आज के समय में हर एक कंपनी दूसरी कंपनी से आगे निकलना चाहती है जिसके लिए वह कई प्रकार के ऑफर निकालती है ताकि कंपनियों से जुड़े यूजर को आकर्षित किया जा सके। अभी हाल ही में रिलायंस जिओ के द्वारा यह बताया गया था कि प्रत्येक व्यक्ति को ₹50 में 1Gb डाटा मिलेगा। इस खबर के निकलने पर अन्य कंपनी से जुड़ी कुछ जानकारी भी सामने आई है जो कि आपके लिए जरूरी है।
BSNL Sim का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए जानकारी यह है कि BSNL 1 Re. मैं व्यक्तियों को 1GB डाटा देगा। अगर आप भी ₹1 में 1GB डाटा चाहते हैं। तो इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई है BSNL का यह प्लान Fake है या Real इस जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंतिम शब्द तक जरूर पढ़िए।
किसे मिलेगा 1 रूपये में 1 GB Data
सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर में यह प्लान है किसके लिए यानी कि किन यूजर को यह प्लान मिलेगा तो दोस्तों BSNL जो कि यह प्लान लॉन्च करने वाला है यह प्लान किसी भी GSM User के लिए नहीं है और ना ही यह प्लान किसी Cellular Data से मिलने वाला हैं। यह प्लान तो केवल और केवल Broadband User के लिए ही हैं। तो जैसा कि दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि आखिर में किसे मिलेगा 1 रुपये में 1GB डाटा अगर आप भी Broadband User है तो ऐसे में आपको भविष्य में 1 रूपये में 1 GB Data मिल सकता है।
BSNL 1 Rupye Me 1 GB Data Plan
जिस प्रकार हर एक कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार के प्लान निकालती है ताकि ग्राहक उस प्लान से जुड़कर प्लान का फ़ायदा ले सकें ठीक उसी प्रकार
BSNL कंपनी के द्वारा एक नया प्लान निकालने की सूचना जारी की है इस प्लान में कंपनी ₹250 में 300GB Data देगी जिसका उपयोग Plan से जुड़ने वाला व्यक्ति कर सकेगा।
इस प्लान को केवल और केवल नए यूजर के लिए रखा जाएगा अगर आप BSNL का Broadband लेंगे तो आपको इस प्लान का फायदा मिलेगा।
Reliance Jio Vs BSNL
आपको ₹249 वाले प्लान के द्वारा 1GB डाटा 2Mbps की स्पीड के साथ मिलेगा और वहीं दूसरी ओर 299GB डाटा आपको 1Mbps की स्पीड के साथ मिलेगा इसका मतलब यह नहीं है कि आप यह सोचने लगे कि आपको 1 रुपए का रिचार्ज कराने से 1GB data मिल जाएगा।
अगर आप कोई नए यूजर हैं और यदि आप ₹249 का रिचार्ज कराते हैं तब आपको 300 जीबी डाटा मिलता है अब अगर हम 1GB डाटा का प्राइस निकालें तो 1GB डाटा का प्राइस ₹1 से भी कम है।
BSNL के प्लान को आप किसी भी तरह से Reliance Jio से Compare नहीं कर सकते हैं क्योंकि Reliance Jio एक Cellular based प्लान है। यानी कि यह प्लान फोन और वाईफाई दोनों के लिए होता है जिस के अकॉर्डिंग आपके GSM Mobile में ₹50 का 1GB 4G डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड लगभग 10Mbps से 40Mbps रहेंगी।
तो इस तरीके से Reliance Jio और BSNL के डाटा प्लान को Compare नहीं कर सकते हैं BSNL सिर्फ Broadband Users वो भी न्यू यूज़र के लिए हैं, तो इस प्रकार फिलहाल तो Reliance Jio Top पर है और BSNL के बारे में लगभग सभी को पता है की इनकी कैसी सर्विस होती है।
BSNL का 1Rs वाला प्लान केवल Broadband के लिए हैं जबकि Reliance Jio का प्लान GSM Cellular के लिए हैं। तो अब आप जान चुके हैं कि इन दोनों में कितना अंतर है।
निष्कर्ष
रिलायंस जिओ का डाटा प्लान अभी तक सबसे सस्ता सेल्यूलर डाटा प्लान है। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी और आज इस लेख के माध्यम से आपने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा दोस्तों यदि आपको इस लेख को लेकर हमें किसी प्रकार का सुझाव देना है तो इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में हमें सुझाव दे सकते हैं।