दोस्तों आप लोगों में लगभग सभी लोग Instagram को Use जरूर करते होंगे और ऐसे में कई बार आप लोगों को Instagram Story Download करने की जरूरत पड़ जाती है, अगर आप लोग यह सीखना चाहते हैं कि Instagram Story Download Kaise Kare? तो उसके लिए आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा.
हमने आज आपको यहाँ पर दो ऐसे शानदार तरीके बताए हैं जिनके मदद से आप मात्र एक क्लिक के अंदर ही Instagram Story Download कर सकते हैं वैसे तो Internet पर इसके जैसे काफी और भी तरीके होंगे मगर वह तरीके कुछ दिनों के बाद काम करना बंद कर सकते हैं.
मगर हम आज जो आप लोगों को तरीके बताएंगे उनका इस्तेमाल करके आप Free में ही Instagram Story Download कर सकते है. इससे पहले अगर आपने Instagram पर Story बनाते समय उस Story में अगर आपने कोई भी गाना लगाया था और जब उस Story को Download किया तो उसमें कोई भी Music की आवाज नहीं आती थी.
और आज आपकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी हमने यहाँ पर आपको Instagram Story Download Karne Ka Tarika With Music के बारे में भी बताया हुआ है। तो अगर आप भी एक Instagram User है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इसमें आप काफी चीजें सीख सकते हैं.
Instagram Story Download कैसे करें?
Instagram से पहले सभी Social Media User Facebook को ज्यादा इस्तेमाल करते थे मगर जब से Instagram Reels आया है. तब से वहां पर लोगों को बहुत ही अच्छी Reach मिल रही है. यही कारण है कि आज ज्यादातर लोग Instagram का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
मगर हम यहाँ पर बात कर रहे हैं IG Story Download करने के तरीके के बारे में जैसे कि मैंने आप सभी लोगों को बताया भी था कि यहाँ पर मैं आपको Instagram Story & Highlights Download करने के लिए 2 तरीके बताने वाला हूं.
इनमें से एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Computer या Laptop के सहायता से भी Instagram Story को Download कर सकते हैं क्योंकि आपने से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे.
जोकि अपने Computer या Laptop में ही इस्तेमाल करते होंगे और वह Internet पर कोई ऐसा Trick खोज रहे होंगे. जिससे कि वह अपने Computer के सहायता से Instagram Story Download कर ले.
और अगर आप अपने Account पर कोई Story Upload करते हैं और उसमें Music को Add करते है और फिर अगर Application के अंदर से ही उस Instagram Story Download करते हैं.
तो इस स्थिति में जब वह Video Download हो जाएगी तो उसमें Music की कोई भी आवाज नहीं आती है.
हमने आपको यहाँ पर यह भी बताया हुआ है कि Gaane Ke Saath Instagram Story Download Kaise Kare.
Instagram Story Downloader
वैसे तो Internet पर और भी Story Download Karne Wala Apps मौजूद हैं मगर मैंने आपको जो यहाँ पर Application के बारे में बताया हुआ है वह Application मुझे सबसे अच्छा लगता है.
इस Application की Google Play Store पर करीब एक करोड़ से भी ज्यादा Download हैं और इस Application को 4.6 की Rating दी गई है जो कि एक बहुत ही अच्छी Rating मानी जाती है.
तो Story Download के तरीके को सीखने से पहले आप यह चीज जान लीजिए कि जब आप Story को Download करने के लिए किसी भी Application का इस्तेमाल करते हैं.
तो वहां पर आपसे वह एक Account Login ID मांगते हैं तो वहां पर आपको अपनी Original Account को Login नहीं करना है इसके लिए आप एक Fake Account Create कर लीजिए.
इससे यह फायदा होगा कि अगर आप अपना Original Account से लॉगिन करते हैं. तो हो सकता है की आपके Account के साथ कुछ गड़बड़ भी हो सके. क्योंकि आप अपना Account एक थर्ड पार्टी Application के साथ शेयर कर रहे हैं.
तो इन चीजों के लिए आप हमेशा एक Fake Account बनाकर रखिए और इन कामों के लिए उसी Account का इस्तेमाल करिए.
Step 1: तो Instagram Story को Download करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं और वहां पर Story Saver For Instagram लिखकर Search कर दीजिए और फिर उसके बाद आप सबसे पहले वाले Application को Download कर लीजिए.
Download हो जाने के बाद तो उस Application को Install होने दीजिए. खैर यह एक मात्र 12 MB का ही Application इसको Download होने में बहुत कम ही समय लगेगा.
Step 2: अब इसके बाद जब आप Story Saver App को पहली बार चालू करेंगे तो वहां पर आपको इस Application को आपकी Media Files की Permission देनी होंगी.
