Passive Income Ideas To Help You Make Money – दोस्तों आज हम आपके लिए 5 Passive Income Ideas लेकर आये हैं. जिनके बारे में शायद ही आपने पहले सुना होगा. इसके साथ ही आप इन्हें ऑनलाइन कैसे सीख सकते हैं, कैसे इनकी मदद से आप $1000 तक आसानी earn कर सकते हैं. आपने सुना ही होगा की हमारी जॉब या इनकम सोर्स के अलावा हमारा अपनी Passive इनकम Source होने बहुत जरुरी हैं. जिनके जरिये हम एक्स्ट्रा पैसे कमा सके.
आपने बहुत passive income आइडियाज के बारे में जानते होंगे, पर आज हम आपके लिए आज कुछ नए आइडियाज लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे $1000 इंडिया में कमा सकते हैं. ये सभी के लिए useful हैं फिर आप 20 year के हैं या एक Student हैं.
Teens, College Student, Artists या किसी भी तरह की जॉब करते हैं या आपके कोई Business हैं. आप सभी के लिए एक एक्स्ट्रा Income Source या Side Hustle होना बेहद जरुरी होता हैं. जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं रोजाना इनपर काम किये बिना और सबसे अच्छी बात आप इन्हें अपनी पढाई, जॉब के साथ साथ के कर सकते हैं.
Passive Income में आपको रोजाना काम नही करना पड़ता हैं जैसा की एक्टिव इनकम में होता हैं. आप एक बार काम करके छोड़ दो वहा से आपको income होती रहेगी. आप इसे अपनी आसपास की लाइफ में देखे तो जब एक घर रेंट पर दिया जाता हैं. आपकी मेहनत केवल एक बार लगी, घर बनाने में पर अब उसे कोई रेंट पर लेगा तो आपको हर महीने बिना मेहनत किये पैसे आते रहेंगे.
उसी प्रकार आप ऑनलाइन भी एक एक बार मेहनत करके $1000 तक इंडिया में earn कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं उन 5 आईडिया और आप मदद के लिए इन्हें ऑनलाइन कैसे सीख सकते हैं इस बारे में भी हम डिटेल में बात करने वाले हैं तो इसे पूरा पढ़े.
1. Public Domain Books / Writing a Book
अगर आप books पढ़ते हैं या लिखना पसंद करते हैं या आपको books के बारे में थोडा बहुत ही पता हैं तो आपने Think and Grow Rich के बारे में जानते तो होंगे ही यह एक बहुत कमाल की book हैं. जिसे पढ़कर बहुत सारे कॉन्सेप्ट निकले हैं जैसे की अवचेतन मन (subconscious mind), मानसिक- दर्शन (visualization), विश्वास की शक्ति(power of belief) इत्यादि. अब आप सोच रहे होगे इसके बारे में क्यों बात हो रही हैं क्यों की यह book और भी बहुत सारी books हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है
Best Seller Books हैं जो public domain पर हैं मतलब की आप इन book में कुछ change करके या आप कोई topic इसमें add करना चाहते हैं तो आप add करके इन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते है और आप पैसे earn कर सकते हैं, यह बिलकुल लीगल होता हैं. इन बुक्स के author तो होते हैं पर ये public domain पर होती हैं. ताकि आप इनमे बदलाव या कॉन्सेप्ट इसमें आसानी से add कर पाए. फिर आप इन्हें ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं जब भी कोई उसे खरीदेगा या डाउनलोड करेगा तो आपको earning होगी.
Think and Grow Rich की ही बात की जाए तो आप Amazon पर इसकी रेटिंग और सेल देख सकते हैं. आपको अंदाजा लग जायेगा की आप इसके कॉन्सेप्ट में बदलाव से आप per सेल का कितना कमा सकते हैं.
केवल यही book नही आप FreeBook.com की website देख सकते हैं. जहा आपको public domain book का option मिल जायेगा जहा से आप check कर सकते हैं की कौन कौन सी book पब्लिक डोमेन पर हैं. कुछ पॉपुलर बुक्स की बात की जाए तो मुंशी प्रेमचन्द की कहानियाँ, Money Getting, Public Speaking for Success इत्यादि बहुत सारी हिंदी और इंग्लिश बुक्स हैं जिनका use आप कर सकते हैं.
