यहाँ पर हम जानकारी हासिल करेंगे WhatsApp DP, Name Change कैसे करे? ऐसे में अगर आप WhatsApp Profile Pic को बदलना चाहते है. तो यहाँ पर आपको पूरा गाइड मिलेगा और आप खुद से अपने WhatsApp DP को बदल सकते है और दूसरे को सीखा सकते है कैसे चेंज करना है.
WhatsApp का इस्तेमाल करना तो बहुत सारे लोग जानते है. लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगो को नहीं पता है की Profile image कैसे लगाते है? अगर नाम बदलना हो तो कैसे बदलते है? ऐसे में अगर वो किसी को मैसेज करते है जिनके फ़ोन में उनका नंबर नहीं सेव है. तो दूसरा व्यक्ति आपका फ़ोन नंबर व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर सकते है.
ऐसे में अगर आप WhatsApp DP Change कर लेते है और रियल नाम लगा लेते है. तो आप जब भी ऐसी किसी को मैसेज करेंगे जिनके पास आपका नंबर सेव नहीं है तो उसको तुरंत पता चल जायेगा की मैसेज किसने किया है.
जो की आपके लिए अच्छा होगा और वैसे भी WhatsApp पर अकाउंट है तो उसके लिए प्रोफाइल पिक्चर होना जरुरी है और कोई चाहता है उसका एक DP होना चाहिए.
WhatsApp DP क्या है?
WhatsApp DP एक तरह इमेज या फोटो होता है जिसे प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह एक आमतौर पर पब्लिक होता है लेकिन अगर यूजर चाहे तो इसे प्राइवेट भी कर सकता है.
इसे समझ लीजिये एक Identity फोटो होता है जिससे किसी व्यक्ति का पहचान किया जाता है. उदहारण के लिए अगर आपको कोई मैसेज सेंड करता है जिसका फ़ोन नंबर आपके फ़ोन नहीं है लेकिन अगर उसने फोटो लगाया है अपने प्रोफाइल पर तो आप तुरंत पहचान जाते है की यह आपका कोई दोस्त है.
DP पर कोई जरुरी नहीं है की आप अपना फोटो लगाए यहाँ पर अपने बिज़नेस, सर्विस, प्रोडक्ट या जो चाहे वो इस्तेमाल करते है. लेकिन सही तरीके से आपको खुद का फोटो लगाना चाहिए इससे सामने वाले के लिए पहचानने में आसानी होता है की मैसेज किसका और इससे आप बार-बार ब्लॉक होने से बच जायेंगे.
Learn – DP Full Form In Hindi
WhatsApp DP Change कैसे करे?
कोई यूजर WhatsApp DP खुद से बदल सकता है इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है. व्हाट्सप्प प्रोफाइल चेंज करना बहुत आसान है और कोई भी व्यक्ति जिसको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आता है.
तो आपको यह बहुत आसान सा तरीका की आप WhatsApp profile image को बदल सकते है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे ही स्टेप में गाइड बताये है जिनका इस्तेमाल आप सकते है.
यह तरीका यूनिवर्सल तरीका है जिससे किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन और जिओ फ़ोन के व्हाट्सप्प का प्रोफाइल फोटो बदल सकते है. इस तरीके का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते है.
इसके लिए फ़ोन रुट या कस्टमाइज या WhatsAppMod download करने की जरुरत नहीं है. आप बस डायरेक्ट टिप्स का इस्तेमाल करे और फायदा उठाये.
स्टेप 1. सबसे पहले आप WhatsApp App ओपन करे.
स्टेप 2. App पर राइट साइड ऊपर कार्नर पर 3 डॉट लाइन दिखेंगे उस पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर Setting का ऑप्शन दिखेगा आप इस पर क्लिक करे.
स्टेप 4. यहाँ पर आपको Profile Picture का icon दिखयी देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब बारी है फोटो अपलोड करने की और आप इसके लिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 6. Gallery से फोटो सेलेक्ट करे जो की आप प्रोफाइल पिक्चर पर लगाना चाहते है और फिर सेव पर क्लिक कर दे
स्टेप 7. आपका प्रोफाइल फोटो अपलोड हो गया और अब सभी को आपका फोटो दिखाई देगा.
इस तरीके से आप व्हाट्सप्प का प्रोफाइल फोटो यानि DP बदल सकते है. बहुत सारे लोग नहीं जानते है की DP का मतलब क्या होता है आप लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते है. क्योकि सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो को DP ही कहाँ जाता है ऐसे में अगर आपको कोई बोल देता है की यह क्या होता है तो इसके बारे में जानकारी होना चाहिए.
WhatsApp Name Change कैसे करे?
व्हाट्सप्प पर बहुत सारे लोग अपना नाम लगते है और बहुत से लोग अपने दूकान, बिज़नेस या सर्विसेज का नाम लगाते है. ऐसे में अगर आप चाहते है की आपका नाम जो पहले से है या फिर नहीं है उसे बदल कर नया नाम लगाना तो इसके लिए कुछ आसान से टिप्स है. WhatsApp पर नाम लगाने के लिए कोई रेस्ट्रिक्शन या गाइड नहीं है आप कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते है.
यहाँ पर UserName को फ़ोन से देखा जाता है ऐसे में अगर एक जैसे बहुत सारे नाम होते है. तो भी व्हाट्सप्प को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. नाम बदलने के लिए आपको ये कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करेंगे होंगे.
- WhatsApp App को ओपन करके 3 डॉट लिंक पर क्लिक करे.
- यहाँ से आप सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अब यहाँ पर आपको नाम का ऑप्शन मिल जायेगा और अगर अपने पहले से कोई नाम लगाया है तो वो नाम दिख जायेगा उस पर क्लिक करे.
- जो नाम आप लोगो को दिखाना चाहते है उसे लिखे और फिर सेव कर दे.
- आपका नाम बदल गया और अब आप चेक कर सकते है.
ये प्रोसेस कितने आसान है आप केवल 30 सेकंड में अपना नाम बदल सकते है. इसके लिए बस WhatsApp चलाना आना चाहिए और यह तरीका उन्ही लोगो के लिए है जो पहली बार व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर रहे है और उनको जानकारी नहीं है की अपना प्रोफाइल नाम कैसे बदले. अगर आप बिज़नेस नाम का इस्तेमाल करते है तो इसके बहुत सारे फायदे है.
- आपके बिज़नेस का नाम लोगो को पता चल जायेगा और अगर बिज़नेस अकॉउंट बनाना है तो WhatsApp business का इस्तेमाल कर सकते है.
- WhatsApp से पैसे कमा सकते है ऑनलाइन सर्विसेज और डिजिटल सर्विस बेच कर.
दोस्तों यहाँ पर हमने विस्तार से बताया है की WhatsApp DP Change कैसे कर सकते है अपना नाम कैसे बदल सकते है. उम्मीद करते है ये जानकारी आपको पसंद आया हो और बहुत आसानी से अपने प्रोफाइल को बदल सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. अगर आप इसी तरीके के टिप्स और चाहते तो TechYukti को सब्सक्राइब करे ताकि आपको सबसे पहले updates मिल जाये