Hard Disk बनाते है 100MB/s Reading Speed & 50MB/s Writing Speed with USB 3.0 Interface के साथ, तो इसका Maximum Price होगा 600 रुपये.
Step to convert internal hard disk into external hard disk?
इंटरनल हार्ड डिस्क को एक्सटर्नल हार्ड डिस्क बनाने के लिए किसी Computer Software या किसी Rocket Science की जरुरत नहीं है. क्योकि Internal Drives और External Hard Drives में बस इतना फर्क होता है की इंटरनल ड्राइव को आप Direct USB से Plug-in-Play Technique से Connect नहीं करा सकते है, जबकि External Drives को Direct USB के through Computer से या OTG Cable के through Connect कर सकते है.
Online कुछ Hardware tools आते है, जो की Direct Internal को External Hard Drive में Convert कर देते है, इन्हें hard Drive Casing कहा जाता है. बस आपको Simple Internal Hard Drive को Case के अंदर Insert करना है और वह External Hard Drive में Convert हो जायेगा.
Hard Disk Casing क्या है?
Hard Disk Casing या Hard Disk Adopter एक ऐसा Tool है. जिसके मदद दे आप Internal Hard Drive को External Hard Drive में Convert कर सकते है. Amazon, Flipkart जैसे Website से आप Hard Disk Casing tool आसानी के साथ खरीद सकते है. Hard Disk Casing का Price उनके Features के आधार पर अलग-अलग होता है. यहाँ पर कुछ Casing के बारे में बताया गया है, जिनका Customer Review & Performance सबसे बेहतर रहा है.
- USB 3.0 Hard Disk Casing @ Rs. 600
- USB 2.0 SATA Hard Disk Casing @ Rs. 399
- USB 3.0, 2.5″ SATA Hard Disk Casing @ Rs. 450
Step 1. सबसे पहले आप Internal Hard Disk को Adopter के अंदर Fit करे, अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है , की कैसे Fit करना है. तो आप यह Video Guide देखे.
Step 2. Internal hard Drive fit करने के बाद यह External Hard Drive में Convert हो जायेगा. उसके बाद आप इसे USB Cable की मदद से Computer से Connect करके अपने Data को Parmanently Store कर सकते है.
दोस्तों, आज यहाँ पर एक बहुत ही Useful Technology के बारे में बताया गया है. जिसके द्वारा आप इंटरनल हार्ड ड्राइव को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव बना सकते है (Convert Internal Hard Disk into External Hard Disk) और अपने Useless Hard Disk को Useful Data Storage Device बना सकते है. इस Technique से आपका पैसा भी बच जायेगा और साथ में आपको High Speed Data transfer rate के साथ एक Large-size Storage Device भी मिल जायेगा.