Telegram web online के बारे में बहुत कम लोग जानते है सब इसका इस्तेमाल Mobile, desktop पर करते है. लेकिन टेलीग्राम के सैकड़ो फीचर्स में से Telegram web भी एक फ़ीचर है जिसके इस्तेमाल से इसे कोई भी यूजर Chrome, Firefox या किसी भी browser पर इस्तेमाल कर सकता है. हम यहाँ पर इसी के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है की Telegram Web क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है?
ऐसे में अगर किसी दूसरे का टेलीग्राम मैसेज पढ़ना चाहते है तो डायरेक्ट उसे अकाउंट को web पर एक्सेस कर सकते है. इससे सबसे बड़ा बेनिफिट होगा कंप्यूटर पर एक एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना होगा इससे कंप्यूटर का परफॉरमेंस भी बेहतर होगा और आप Telegram web पर बिना software, QR code के एक्सेस कर सकते है.
Telegram web website पर सभी फीचर्स mobile app और software की तरह मिलते है और साथ बहुत से public telegram channel को पा सकते है. जहा पर लेटेस्ट web series और video के बारे में जानकारी मिल सकता है. तो आईये सबसे पहले जानते है की,
Telegram Web क्या है?
Telegram web एक फ्री web-client, secure और fast web application है जिसके माध्यम से डायरेक्ट Chrome, Firefox, Brave जैसे browser पर इसे access किया जाता है. अगर कोई यूजर कंप्यूटर पर permanently desktop पर टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है या फिर किसी cyber café में कंप्यूटर पर इसे एक्सेस करने की जरुरत है तो वहा पर web online सबसे बेहतर होगा.
टेलीग्राम एक अकेला messaging app है जिसको हर तरीके से एक्सेस किया जा सकता है यह iPhone, Mac, Windows, Android और platform independent web application का फीचर मिलता है. इतना ज्यादा इस्तेमाल करने के तरीके और किसी messaging app पर नहीं मिलता है.
अगर आप WhatsApp alternative की तलाश में है जो फ़ास्ट और secure हो तो इसके लिए टेलीग्राम वेब सबसे बेहतर है. इस्तेमाल करने से पहले कुछ फीचर्स ऐसे जिसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए.
- सभी Channel को web पर सर्च और ओपन कर सकते है.
- किसी भी ब्राउज़र पर टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते है.
- कंप्यूटर में बिना एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये इसका इस्तेमाल कर सकते है.
- कोई भी वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट और इमेज फाइल डायरेक्ट वेब से शेयर कर सकते है.
- Telegram group बना सकते है.
- पब्लिक और प्राइवेट चैनल बना सकते है.
Telegram Web इस्तेमाल कैसे करे?
जैसा की हमने बताया यह एक प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट एप्लीकेशन है. इसकी किसी भी कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता है चाहे वो Windows 7 या Windows 10 इसको कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाँ जिस कंप्यूटर में इस्तेमाल करना है उसमे लेटेस्ट version web browser जरुरी होना चाहिए ताकि इसके फीचर इसमें सपोर्ट कर सकते है.
रही बात इसके इस्तेमाल करने की तो वही बहुत आसान है. आप डायरेक्ट ब्राउज़र पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ पर हम कुछ सिंपल स्टेप के माध्यम से आपको बताते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
Telegram web online का इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट होना जरुरी है. ऐसे में अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके टेलीग्राम अकाउंट बनाये.
स्टेप 1. सबसे पहले आप ब्राउज़र पर https://web.telegram.org वेबसाइट ओपन करे.
स्टेप 2. अब अपना Registered mobile number एंटर करे.
स्टेप 3. अब आपके टेलीग्राम मोबाइल app पर एक OTP जायेगा उसे verify करे.
स्टेप 4. अब आपका Telegram web account ओपन हो जायेगा और आप Messaging स्टार्ट कर सकते है.
बस केवल 4 steps में आपका काम स्टार्ट हो जायेगा और आप chrome, Firefox, Safari किसी ब्राउज़र में इस्तेमाल कर सकते है. बहुत सारे लोग का सवाल होता है की बिना computer software download किये हम टेलीग्राम को PC पर इस्तेमाल कर सकते है? तो इसका जवाब है हाँ! कर सकते है वेब ऑनलाइन के माध्यम से इसमें आपको WhatsApp web जैसा फीचर मिलता है लेकिन QR code की वजाय OTP वेरिफिकेशन करना होता है.
टेलीग्राम वेब से जुड़े कुछ अहम् सवाल
Q1. किसी देश ने टेलीग्राम को बैन किया था?
A1. Russia, ने 2018 में 2 साल के लिए टेलीग्राम को बैन कर दिया था लेकिन यह 2 साल बाद यानि 2020 से फिर इस्तेमाल किया जाने लगा है.
Q2. क्या टेलीग्राम को Chrome पर ओपन कर सकते है?
A2. हाँ, बिलकुल कर सकते है टेलीग्राम वेब के माध्यम से इसे क्रोम ब्राउज़र पर चलाया जा सकता है मोबाइल और डेस्कटॉप की तरह.
दोस्तों यहाँ पर हमने जाना की टेलीग्राम web को कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल करना है. अगर आप डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर को बिना डाउनलोड किये इसे PC पर चलाना चाहते है तो आपको यहॉ इसे पूरी जानकारी मिलगा गया होगा और हम उम्मीद करते है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में हमें इसके बारे में जरूर बताये.