Step 3: फिर इसके बाद आपको जिस भी Account की Story Download करनी है उस Story कि आप Link को Copy कर लीजिए. यदि आप पहले से ही Instagram की Link Copy कैसे की जाती है वह जानते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है और अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.
तो आप जो भी Instagram Story को Download करना चाहते हैं उस Story को चालू करिए और वहीं पर आपको सबसे ऊपर एक Menu का Icon दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए.
फिर नीचे की तरफ से एक और Settings ऊपर की तरफ आएंगे वहीं पर आपको Copy Link लिखा हुआ मिल जाएगा. उस Copy Link लिखे हुए पर क्लिक करके आप Story की Link को Copy कर सकते हैं.
Step 4: तो जब Link Copy हो जाए आपको Story Saver App को दोबारा से चालू करना है और वहीं पर आपको एक Search Box दिखाई देगा. वहां पर आपको वह Instagram Story की Link को पेस्ट कर देना है. फिर आप पेस्ट वाले बटन पर क्लिक करके Instagram Story के Link को पोस्ट कर सकते हैं फिर उसके बाद.
Step 5: अब बस आपको Download वाले बटन पर क्लिक करके Instagram Story को Download कर लेना है. तो यह हमारा पहला तरीका जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Mobile में से ही Instagram Story को Download कर सकते हैं.
Computer से Instagram Story Download कैसे करे?
आइए अब Computer से Instagram Story को Download करना सीखते हैं या फिर कहें तो आप इसे अपने Mobile में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी Application को Download करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
हम यहाँ पर आपको एक Website के बारे में बताने वाले हैं. जो कि Instagram Story को Download करने का काम करती है और यह Website आप के Mobile व Computer दोनों में ही अच्छे से काम कर जाती है.
Step 1: तो Computer से Instagram Story Download करने के लिए आप अपने Computer या Mobile दोनों में से किसी के भी Browser को चालू कर storysaver.net इस Website पर जाएं.
Step 2: फिर उसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर आपको वहां पर आपको एक Search Box दिखाई देगा उस Search Box में आप जिस भी Instagram Account की Story को Download करना चाहते हैं Username लिखकर या उसकी Story का Link को इस Search Box में डाल दीजिए.
Step 3: फिर उसके बाद नीचे दिए गए Download वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए और एक Captcha Check करने के लिए आएगा उस पर सही का निशान लगा दीजिए.
Step 4: अब उस Instagram Account पर जितनी भी Story होंगी वह सभी आपको दिखाई दी जाएंगी. उसके बाद आप Save As Photo या Save As Video वाले बटन पर क्लिक कर उस Story को Download कर सकते हैं.
Step 5: जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तो वह Video एक अलग टैब में खुल जाएगी. फिर उसके बाद आपको मैं न्यू वाले बटन पर क्लिक करना होगा और Download Video पर क्लिक करके आप Story को Download कर सकते हैं.
तो देखा कुछ इस प्रकार से आप अपने Computer के सहायता से Story को Download कर सकते हैं. यह Browser से Instagram Story Download करने वाला तरीका इसीलिए पसंद है. क्योंकि यहाँ पर आप किसी भी Website को देखेंगे तो वहां पर आपसे कोई भी Login Id और Password नहीं मांगता है.
Gaane के साथ Instagram Story Download कैसे करे?
अब दोस्तों आती है यह बात की Gaane के साथ Story को कैसे Download करें क्योंकि जब आप अपने Mobile में से खुद के Profile पर कोई Story को लगाते और वही से ही Download वाले Icon पर क्लिक करके उस Story को Download करना चाहते हैं.
Story तो Download हो जाती है मगर समझती है अति है कि आपने उस Story के अंदर जो गाना लगाया था उसकी आवाज आती ही नहीं है. इसका यही समाधान है कि आप सबसे पहले एक Story बनाकर उस पर गाना लगा दीजिए और फिर उसे अपने Profile पर Upload कर दीजिए फिर उसके बाद आप अपनी ही Instagram Story के Link को Copy करें.
फिर उसके बाद ऊपर बताए गए दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप Instagram Story को Gaane के साथ Download कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए इन दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके टकराम Story को Download करते हैं तो जब Video Download हो जाएगी. तो उसमें आपको Gaane की आवाज भी सुनाई देगी. तो यह था. वह तरीका जिसमें आप Gaane के साथ Download कर सकते हैं, और आप लोग इस तरीके के बारे में बहुत दिनों से इस तरीके Internet पर खोज रहे होंगे तो अब आपकी यह समस्या दूर हो चुकी होगी.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसके अंदर हमने आपको Instagram Story Download Kaise Kare या Instagram Story Download Karne Wala App के बारे में बताया हुआ है जिससे आपको काफी ज्यादा जानकारी भी मिली होगी.
तो अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप हमारे इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ फेसबुक Instagram टि्वटर किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. अपना कीमती वक्त निकालकर हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद