Xiaomi Redmi Note 5 Pro Honest Review in Hindi |Price, Review, Full Specifications:
नमस्कार दोस्तों, 14-02-2018 को Valentine Day के दिन Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro Smartphone Launch हुआ है. पिछले पोस्ट में मैंने Redmi Note 5 के बारे में बताया . आज हम “Redmi Note 5 Pro Full Specifications honest Review in Hindi” के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इसमें ऐसा कौन सा Latest Feature मिल रहा है और यह Redmi note 4 और Redmi Note 5 से कितना बेहतर है.
सबसे पहले आपको बता दें की Redmi Note 5 pro बड़ा ही interesting smartphone लांच हुआ है. क्योंकि सबसे पहले तो इसमें ड्यूल कैमरा, Latest प्रोसेसर और 20MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है. जो इस फ़ोन को बड़ा ही रोचक बना देता है.
इस बार पहली बार Redmi series केsmartphone में Dual camera देखने को मिला है. इसके साथ New Design और Upgraded Processor देखने को मिला है. Xiaomi Budget mobile Phones के लिए Apple iPhone के जितना premium है.
और जैसा की मैंने पहले भी बताया कि इसके हर phone के लिए Customers wait करते है. इस बार Xiaomi ने “Redmi note 5 pro design” को कुछ iPhone X जैसा करके प्रीमियम डिजाईन बनाया है. तो पहले देखते है Redmi note 5 Pro Specifications के बारे में उसके बाद देखेंगे इसके honest review के बारे में.
Redmi Note 5 Pro Full Specifications:
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा Xiaomi का Redmi Note 4 पिछले साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला smartphone बना था. और हर साल इसका रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है. और उस चीज़ को नजर में रखते हुए Xiaomi ने फिर से Redmi Note 5 Pro को डिजाईन किया है और इसके feature को भी बढाया है. आईये सबसे पहले नजर डालते हैं इसके डिस्प्ले पर.
Display: Redmi Note 5 Pro और Redmi Note 5 में जो डिस्प्ले मिल रहा है वो है 18:9 Aspect Ratio वाला Full HD+ डिस्प्ले यानि की (2160*1080 p). जो की इस फ़ोन को बनाता है खास..! जिसके वजह से इसमें बहुत ही कम बेज़ेल देखने मिलता है.
Processors: अब बात कर लेते हैं हार्डवेयर की तो Processor में मामले में Xiaomi हमेशा बेहतर रहा है और इस Phone में Qualcomm Snapdragon 600 Series Processor दिया है जो है Snapdragon 636, 1.8 Ghz एक दम लेटेस्ट processor है . तो परफॉरमेंस में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी. तो मल्टीटास्किंग, हैवी गेम्स के लिए यह फ़ोन बेहतर है.
OS: Redmi note 5 Pro में MIUI के latest UI – MiUi9 मिलेगा और साथ Android N 7.0.2 OS मिलेगा और Xiaomi ने कहा है की इसमें जल्दी Android o update मिलेगा. यह थोडा सा निराशाजनक बात हो सकती है.
Battery: इस बार Xiaomi ने Specification के साथ phone के battery में कोई CHANGE नही किया है, फिर भी इस बार 4000mAh का Non-removable High-capacity battery मिलेगा. जो कि आपको REDMI NOTE 5 में भी यही मिलता है. तो वैसे भी XIAOMI के फ़ोन बैटरी के मामले में हमेशा से अच्छे रहे हैं.
RAM & Storage: Phone २ तरह एक RAM और Storage variant के साथ लांच हुआ है. जिसमे सबसे Basic variant 4GB/64GB (13,999 Rs) , 6GB/64GB (16,999 Rs) variant के साथ लांच हुआ है. इसके साथ phone में hybrid SIM Slot का feature भी है. इसका use करके हम storage को 256GB तक बढ़ा सकते है.
