Everything About Stock Android in Hindi
जब Xiaomi Mi A1, Android One के साथ Launch हुआ है. तब से बहुत से लोग Internet पर Stock Android or Pure Android or Vanilla Android के बारे बहुत ज्यादा Search कर रहे है, की Stock Android kya hai(क्या है)? इसका काम क्या और इसका क्या Advantage & Disadvantage है. अगर आप इसके बारे में जानने के इच्छुक है, तो आप बिलकुल सही जगह है और आज मैं यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
What is Stock Android?
यह Android Operating System का Pure Version होता है, जिसे बिना किसी Modification के Google द्वारा Provide किया जाता है. सबसे पहले Stock Android को Nexus Devices में use किया जाता था, But इस समय Nexus, Google Pixel के साथ-साथ और भी बहुत Mobile Company अपने Phone में Stock Android rom का use करते है. इस समय Android Stock rom का Latest Version Oreo 8.0 है, जिसका update अभी 2017 में आया है.
Google सभी Mobile Company को Android OS, Pure Stock version में Provide करता है. फिर बाद में सभी कंपनिया अपने अलग पहचान के लिए आपका खुद का Custom ROMs बनाते है. जैसे की Xiaomi का MIUI ROMs, OnePlus का Oxygen ROMs etc.
Stock Android ROM Advantages:
Pure Stock Android Phones & ROMs के बहुत से Advantage है, जो की Phone को realiable, fast Processing बनाते है.
- यह दुसरे किसी ROMs or Skin की तुलना में बहुत Fast होता है.
- Fastest Update Services, मतलब Google Android द्वारा जो भी नए Android OS, Security Patch का Update Stock-android phone के लिए सबसे पहले आता है.
- Android stock Mobiles में Battery Life दुसरे किसी phone से ज्यादा होता है.
- Phone के सभी Functions दुसरे किसी Phone से Better तरीके से Perform करते है.
- सबसे तेज Bug Fix Android Stock rom में होता है.
Stock Android ROM Disadvantages:
इसमें बहुत से फायदों के साथ-साथ कुछ Disadvantage भी है, जिसके वजह से इस Android Users बहुत कम पसंद करते है.
- जिस भी Mobile में Stock-android UI(User Interface) मिलता है. वह देखने में ज्यादा Attractive नहीं लगता, जैसे की दुसरे किसी Custom ROMs में UI मिलता है.
- Stock rom में बहुत कम Customization Feature मिलता है. जैसे की Notification Panel Customization Features.
List of Stock Android Devices:
पहले तो इसको केवल Google Device में ही Use किया जाता था. But इस समय बहुत से Popular Phone Brand भी इसको Use करने लगे है.
- Google Pixel Device
- Google Nexus Devices
- Moto E4 Plus
- Moto C Plus
- Nokia 6
- Moto G5 Plus
- Moto Z2 Play
How to Download Stock Android?
Stock Android Image File केवल Google Nexus और Pixel Devices के लिए available है. अगर आपके पास इसमें से कोई Device है, तो आप Direct Google Developer Android Factory Image Download कर सकते है और Bootloader Unlock करके अपने Device में Computer की मदद से इसे install कर सकते है.
But अगर आप Google Devices के अलावा किसी और Company के Device use करते है. तो आप Direct Stock rom को Download करके install नहीं कर सकते है. Google द्वारा आपको Android Open Source Project Code मिल जायेगा, जिसे आप download करके अपने Phone के hardware के अनुसार Customize करके उसके लिए Compatible बना सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने अपने जानकारी के अनुसार विस्तार से बताया है की Stock Android kya hai(क्या है)? इसके Advantage & Disadvantage क्या है और Stock android rom download कैसे करना है. अगर आप चाहते है, की Google द्वारा कोई भी Android updates आपको सबसे पहले मिले, तो इसके लिए आप Stock android rom phones को ख़रीदे क्योकि इन सभी Phones में Android OS Updates, Security Patch Updates Direct google की तरफ से सबसे पहले मिलता है.