Mi Flash Sale Tricks Real or Fake
नमस्कार दोस्तों, Redmi/Mi/Xiaomi Phone को खरीदने के लिए हम कितने परेशान होते है. ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. लेकिन क्या Flash Sale Se Redmi Phone Buy Karne Ka Best Tarika है? अगर हा, तो कौन-कौन से है? और हम उन तरीको का use करके Xiaomi Phones खरीद सकते है या नहीं?
जब भी Xiaomi का कोई New Phone Launch होता है तो हमें पहले से पता होता है की Phone Flash sale में ही मिलने वाला है और Mi Flash Sale वाले दिन हजारो लोग एक घंटा पहले से ही Laptop, Mobile पर Mi Website या App Open करके इन्तेजार करते है. क्योकि हमें पता है Mi Stock 10 Second से कम समय में ख़तम हो जाता है.
मैंने भी Xiaomi Redmi Note 5 Pro Phone Book करने के लिए हर एक तरीका का use किया. लेकिन मुझे क्या Result मिला और मैंने कौन से तरीके का Use किया इसके बारे में Detail से बात करते है.
Flash Sale Se Redmi Phone Buy Karne Ka Best Tarika | Fake or Real
Internet पर बहुत से तरीके है जो ऐसे Apps, Chrome Extension और Software Tricks के बारे में जो एक Second में Xiaomi Flash sale से किसी भी Phone को Book कर सकते है. ऐसे mi Flash Sale Booking Tricks के चक्कर में आकर हम phone Booking करने लगते है.
Chrome Web Store पर अगर हम केवल Flash Sale और Flash Sale Tricks नाम से Search करे तो वह पर हमें बहुत से Chrome Browser Extension मिल जाते है. जो की Flipkart, Amazon और Mi official Website से Flash Sale पर Phone को खरीदने के लिए Use किये जाते है.
इनमे से आधे तो Fake है और वह Data के लिए या फिर Affiliate से पैसा कमाने के लिए बनाये गए है. अगर हम इनका Use करके कोई Phone Flipkart या Amazon से Buy करते है तो Owner को उसका Commission मिल जाता है. ऐसे किसी भी Flash Sale Chrome Extension से Xiaomi का फ़ोन शायद ही बुक हो पाए.
मैं कुछ ऐसे भी Flash Sale Extension भी देखे है जो की Smartphone Flash Start होने से पहले ही उसे Cart में add कर देते है. लेकिन Order Confirm नहीं होता है. ऐसा क्यों होता है उसके बारे में मेरा एक अनुमान है.
किसी भी Website के 2 part होते है Front End और Back End,
Back End में website का Database जैसे चीज़े होती है जिन्हें Server से Website Database Administrator manage करता है.
Front End में Website का UI और HTML, JS और CSS Code होते है जिन्हें कोई भी देख सकता है और उनका Use कर सकता है. Chrome Browser में किसी भी Website को ओपन करके CTRL + U बटन Press करके हम उस Website का Front End Code देख सकते है और F12 Press करके Inspect करके Website के Front End को real-time Browser पर वेबसाइट Design को Edit कर सकते है. लेकिन यह Editing Server पर नहीं होगा.
ऐसे में जब भी हम किसी ऐसे Extension को Use करते है जो की Phone को Direct Cart में Add कर देता है. Actually, वह Browser Inspect technique का use करके हमें ऐसा दिखता है. की हमें जो फ़ोन Order करना है वो Cart में add हो गया है. जब की Server पर ऐसा कुछ नहीं हुआ होता है.
इसी तरह बहुत से Android App और Software भी है जो की हमें Fake Flash Sale दिखाते है और फ़ोन Book नहीं होता है. मैंने इनको बहुत बार try किया लेकिन अभी तक फ़ोन बुक नहीं कर पाया कभी भी ऐसे किसी तरीके से, आप भी किसी ऐसे Fake Software या Extension के चक्कर में पड़ कर अपना Time बर्बाद ना करे.
Xiaomi Phone Flash Sale Se Kaise Book Kare?
मैं पिछले तीन Week से तरह-तरह के Flash Sale Tricks का use करके थक गया और मेरा Redmi Note 5 pro 4GB version नहीं Book हुआ है. तो मैंने सोचा की मेरे जैसे और भी बहुत से लोग होंगे जो ऐसे Fake Flash Sale tricks में चक्कर में पड़े होंगे.
Xiaomi का Flash Sale Schem सही भी और गलत भी है,
Flash Sale में Phone बेचने से Xiaomi को अपना Brand Value पता चलता है और उसे ये पता चलता है किसी particular Specification, price और Design वाले Phone की तरह लोगो का झुकाव ज्यादा है. ताकि आगे Future में वह Customers के Interest के हिसाब से Phone Launch कर सके.
इसके साथ मेरे हिसाब से यह एक marketing Strategy भी है. कभी-कभी बार-बार कोई Phone Book करते है और वह Book नहीं होता है तो हम उसके साथ मिल रहे किसी दुसरे फ़ोन को Book कर लेते है. जैसे की Redmi Note5 pro और redmi note 5 में हो रहा है.
अगर हम एक User है तो हमारे लिए Flash Sale बहुत गलत है. क्योकि अगर हमें किसी Phone की जरुरत है और हमें कोई Phone अच्छा लगा और हम उसे खरीद ना पाए. तो हमें अच्छा नहीं लगता, ऐसे में हम किस तरीके से Flash Sale के द्वारा Xiaomi के Phones को जल्दी से जल्दी बुक कर सकते है.
मैं यहाँ पर कोई Special Tricks के बारे में नहीं बताने वाला हूँ बस यह कुछ Basic tips है जो हमें Flash से फ़ोन खरीदने में मदद कर सकते है.
- Mi Website की जगह Mi App का Use करे Phone Book करने के लिए यह ज्यादा बेहतर Option है. अगर Mi Website से कर रहे है तो Wifi की जगह Ethernet से Internet को Connect करे.
- पहले से ही Mi Account Create कर ले क्योकि Sale केवल 1 या 2 Second के लिए रहता है और ऐसे में अगर Phone Select भी हो गया तो Account Setup करने में time चला जाता है.
- पहले से ही अपना Address, Phone Number Add कर दे MI Address Book में add कर दे यह फ़ोन बुक करते समय Advantage दे सकता है.
दोस्तों यही सबसे सही तरीका इससे हम Xiaomi का Phone बुक किया जा सकता है. अगर आप किसी Third Party Extension या Software का Use करके Book कर लिया है और आपका फ़ोन Successfully book हो गया तो आप ऐसे किसी Software या tricks के बार Comment में जरुर शेयर करे और Mi Flash Sale से जुड़े जो भी अपने विचार हो उनके बारे में बताये.