Computer, internet या फिर virtual reality(VR) हर काम में अमेरिका ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया हैं यह तक की दुनिया का सबसे मशहूर personal messaging application WhatsApp भी अमेरिका का है. लेकिन आज हम यहाँ पर एक Non -American technology के बारे में बात करने वाले है जिसकी popularity rocket की तेजी से पूरी दुनिया में फ़ैल रही है जिसका नाम है Telegram. यहाँ पर हम यही जानकारी हासिल करेंगे की Telegram क्या है? इसका use कैसे करना है? और WhatsApp vs Telegram में आपके लिए कौन सही रहेगा।
India में बहुत से social messaging app और चले गए जिसमे Line, weChat, Hike इत्यादि शामिल हैं. इसके साथ के और application लांच हुआ है मूषक – भारत का सोशल नेटवर्क यह app हिंदी में उपलब्ध हैं. लेकिन यह भी लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आया है और पिछले 4, 5 सालो में कोई भी app whatsApp को competition ही नहीं दे पाया – आज देश में जितने लोगो के पास smartphone हैं उसके phone WhatsApp app जरूर होगा चाहे और कोई app हो या ना हो, ख़ैर हम यहाँ पर WhatsApp features के बारे में नहीं एक नए social messaging application के बारे में बात करने वाले है. तो आईये जानते है.
Telegram क्या है (What is Telegram)? In Hindi
आसान भाषा में कहे तो यह एक messaging app है जो की तरह एक platform के available हैं Android, iOS, Windows, iPad, Web और Linux, Telegram app से आप Text, Image, video, document, Zip, mp3 send और receive कर सकते है.
अगर technical तरीके से बात करे तो Telegram एक high secure, fast, simple और free cloud based instant-messaging, voice calling application हैं. Telegram founder एक Russian हैं जिनका नाम Pavel Durov और telegram company registered हैं London, United Kingdom में और इसलिए इसे UK messaging app कहा जाता है.
Telegram कितना पुराना हैं?
Telegram software को company के founder Pavel Durov और उनके भाई Nikolai Durov ने मिलकर बनाया था और इसे 2013 में Android platform के लिए सबसे पहले पब्लिक में लांच किया है और फिर कुछ बाद stable version के साथ iOS के लिए भी launch किया गया.
Pavel Durov Telegram के साथ-साथ Rassia के एक famous social network website और Application VK के भी founder हैं और यह site दुनिया की 16वी सबसे पोपुलर साईट है. VK को Pavel ने 2006 ले लांच किया था और उसके सात साल बाद यानि 2013 में telegram को लांच किया गया.
Telegram software का इतिहास बहुत पुराना नहीं है लेकिन इसकी popularity और services बहुत बेहतर इसलिए यह बहुत कम समय में 2018 में इस messaging app के पास 200 million से भी ज्यादा monthly user थे और यह पिछले 5 सालो में पूरी दुनिया में famous हो गया है और India के इसकी popularity बहुत तेजी से बढ़ रही है.
यह इतना पोपुलर क्यों हो रहा है? और लोग Telegram mobile app या computer service को use करना क्यों पसंद करते हैं?
Telegram के जरुरी Features:
Telegram को web, mobile और desktop तीनो तरह के devices के लिए बनाया गया है और इसके लिए बहुत से important features जैसे की security, chat, support इत्यादि पर बहुत ध्यान दिया जाता है.
- Security features – यह एक high secure application है अगर इसी बाकि के सभी apps से compare किया जाए तो इसमें आपको एक extra security layer देखने को मिलेगा जो की इसे दूसरो से ज्यादा secure बनता है. इसके साथ Calls के लिए end-to-end encrypted security system का इस्तेमाल किया जाता है.
- Telegram Group & Channel – कोई भी Telegram user 200,000 people के साथ group बना सकता है और Channel create करके unlimited लोगो को message broadcast कर सकता है.
- Device – ज्यादातर messaging apps और iOS को ही support करते है लेकिन Telegram Android, iOS के साथ Windows phone और desktop app के माध्यम से Windows, OSX और Linux में भी use किया जा सकता है.
- GDPR – यह application user का उतना ही data लेता है जितना की app को सही तरीके से चलने में काम आये cloud chat, contacts इत्यादि.
Telegram App Install कैसे करे?
चुकी यह बहुत से platform के लिए available है इसलिए आपको अपने device के plaform के हिसाब से download और install करना होगा. जैसे की
Android Device – Android के लिए इसका application play store पर मिल जायेगा जो की बिलकुल free है lifetime के लिए.
iPhone Device – iOS devices के लिए आपको यह iTunes से मिल जायेगा.
Desktop – Telegram website से Mac, Windows और Linux platform के लिए इसका desktop version app download किया जा सकता है.
WhatsApp Vs Telegram Comparision In Hindi:
दोनों messaging application है और इनके basic functionality के जैसी है. message, calls, group, broadcast इत्यादि लेकिन दोनों features और specification में बहुत अंतर है हम इन्ही differences के बारे में जानेंगे.
Cloud-based messenger:
Telegram के cloud-based messenger है इसका मतलब आप किसी भी device से अपने telegram account को access कर सकते है और जरुरत पड़ने पर अपने data को cloud पर जब तक चाहे store कर सकते है.
WhastApp कोई भी data खुद store नहीं करता है यह अलग-अलग तरह के platform का cloud feature use करके users को data backup feature देता है. जैसे की Android user Google drive पर WhatsApp data backup कर सकते है और iOS users iCloud पर.
Group & Channel:
Telegram app में किसी के group के साथ user add करने की limit हैं 200000 यानि अगर आप कोई group बनाते है तो उससे आप 2 लाख लोगो को जोड़ सकते है. Broadcast message send करने के लिए Telegram पर channel बनाना होता है और इस channel से एक साथ unlimited लोगो को message broadcast किया जा सकता है.
WhatsApp application में किसी एक Group के साथ maximum 256 लोग जोड़ सकते है यही इसका limit है इससे ज्यादा लोगो के लिए दूसरा group बनाना होगा. Broadcast message send करने का limit भी 256 है जो की Telegram से बहुत कम हैं .
दोस्तों, Telegram क्या है? और उसके best features कौन-कौन से है? इसके बारे में आपको पता ही चल गया होगा. WhatsApp से comparison करने से आपको ये पता चल गया है की Telegram features, WhatsApp से कही ज्यादा अच्छे है लेकिन मैं आपको बता दू जिस समय Telegram भी WhatsApp जितना popular हो जायेगा उसको भी बहुत से बदलाव करने पड़ेंगे. लेकिन कुछ भी वो सब बाद की बात हैं अभी के लिए Telegram best हैं और आप इसका use करे और हमें comment में बताये.