दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है यह समय Soft Documents (pdf, Word, Excel, RIS, TIFF etc) का है. चुकी Soft Document के बहुत से Format है, इसलिए हमें Documents को एक Format से दुसरे Format में change करने का जरुरत पड़ता है| तो ऐसे में अगर आपको भी अपने Document को एक Format से दुसरे Format में Convert करना है. तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं बताऊंगा की How to Convert Files (Pdf to Word & JPG, Excel to Pdf & Word).
How to Convert Files (फाइल्स कैसे Convert करे) के साथ मैं आपको ये भी बताऊंगा की कौन सा Files या Document Format क्यों और किस लिए Use होता है. जैसे की…
- PDF Kya Hai?
- PDF Files को Word, Doc & JPF में कैसे Convert करे?
- JPG, Word, Doc Kya hai?
- Word, Doc, JPG Files को Pdf में कैसे convert करे?
ऐसे में अगर आप इस तरह के Tech के बारे में जानकारी रखना चाहते है. तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़े. तो चलिए देखते है..
What is PDF (PDF Kya hai)?
Portable Document Format (PDF) एक File Format है. Computer पर किसी भी तरह के Printed Document को आप PDF Format Convert किया जा सकता है|
Adobe Acrobat, Acrobat Capture, MS Word और भी ऐसे बहुत से Software & Online Tool है. जिनसे आप PDF File Create कर सकते है. Web Browser File को PDF में सेव करने के लिए ctrl + P Key दबाये और File को PDF में save करे.
PDF File को Read करने के लिए सबसे ज्यादा Adobe PDF Reader का Use होता है.
How to Convert File PDF to Word, Doc & JPG:
PDF Files को Word, Doc & JPG etc. में Convert करने के बहुत से Software & Online Tool है. मैं आपको इन्ही में से एक online tool के बारे में बताता हूँ.
स्टेप 1: सबसे पहले आप pdf2doc.com Website को Open करे.
स्टेप 2: अब आपको यहाँ से बहुत से Option मिल जायेंगे. जैसे की PDF to Doc, PDF to JPG, PDF to PNG Etc. आपको जिस भी Format में अपने PDF Document को Convert करना है. आप उस आप्शन को सेलेक्ट करे.
स्टेप 3: अब आप Upload File पर क्लिक करके अपने PDF Document को Upload करे.
स्टेप 4: जब आपका Pdf Document Upload हो जायेगा उसके बाद Converter Start हो जायेगा|
स्टेप 5: थोड़े समय बाद आपका File Convert हो जायेगा| आप इस Download All पर क्लिक करे Download कर सकते है|
What is JPG, word, Doc (JPG, word, Doc kya hai)?
JPG (Joint Photography Group) या JPEG (Joint Photography Expert group) एक Image Format है.
Doc या Word Microsoft word का Format है. Doc का Use भी Document Format के लिए होता है लेकिन इसक Format Portability के हिसाब से Pdf जितना reliable नहीं है|
How to Convert File Word, Doc & JPG to PDF:
Doc या Word to Pdf Convert करने के लिए आपको किसी और Online Tool या Converter की जरुरत नहीं है. MS Word में Pdf Format दिया होता है. जब आप File save करे तो आप PDF Format Select कर ले Doc File PDF में Convert हो जायेगा|
लेकिन अगर आपको किसी Image या JPG Format को Pdf में convert करना है. तो इसके लिए आपको Converter का Use करना पड़ेगा| तो चलिए देखते है..
स्टेप 1: सबसे पहले आप pdf2doc.com Website को Open करे.
स्टेप 2: अब आप JPG to Pdf Option को Select करे. और उसके बाद आप Upload File पर क्लिक करके अपने Image File को Upload करे.
स्टेप 3: File Upload होने के बाद आपका Image Pdf Format में Convert हो जायेगा| अब आप Download All पर क्लिक करके Download कर सकते है|
नोट: इस तरह के Online Tools अगर आप PDF से Doc Convert करते है. तो PDF File सही से Convert नहीं होता है इसलिए अगर आपको regular PDF File Convert करने का जरुरत पड़ता है, तो आप Adobe Acrobat Software का Use करे. वैसे तो ये एक Paid Software है लेकिन आप इसे कुछ दिन तक Trail की तरह use कर सकते है|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है, How to Convert Files (Pdf to Word or Doc & JPG, Excel to Pdf & Word). अगर आप किसी भी Format के Document Files को किसी और DocumentFormat में Convert करना चाहते है. तो आपके लिए यह Trick बहुत Best है|उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप हमें comment करे.