YouTube Videos Par Views Kaise Badhaye?
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में YouTube Most Popular Income source है और इस Platform का Use करके YouTubers हर महीने Google Adsense, Paid promotion, Sponsorship से लाखो रुपये कमाते है. But YouTube से पैसा कमाने में एक Factor सबसे अहम् role निभाता है. वो है “Views” और हम यहाँ पर YouTube Views Bandhane Ke Top 5 Essential Tips के बारे में बात करने वाले है. तो अगर आप सर्च कर रहे हैं कि “YouTube Par Views Kaise Badhaye” तो आप बिलकुल सही जगह पर आएँ हैं.
YouTuber Videos Views directly प्रभाव डालता है YouTube channel earning और subscriber पर, अगर किसी Channel पर Daily अच्छे Views आ रहे है. तो उस Channel का Income और Subscriber दोनों increase होगा और साथ YouTube पर उसका Popularity भी बढेगा.
But हमारे साथ problem होता है की हम YouTube videos Views Badhane के लिए जिस Technique का Use होता है. हमें उसके बारे में जानकारी नहीं होता है. मैंने इसका Solution पाने के लिए अपने चैनल पर YouTube Views Bandhane Ke Top 5 Essential Tips का Use किया और उसका Result मुझे Postive मिला.
इस Graph में आप देख सकते है, मेरे personal Channel Satish Kushwaha पर, Views कैसे Increase हो रहे है. अगर आपको भी इसी तरह अपने Channel पर Views Badhane है, तो आप यहाँ पर गए सभी YouTube video optimization tips को Follow करे.
YouTube Views Bandhane Ke Top 5 Essential Tips:
YouTube Par Views Kaise Badhaye? इसके कुछ Basic terminology के बारे में हमने पहले भी बात किया है. यहाँ पर कुछ new और Advance features के बारे में बात करेंगे जो 2018 YouTube video views competition में हमें आगे ले जा सकते है और हमारे Channel को Popular बना सकते है. आप पढ़ रहे हैं “YouTube Par Views Kaise Badhaye”.
नोट * यहाँ हम जितने भी YouTube Videos Optimization tips के बार में बात करने वाले है ये सभी Long-time Youtubers के लिए, ऐसे में अगर आप Short-term process के लिए इस Tips का Use करते है. तो शायद आपको Efficient result ना मिल पाए.
Tips #1: Search & Videos Analysis On YouTube:
YouTube community से जुड़े ज्यादातर Youtubers का एक Common problem होता है की वह New Video बनाने के लिए Topic कहा से Select करे जिसमे हमें ज्यादा से ज्यादा Views मिल सके.
ऐसे Popular topic search करने के लिए, जिसे पर हमें ज्यादा Views मिल पाए. इसके लिए हमें “skyscraper technique ” यह एक Search Engine Optimization technique है जो की Bloggers में बहुत Famous है.
Skyscraper Technique के अनुसार, हमको जिस भी Keyword पर Content बनाना है. उसको Internet पर Search करे और उससे related सबसे Best Quality content को Select करे और उसको और ज्यादा बेहतर बनाकर Publish करे. इससे आप उस Popular content को पीछे छोड़ सकते है.
इसी Technique का Use हमें YouTube Videos बनाने के लिए करना होगा. हमें उस Topic पर Video बनाना होगा जो की YouTube पर पहले से है और उन पर अच्छे खाशे Views मिल चुके है.
हमें उन Videos को अच्छे से analysis करना होगा, उसके बाद उसी topic पर हमें और अच्छे तरीके से Video बनाना होगा. जैसे की…
अगर हमारा Cooking से related channel है और हमें Sweet corn पर Video बना है. तो हमें YouTube पर Search करना होगा “How to Make sweet corn”?
जो भी विडियो top पर मिले उसे देखे और उससे बेहतर तरीके से Video बनाकर Publish करे. इसके साथ Pros & Cons जैसे Extra feature add करे. ताकि Viewer को एक Valuable video मिल पाए.