कैसे कमाए पैसे Public Domain Books से?
आप Free books Website से पब्लिक डोमेन बुक्स को डाउनलोड करके इन बुक्स में कुछ change करके या अपना कॉन्सेप्ट ऐड करके इन्हें Amazon Kindle डायरेक्ट पब्लिशिंग पर बुक को पब्लिश कर सकते हैं.
यहाँ आप 3 तरह से बुक्स में change कर सकते हैं Translated, Annotated, Illustrated जिससे आप लाइफ टाइम तक हर एक download के पैसे कमा सकते है. आप आपनी price के अनुसार 30% से 70% तक हर एक डाउनलोड पर earn कर सकते है.
कैसे करे पब्लिक डोमेन बुक्स राइटिंग?
आप बुक्स को PDF File में डाउनलोड करके उसे Word File में convert कर सकते हैं, ताकि आप आसानी से उसमें चेंज कर पाए. आपको बुक्स का कवर के साथ उसके content में एडिशनल कंटेंट ऐड करना होगा जैसे की साहित्यिक समालोचना (Literary Critiques) को अच्छे से समझा सकते हैं.
विस्तृत आत्मकथाएँ, ऐतिहासिक संदर्भ, अध्ययन मार्गदर्शिका (Study Guides) में बदलवा या कुछ कॉन्सेप्ट add करके उन्हें फिर से PDF में convert करके Amazon Kindle पर पब्लिश कर सकते हैं.
पर ऐसा कोई भी आसानी से कर सकता हैं इस लिए आपको कुछ अलग करना होगा. या आप अपनी खुद की एक EBook बना सकते हैं किसी कॉन्सेप्ट पर जिसके बारे आप बहुत details में जानकारी रखते हैं या आप कुछ सीख कर भी उसे EBook में convert करके Amazon Kindle के अलावा Payship, Google Play Store के Play Book पर पब्लिश कर सकते हैं.
अगर आप 2 या 3 quality EBook लिख लेते हो और आपको पास अच्छा खासा experience हो जाता है. तो आप Fiverr पर E Book Writing की Service भी दे सकते हैं और $1000 से ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
2. Content Creation on Social Media
Content Creation में आपके पास इतने सारे option आ सकते सकते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नही सकते हैं. इसमें पूरा ऑनलाइन वर्ल्ड आपके सामने जिनसे आप अपना Brand, Company, Fans, Money, Name एसी कोई चीज़ नही हैं.
जिन्हें आप ऑनलाइन content creation से पा नही सकते हो, अब जरुरत होती हैं एवरग्रीन कंटेंट बनाने की जिसमे बस एक बारे आपको अच्छे से मेहनत करनी होती हैं और वो आपको हमेशा Passive Income, साइड हसल उत्पन्न करके देता रहेगा.
कही बारे ये आपको आपकी main income से ज्यादा पैसे बना कर देता हैं. इसके लिए आप best पैसिव इनकम के लिए इन ऑनलाइन platform पर के काम करके $1000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
Valuable content
बहुत सारे Source हैं जिनसे Google Ads, Sponsor, Affiliate Marketing जिनके जरिये आप अगर आप एक Student, College Student, Teens, किसी भी तरह की जॉब करने वाले या फिर 20 year के हैं या 50 year के कोई matter नही करता हैं. आप ऑनलाइन अपनी passive income कमा सकते हैं. आपको शुरुआत में 6 month से लेकर 1 या 2 year तक अपनी dedication इसमें देनी होगी.
ताकि आप एक successful passive income बना पाओं. आपको एक अच्छी पैसिव इनकम के लिए आपको इन skill पर काम करना होगा जिसमे Video Editing, Public Speaking, Copywriting, Presentation Skill, Basic Digital Marketing, Basic Graphic Design की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए या आप इसमे एक्सपर्ट भी बन सकते हैं. और यदि आप यह सब नही करना चाहते तो जो skill आपको आती हैं उनके video बना कर YouTube पर post कर सकते हैं.
3. Create a Course
आप सभी किसी ना किसी skill या टेलेंट में माहिर होते ही हैं अगर नही भी हैं. तो आप उसे सिख सकते हैं और दुसरो के लिए एक Paid Course बना उसे Udemy, Thinkific, Skill Share, जैसी और भी platform पर अपना Tutor Account बना कर अपने course को पब्लिश कर सकते हैं.
