Computer Processor Speed को कैसे check करे या i3,i5 और i7 Intel Processor Speed कैसे check करे| आज मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हु | हमारे देश में लगभग सभी Computer में Intel का Processer use होता है तो ऐसे में जाहिर सी बात है सबका Processor सामान तो होता नही होगा| किसी का Fast Processor होगा तो किसी का Slow Procesor होगा | किसी-किसी के तो एक जैसे Core वाले Processor में भी Processing Speed का अंतर रहता है |
अगर आपके Computer में Intel i3,i5 या i7 में कोई भी Processor लगा है तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े क्योकि इसमें मै आपको Processor के Speed और Performance के बारे में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकरी देने वाला हु, जो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा जब आप कभी कंप्यूटर या Processor खरीदने जायेंगे |
Computer Processor Speed कैसे Check करे:
हमारे देश में 90% ऐसे लोग है जो Computer खरीदते समय केवल ये check करते है की कौन सा Processor ( i3, i5 या i7 ), कितने GB RAM और Hard Disk Size, Software Support कितना है | कभी भी ये नहीं check करते है की Computer में जो Processor लगा है उसका Specification क्या है | क्योकि बहुत से लोगो के Processor Specification के बारे में जानकरी नहीं है |तो चलिए देखते है Processor Speed और Performance को check करने के लिए कौन-कौन से Specification Check करना पड़ेगा |
- Frequency Range या Clock Speed
- Cache Memory
- Processor Generation
ये तीन किसी भी Intel Processor के Basic Specification है जिनसे आप अपने Processor Speed को check कर सकते है | और भी बहुत से Advance तरीके है जैसे की Hyper-Threading Technology, Bus Speed, Turbo Boost Technology, vPro Technology Processor Speed और Performance Check करने के लिए | but ये तीन सबसे आसान और सभी के समझ में आसानी से आ जायेंगे इसलिए मै आपको इन तीन Specification के बारे में बता रहा हु |
#Frequency Range या Clock Speed:
Clock Speed के बारे में तो सभी को पता होगा क्योकि इसे आप अपने Computer में आसानी से देख सकते है अगर आपको नहीं पता है Clock Speed को कहा से check करते है | तो आप लैपटॉप को open करो और “This PC” के Properties में जाओ | वह पर लिखा होगा, Processor: Intel i5 CPU XYZ @ 1.87GHz.
यह जो 1.87GHz लिखा है यही है Processor का Clock Speed, यह बहुत से range में होता है जैसे की 1.0GHz,1.89GHz ,2.0GHz ,2.3GHz ,3.0GHz, 3.5GHz.
Clock Speedकिसी भी Processor का clock Speed जितना ज्यादे होगा उस प्रोसेसर का स्पीड और Performance भी उतना अच्छा होगा |इसलिए जब भी आप लैपटॉप खरीदने जाये तो laptop का clock Speed check करे |
Clock Speed को आप Direct Computer के Properties ,Control Panel से check कर सकते या फिर आप Intel Free Tech support Software का use कर सकते है |
#Cache Memory:
Cache Memory 2MB, 4MB, 6MB और 8MB के साइज़ में आता है और इसके बारे में आपको बस इतना जानना जरुरी है की जितना ज्यादे आपके Processor का Cache होगा आपका Processor उतना ही Fast Processing करेगा |
For Example- अगर आपके Computer Processor का Cache Memory 4MB है और आपके फ्रेंड के Processor का Cache Memory 6MB का है तो आपके फ्रेंड का Computer Processor आपसे fast होगा |
Cache MemoryComputer के Cache memory को आसान तरीके से check करने के लिए आप एक Helpdesk Software Download कर सकते है जिसका नाम है | CPU-Z
#Processor Generation:
Processor Speed और Performance और Speed को Increase करने में इसके Generation का बहुत महत्व है | क्योकि जैसे-जैसे Processor Generation बढता जाता है वैसे-वैसे उनके Technology और nano technology भी Improve होते है | आपके Processor का Generation जितना Latest होगा आपका Processor उतना Reliable होगा |
कभी-कभी अपने देखा होगा 2 ऐसे Processor जिनका Clock Speed, Cache Memory एक जैसा होता है | But फिर भी दोनों Processor के Performance और Speed में अंतर होता है | क्योकि दोनों का Generation एक नहीं होता है कोई 5th Generation का होगा और कोई 6th Generation का होगा | इसलिए जब भी आप Laptop खरीदे तो उसका Generation जरुर check करे
Processor Generation check करने के लिए आप Inter Customer Support Software or Diagnostic tool का use कर सकते है या फिर आप Web पर किसी भी Processor का Latest Generation check कर सकते है |
इन सब के साथ-साथ 64Bit और 32 Bit से भी Processor Speed और Performance पर effect पड़ता है | इसके बारे में मैंने आपको पहले ही बताया है | अगर अपने 32Bit Processor और 64Bit Processor के बारे में नहीं पढ़ा है तो आप इसे जरुर पढ़े |
Computer Processor का full Specification Check करने के लिए आप link पर click करके Intel के Web Support Helpdesk में जा सकते है | जहा पर आपको सभी Processor का Full Specification मिल जायेगा |
Intel Processor के सभी Utility Tool (Identification Tool, Update Tool, Compatibility Tool and Diagnostic Tool) के बारे में जानकारी के लिए इस link पर click करे |
Conclusion:
दोस्तों Processor Speed और Perfromance कैसे check करते है, इसके बारे में मैंने बहुत ही आसान तरीके से बताया है और इसके साथ-साथ कुछ ऐसे best tech Support Software के बारे में भी बताया है | जहा से आप Processor Speed और Perfomance के बारे में जानकरी हासिल कर सकते है | अगर आपको Processor से रिलेटेड कोई भी जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है | उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा |