Pen Drives या Flash Drives को हम सभी अक्सर Data Store करने के लिए Use करते है. But आज मैंने आपको Top 5 Pen Drives Useful Tricks के बारे में बताऊंगा जो आपके Normal Pen drive को Super Drive बना देंगे. पेन ड्राइव क्या है और इसमें डाटा कैसे स्टोर होता है? इसके बारे शायद आप सभी को पता होगा. लेकिन हम Pen Drives को information Store के साथ-साथ बहुत से Amazing Computer Works काम में ले सकते है.
जैसे की Pen Drives Bootable बनाना और इसके द्वारा Computer में Operating System Install करना और भी ऐसे बहुत Cool Useful Pen Drives Tricks है. जो आपके Knowledge के साथ आपके पैसे भी बचा सकते है.
USB drive की तरह ही Pen drives के अपने कुछ features होते है जिनका इस्तेमाल करके हम computer और mobile पर बहुत से external operation perform कर सकते है. मैं यहाँ पर ऐसे कुछ useful pen drive techniques के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है.
Top 5 Pen Drives Useful Tricks:
Pen Drives के केवल Top 5 Pen Drives Useful Tricks नहीं है, इसके बहुत Tricks है जिन्हें आप अलग-अलग काम के लिए use कर सकते है. मैंने यहाँ पर top 5 Common Tricks के बारे में बताया है जो एक Normal Computer User अपने Dailylife में use करता है.
ये सभी तो वैसे आपको आसान Tricks लगेंगे But अगर आप ऐसे किसी काम के लिए अपने Computer को किसी Troubleshooter के पास ले जाते है तो उस छोटे से काम के लिए 1000 से 2000 Charge देना पड़ सकता है.
1. Pen drive से Computer Unlock करे,
बहुत बार हमारे साथ ऐसे होता है की हम Computer पर Password Set करके भूल जाते है. जिसकी वजह से हमें बहुत Problem का सामना करना पड़ता है कभी -कभी तो ऐसा हो जाता है Computer Password Bypass करने के लिए Troubleshooter को बुलाना पड़ता है.
ऐसे में वह आराम से Password Reset करने के 500 से 1000 रूपया ले लेता है. But अगर आपके पास 100 रुपये का एक Pen Drive है तो आप अपने 500 रुपये बचा सकते है. इसके लिए बस आपको 2 से 3 minute लगेगा और अपना पासवर्ड्स reset हो जायेगा.
- किसी और कंप्यूटर/मोबाइल पर kan-boot Software Download करे.
- Kan-boot Software को Pen Drive के Store करे.
- Pen Drive को Locked Computer में लगाये.
- कोई भी पासवर्ड टाइप करके कंप्यूटर unlock करे.
2. Pen Drive को RAM बनाये:
अगर Computer RAM कम है जिसके वजह से आपके कंप्यूटर का Performance Slow हो गया है. तो ऐसे में अगर आपके पास एक Pen Drive है तो आप उसे Virtual PC RAM बना सकते है और अपने System का performance Increase कर सकते है. इसके लिए बस आप ये स्टेप फॉलो करने होंगे .
- Pen Drive को कंप्यूटर में Plugin करे और उसके Properties में जाये.
- Properties में ReadyBoost आप्शन पर जाये.
- ReadyBoost आप्शन में “Use this device” को सेलेक्ट करे और RAM के लिए Pen Drive Memory Size set करे और ध्यान दे अगर 4GB का Pen Drive है तो आप Maximum 1GB Virtual RAM के लिए Use कर सकते है.
3. Pen Drive में Live Linux OS को install करे और किसी भी कंप्यूटर में RUN करे,
कुछ Operating System ऐसे है जिन्हें आप Pen Drive में install कर सकते है उसके बाद उस Pen Drive को किसी भी Computer में Plugin करके उस OS को Live कर सकते है, जैसे की Linux Ubuntu, Kali, Backtrack, Fedora etc.
4. Secure Pen Drive with Password,
अगर आप चाहते है की आपका Pen Drive आपके अलावा कोई और ना Use कर सके तो इसके लिए आप पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट कर सकते है और Pen Drive को Password Protected बना सकते है. इसके लिए बस आपको Pen Drive System में Plugin करना है और उसके उपर Right Button Click करके Turn On Bitlocker option पर जाना होगा और password set करना होगा.
5. Pen Drive को Mobile फ़ोन के साथ कनेक्ट करे,
आज कल हर एक Smartphone Hybrid Sim Slot के साथ आते है ऐसे में आप इनमे एक साथ दो सिम और SDCard नहीं use कर सकते है और बहुत से फ़ोन में SD Card का Slot नहीं दिया होता है. ऐसे में अगर Phone Memory तो फुल हो जाये तो, आपके लिए बहुत Problem हो सकता है.
क्योकि Space full होने के बाद Phone Hang करने लगता है और Performance Slow हो जाता है. ऐसे में अगर आपके पास OTG Cable है और आपका फ़ोन OTG Supported है तो आप 16GB, 64GB या 128GB Pen Drive को Phone से connect कर सकते है और फोन का Storage Increase कर सकते है.
Advantages of Pen Drive:
ये पांच तो सबसे खाश features या tricks है इसके साथ अगर आपके पास pen drive हैं तो उनके और भी बहुत से फायदे होते है. मुझे सभी advantages के बारे में तो नहीं पता है लेकिन आपको इसके लिए बहुत जरुरी हैं और आप smart तरीके से इनका फायदा उठा सकते है.
अगर आप storage devices history के बारे में पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की पहले 1Kb की file को store करने के लिए कितने बड़े device का इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन Pen drive में आप हज़ारो GB data को बहुत आसानी के साथ update कर सकते है और आप कही भी किसी भी system में जाकर उस file को access कर सकते है.
पेन ड्राइव का सबसे बड़ा advantage है की यह एक छोटा portable और बहुत useful device है जिसमे आप बहुत सारे data को store कर सकते है.
दोस्तों यहाँ पर Top 5 Pen Drives Useful Tricks के बारे में बताया गया है जो आपके Pen Drive को Super Pen Drive बना देंगे और आप Pen Drive में Information Store करने के साथ-साथ उससे बहुत काम कर सकते है. अब तो Pen Drives Smartphone से Connect कर सकते है, मुझे सबसे आसान और सबसे Useful Tricks लगता है Pen drive के द्वारा किसी Locked Computer का password Reset करना, आपको कौन सा Tricks पसंद आया इसके बारे में Comment में जरुर लिखे.