Tips #2: Make Effective Thumbnail & Title:
किसी भी YouTube Video का दो Factor सबसे ज्यादा Viewer को attract करता है और इन्ही से YouTube videos पर सबसे Clicks मिलते है.
- Video Thumbnail
- Video Title
Video Thumbnail ऐसा होना चाहिए, जो Clear और effective हो और जिसमे कुछ Attractive Text के साथ Main Video Subject का एक झलक हो ताकि Viewer को केवल Thumbnail देखने से पता चल जाये की Video में किस Topic पर बात किया गया है.
Video Title ऐसा होना चाहिए जो attractive और Optimize हो यानि title में हमेशा एक Keyword का Use करना चाहिए और ऐसा लिखना चाहिए जिससे User समझ जाये की Video में किस Topic के बारे बात किया गया है.
Tips #3: Write Smart Description:
Video पर Views बढाने के लिए और Video Youtube के साथ Google Search Engine पर 1st Position पर लाने के लिए Description का बहुत Important Role होता है.
हमें YouTube Video Description लिखने के लिए 5000 Characters मिलते है. जिसमे से 157 Characters search Snippet के लिए Search Engines द्वारा Select किये जाते है.
नोट 2* 157 Search Snippet, को Search Engines user द्वारा Type किये गए Query के हिसाब से Select करते है. इनका कोई Fixed place नहीं होता है की यह 157 Characters 1st Line से होंगे या last Line से होंगे.
ऐसे में अगर हमें Video Publish करते समय Video topic से related Description भी लिखना चाहिए और उसमे ज्यादा से ज्यादा Keywords का Use करना चाहिए.
Tips #4: Use Card & End Screen:
YouTube Dashboard में कुछ ऐसे Features inbuilt मिलते है जो YouTube Views बढाने में हमारा बहुत help कर सकते है. इसमें से Card और End Screen सबसे Best features है.
इन दोनों features को अगर हम सही तरीके से Use करे तो हम YouTube views को बढ़ा सकते है. YouTube community के कुछ Tips है, जो हमें सही तरीके से End Screen और Card को use करने में मदद कर सकते है.
- हर के Video में Card और End Screen का जरुर use करे.
- जिस भी Videos ज्यादा Views आ रहे हो, उनपर End Screen और Card का जरुर use करे.
- Video Card Button के बारे में verbal Call-to-action तरीके से बताये जैसे की ..“hit the ‘i’ button” or “check out this playlist”
- Video में जिस से समय End Screen Add करना उस समय पर Editing के समय कुछ Attractive graphics और text का use करे. ताकि User का ध्यान खीच सके.
Tips #5: Upload Videos Regularly with Playlist:
बहुत से ऐसे YouTube अपने देखा होगा की उनपर Subscribers लाखो होते है, लेकिन YouTube Views के नाम पर उन्हें 100 या 200 Views मिलते है. ऐसा क्यों होता है?
इसका सबसे बड़ा Reason है regular Videos Upload ना करना और Videos को Proper arrange ना करना. अगर हम Regular basis पर Video नहीं बनाते है तो हमारा user engagement ख़राब होता जाता है और कुछ समय बाद ऐसा होता है की Users हमारे Channel को देखना बंद कर देते है.
ऐसे में हमारे YouTube Views बढाने के लिए और Channel Popularity को Maintain रखने के लिए बहुत जरुरी है. की Regular Video Upload करे और Video के Topic के हिसाब से Playlist बनाये.
दोस्तों, YouTube Views Bandhane Ke Top 5 Essential Tips Ya Fir “YouTube Par Views Kaise Badhaye” Me Btaye gaye tips ko जिन्हें Follow करके हम अपने Videos पर ज्यादा से ज्यादा Views पा सकते है और Channel को Popular बनान सकते है. जब कोई New YouTube Video बनाने के बारे में सोचे तो इन सभी Points को ध्यान रखे.