दोस्तों 6GB की RAM उनको जरूरत पड़ेगी जो अपने फ़ोन में हैवी गेम्स खेलना पसंद करते हैं और बहुत सारे APPS का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन RAM बढ़ने के साथ साथ स्टोरेज भी बढ़ाना चाहिए था.
Sensors: अगर Smartphone Sensor की बात करे तो इसमें सभी Trending और Basic Sensors दिए गए है. जैसे की Fingerprint, Light, Compass etc. कुल मिला के इसमें 40 तरह के सेंसर दिए गये हैं.
Camera: आते हैं कैमरा पर जो इस फ़ोन को थोडा खास बनाता है. Redmi note 5 PRO में इस बार ड्यूल rear camera 12MP और जो फ्रंट फेसिंग कैमरा है वो है 20mp का और साथ में सेल्फी लाइट भी है .
अगर मेगा पिक्सेल की बात करे तो Redmi Note 4 में 13MP का कैमरा दिया गया था. लेकिन क्वालिटी में note 5 PRO में बेहतर है. रियर camera से आप बैकग्राउंड blur वाली फोटो ले सकते हैं जिसको पोर्ट्रेट मोड कहा जाता है.
इसमें आपको एक फीचर मिलता है SHORT VIDEO जिसके मदद से आप INSTAGRAM, FACEBOOK के लिए छोटे VIDEOS शूट कर सकते है.
इसमें पोर्ट्रेट मोड भी मिल जाता है. जैसा आप Mi A1 में लेते हैं.
तो दोस्तों अगर फाइनल रिव्यु दिया जाये इस Redmi Note 5 Pro को तो इसमें कुछ pros है और कुछ cons है. आईये देखते हैं .
Redmi Note 5 Pro : Pros & Cons
Pros: अगर बात किया जाये Redmi Note 5 के Pros की तो थोड़े ज्यादा अच्छी चीजे है जो इस फ़ोन को interesting बनाती हैं.
- Dual Camera
- 6GB RAM
- Latest Processor Snapdragon 636
- Display 18:9 , 5.99 inches
- Premium Build Quality
अब आते हैं Redmi Note 5 Pro CONS. के ऊपर , इस फ़ोन में कुछ कमियां भी हैं जो कुछ इस तरह से हैं.
Cons of Redmi Note 5 Pro:
- Andorid 7 (जो कि अभी पुराना हो चूका है )
- No Fast Charging
- Portarit Mode Average Performance ( Software में अपडेट के बाद improve हो सकता है )
तो दोस्तों , इस तरीके से हमने देखा की Redmi Note 5 Pro में कुछ अच्छी और कुछ कमी .. लेकिन अगर देखा जाये तो इस प्राइस रेंज में इतना ज्यादा RAM और Design किसी और फ़ोन का नहीं है. हालाँकि Mi A1 इससे बेहतर हो सकता हैं. क्योकि Mi A1 की प्राइस इससे कम है. फिर भी अगर आपको latest प्रोसेसर चाहिए जो अच्छा परफॉरमेंस देता है तो आप Redmi Note 5 Pro के लिए जा सकते हैं.
Redmi Note 5 Pro कहाँ से buy करे :
Xiaomi का जब भी कोई New Smartphone लांच होता है. तो वह उसके Official Website mi.comपर Flash Sale के द्वारा मिलता है. इसके साथ Xiaomi India का देश के सबसे बड़े E-commerce Website Flipkart के साथ Partnership है. इसलिए इसका Phone Exclusively Flipkart पर भी Flash Sale में मिलता है.
दोस्तों अगर आपको यह फ़ोन Online लेना है तो आप Flipkart से फ़्लैश सेल में ले सकते हैं. क्योकि xiaomi अपने हर एक फ़ोन को फ़्लैश सेल में ही सेल करता है जो की उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है.
उम्मीद है कि आप लोगो को Redmi Note 5 Pro का Hindi Review पसंद आया होगा. अगर आपके पास Redmi Note 5 या Note 5 Pro से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट में बता सकते हैं.