आपको course बनाने में केवल एक बार मेहनत करनी पड़ेगी आपको चीजों की details में जाना पड़ेगा तभी जाकर आपका course दुसरो के लिए valuable होगा लोग इसे खरीदना पसंद करेंगे. ताकि जब भी कोई इसे खरीदेगा आपकी earning होती रहेगी.
आप चाहे तो हिंदी या English किसी में भी अपना course बना कर उसे Udemy पर पब्लिश कर सकते हैं. इससे आपको 50% से 70% तक की earning बिना किसी के मेहनत के हो जाएगी और अगर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं.
तो आप अपना course खुद प्रमोट कर सकते हैं. और यदि आप अपने कोर्स को Skill Share पर post करते हैं तो आपको watch time के अनुसार पैसे मिलते हैं जो $1000 earn आसानी से कमा कर सकते है. जब तक सिखने वाले रहेंगे तब तक आपको passive income होती रहेगी.
4. Investing in Stock
Investing in Stock एक बहुत ही बढ़िया और आसान तरीका हैं Passive Income, Side Hustle का जिससे आप $ 1000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते बिना किसी मेहनत के लिए लेकिन इसके लिए आपको Stock Market की समझ होना बेहद आवश्यक हैं नही तो आप अपने सारे पैसे गवा भी सकते हैं. आप Stock Market के जरिये एक करोड़ पति भी बस सकते हैं.
बस जरुरत हैं समझ की, इसके लिए आप ऑनलाइन stock market के बारे अच्छे से जानकारी ले सकते हैं और अपना future बना सकते हैं. अगर आप एक Professional Passive Income Source की तलाश में हैं तो ये सबसे best हैं आप स्टॉक मार्केट में type of investing कर सकते हैं जैसे की,
- Large Cap Mutual Fund
- Debt Mutual Funds
- International Mutual Funds
- blue chip stock
- US Stock
- Multi Cap Mutual Funds
- SIP
इत्यादि आप किसी में भी अपनी समझ और नॉलेज बढाकर अपनी पैसिव इनकम बना सकते हैं. आपने कही सारे लोगो के बारे में सुना होगा जो Stock Market के जरिये Millionaire और Billionaire बने हैं अगर आप इतना ज्यादा नही करना चाहते हैं तो आप एक अच्छी खासी इनकम तो कर ही सकते हैं stock market से.
5. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing हमेशा से एक पॉपुलर way रहा हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का और passive income बनाने का आपको इसके लिए भी केवल एक ही बार मेहनत करनी पड़ेगी फिर आपको income आती रहेगी. इसमें भी बहुत सारे टाइप्स होते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन किसी भी platform पर सीख सकते हैं या आप कोई कोर्स भी ले सकते हैं.
जिसके जरिये आप अपना एक ब्लॉग बनाकर वहा से लोगों के लिए affiliate link provide करवा सकते हैं और हर एक प्रोडक्स पर अपना कमीशन earn कर सकते हैं यहाँ आपको earning प्रोडक्स की कीमत के अनुसार होगी अगर वह ज्यादा मंहगा हैं.
तो आपको भी ज्यादा पैसा मिलेगा इसके इसके लिए आप Amazon Associates, Click Bank, Walmart, Ebay इत्यादी बहुत सारे platform affiliate marketing के लिए, आपको केवल अपने ब्लॉग पर प्रोडक्स की जानकरी और link provide करवाना हैं और आपके पास एक बढ़िया passive income या side hustle होगा $ 1000 से भी ज्यादा कमाने का.
Conclusion
उम्मीद हैं आपको हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने आपको 5 Best Passive Income Ideas to Earn $1000 के बारे में जानकरी देने की कोशिश की हैं अगर आपके इस post को लेकर कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें comment में बता सकते हैं. इन तरीको का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग महीने के हज़ारो रुपये कमाते है और Satish K Videos चैनल पर आपको ऐसे बहुत सारे लोगो का इंटरव्यू मिल जायेगा और इसके अगर इसमें से पैसे कमाने वाले तरीके में से आपको कोई आईडिया नहीं मिल रहा है. तो हमने और 50 पैसे कमाने के तरीके बताये है आप उन्हें चेक करे.
Amazing info thanks for sharing this valuable information.