What is Web Hosting in Hindi?
अगर आप Blogging करना चाहते है. तो आपको Domain Name, Website Hosting इन सभी Services के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए. मैं भी जब नया Blogger बना था तो मेरे को Web Hosting के बारे में जानकारी नहीं था तो मैंने बहुत से Pro Blogger और YouTube Videos से इसके बारे में जानकरी लिया, और ख़ुद से बहुत से Web Hosting Reviews पढ़े और जानकारी हासिल किया.
Web Hosting क्या है ? What is Web Hosting in Hindi?
Web Hosting एक ऐसी Service है, जो सभी Data को Online Store & Manage करता है. इसके द्वारा जहा Data Store किया जाता है, उसे Web Servers (Data Storage) कहते है. Servers कुछ और नहीं बस एक Computer (High Configuration Computer) होता है. जो 24*7 हमेशा ON रहता है|
जब भी Visitor Internet पर कुछ Search करता है, तो उसे Internet पर जितने भी Search Engine के द्वारा Result दिखाए जाते है. वो सभी किसी ना किसी Server से जुड़े होते है|
For Example: अगर अपने Internet पर Search किया “Web Hosting in discount“ तो आपको जितने भी Result Show करेंगे, वो किसी ना किसी Server से जुड़े होंगे और गूगल ऐसे लाखो Server से Web Hosting latest discount offer का रिजल्ट देखने लगेगा|
बड़े-बड़े Organizations के पास उनका खुद का Web Server होता है, जहा पर वह अपने Website को Host करते है. लेकिन जो Blogger है या Small Organizations है. वह अपना खुद का Web Server तो तो नहीं बना सकते है. क्योकि Web Server Setup & Maintenance का बहुत खर्च आता है|
तो ऐसे में कुछ Hosting Providers है, जो Payment लेकर Bloggers के लिए Hosting Service प्रदान करते है| जैसे की.
- Bluehost
- Godaddy
- Hostgator
- Bigrock
Web Hosting Kaam Kaise Karta Hai?
इसके द्वारा आप Internet पर अपने Blog/Website के लिए Web Server (web Storage) बना सकते है. जहा पर आपके Website/Blog का सारा Data Save होगा और जब भी कोई आपके Blog/Website पर जायेगा. तो Hosting Server उस Visitor को आपके Blog/Website का Data या पोस्ट Show करेगा|
Web Hosting को 2 तरह से काम में लिया जा सकता है और इसके Services को अच्छे से Use जा सकता है.
- अपना खुद का Web Hosting Server बनाकर अपने Website/blog को host करे – अपना खुद का Web Hosting Server बनाने के लिए बहुत ज्यादे खर्च आ जाता है. इस लिए इस तरह के Service को केवल बड़े Organization जैसे की Google, Facebook, Flipkart, Twitter ही Use करते है. बहुत कम ही ऐसे Small Organization जो अपना खुद का Web Hosting Server का उसे कर सकते है.
- दुसरे Web Hosting Server में अपने Website/Blog को Host करे – जैसा की मैंने पहले बताया Online ऐसे बहुत से Service Providers है, जो Hosting Service Provide करते है. सभी Blogger और Small Organization इन सभी Services का use करते है|
Web Hosting Type(Hindi)
यह बहुत से तरह के होते है जैसे Cloud hosting, VPS Hosting. लेकिन Specially Web Hosting 2 भागो में Divide किया गया है. जोकि इस प्रकार है.
#1- Web Hosting Free Service Providers:
- Blogger.com
- Wix.com
- Weebly.com
- Byehost.com
- Webnode
Free के लिए सबसे Best Blogger.com है, क्योकि यहाँ पर Subdomain & Custom Domain दोनों के लिए Fee Unlimited Storage & Domain Hosting मिलता है| अगर Blogger का Use करते है.
#2-Paid Web Hosting Service Providers:
- Bluehost
- Godaddy
- Hostgator
- Bigrock
यह सभी Paid Hosting Services है, अगर आप इनमे से किसी Hosting Service का Use करते है. तो इसके लिए आपको पैसे देंगे पड़ेगे| अगर आप ने अपने Blog/Website को WordPress पर बनाया होगा, तो आप इन चारो में से किसी ना किसी Hosting का Use कर रहे होंगे|
Web Hosting Ke Kya Fayade Hai (वेब होस्टिंग के क्या फायदे है)?
- अगर आप किसी अच्छे Hosting का use करते है, तो आपको मिलेगा Unlimited Bandwidth, Unlimited Storage, Unlimited Domains & Unlimited Domain.
- अगर आप अपने Blog/Website के लिए अच्छा Web Hosting का Use करते है, तो आपको बहुत से ऐसे Feature मिलते है. जो आपको और आपके Blog को प्रोफेशनल बनाते है| (प्रोफेशनल Mail- admin@techyukti.com).
- Web Hosting service में बहुत से Security Features मिलते है, जो आपके Blog/Website Content, Admin Account को Secure रखते है| जैसे की HTTPS & SSL Certificate. यह Alexa Rank & Page Rank Improve करने में हेल्प करते है|
- एक अच्छे Hosting से आपको आपको बहुत अच्छा Up Speed मिलेगा. जिससे आपका Blog/Website fast Loading होगा.
- इसमें आप अपने Blog/Website के सभी Data का Online Backup बना सकते है.
नोट: यह सभी फायदे आपको केवल Paid में मिलेंगे.
Web Hosting Pros & Cons (Hindi)
Paid Web Hosting Use करने का सबसे बड़ा नुकसान है, की यह बहुत Costly होते है. और इसमें पैसे के हिसाब से feature मिलते है. (For Example; अगर आप किसी भी Hosting Service का Basic Plan use करते है. तो आपको HTTPS Security नहीं मिलेगा.)
Web Hosting Service में Resource Limitation Problem आता है, जिसके वजह से आपके Blog का Traffic कम हो जाता है. For Example- अपने बहुत बार ऐसा देखा होगा, की जब किसी Blog/website को ओपन करते है. तो लिख कर आता है “Error 508 Limited Resource”. यह Problem 2 कारण से आता है,
- अपने ऐसा Plan Select किया है, जो आपके Blog के traffic के लिए सही नहीं है. जैसे की अगर आप Bluehost का Basic Plan Use करते है| तो आपके Blog पर real Time केवल 40 लोग ही एक साथ आ सकते है. अगर उससे ज्यादे हुए तो आपका Blog Down हो जायेगा|
- कभी-कभी ऐसा होता की Server Down हो जाता है, जिसके वजह से Problem आता है|
Read: नए ब्लॉगर के लिए Best & Cheap Hosting with 20k/Daily Traffic
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की Web Hosting (Hindi) और इसका use किस लिए होता है. इस पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी Beginner Blogger को ये बताना चाहता हूँ, की आप पहले Free Blogging tool का use करे, यानि Blogger.com.उसके बाद जब आपको ऐसा लगे की अब आप प्रोफेशनल Blogger हो गए हो. तब आप कोई Web Hosting का Use करे और अपने Blog को WordPress पर Migrate करे. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपको समझ में आ गया हो की Web Hosting kya hai ?. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल है| तो आप हमें comment करना ना भूले.